छात्राओं की सुरक्षा के लिए सिखाए सुरक्षित रहने के तरीके
मूंदी:- कन्याओ के बढ़ते साथ आपराधिक मामलों से बचने के लिए कन्या शाला मूंदी मे आपराधिक मामलों से बचने के लिए उनसे सचते रहने के उपाय डॉ राकेश कुमार देशला व विपिन गुप्ता ने छात्रो को बताया कि सोशल मीडिया का उपयोग सावधानी से करे शाला आने जाने के मार्ग में किसी भी प्रकार की हो रही परेशानी के बारे शाला परिसर व अपने माता पिता को बताए अनजान लोगों से संपर्क नही बढ़ाने की नसीहत दी साथ ही टेक्नोलॉजी को ग्रहण करने तथा उसका सही उपयोग करने के जानकारी दी तथा उनके साथ हो रही किसी भी प्रकार के जबरदस्ती के बारे में उनकी शिक्षकों व प्राचार्य को जानकारी दे जिससे उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके और उन्हें यह भी बताया कि यदि उनके साथ किसी भी प्रकार की गलत घटना या किसी अन्य के साथ गलत घटना होते देख तो उसकी सूचना तुरंत शाला परिसर को या अपने परिजनों को दे जिससे हो रही घटना पर रोक लगया जा सके कार्यक्रम में उपस्थित शाला प्राचार्य काजले व शिक्षकगण व सभी छात्र मौजूद रहे ।
Comments
Post a Comment