छात्र एकता परिषद की टोंकखुर्द कार्यकारिणी का गठन
देवास। छात्र एकता परिषद के जिला संयोजक अभिषक गोस्वामी ने नगर अध्यक्ष सुदर्शन दुबे की सहमति से टोंकखुर्द में कार्यकारिणी का गठन किया जिसमें यश जोशी नगर अध्यक्ष, संतोष माली नगर उपाध्यक्ष, विष्णु धाकड नगर उपाध्यक्ष, संजु गुर्जर तथा विशाल धाकड़ नगर मंत्री, शुभम धाकड़ नगर सहमंत्री, अंकित पांचाल नगर सचिव, शुभम शर्मा नगर सहसचिव, विजय पाल मालवीय नगर मीडिया प्रभारी, अर्पित गालोदिया नगर सहमीडिया प्रभारी नियुक्त किए गए । इसी प्रकार कॉलेज की कार्यकारिणी में कमलेश सोनी कालेज प्रमुख , होकमसिंह गुर्जर कालेज उपाध्यक्ष, निलेश कुमार मालवीय कालेज सचिव , लखन पंवार कालेज सहसचिव, दिलीप गुर्जर कालेज कोषाध्यक्ष, अर्जुन कुलथिया कालेज मीडिया प्रभारी नियुक्त किए गए। इस अवसर पर आकाश, विकल्प, शुभम, रोहित आदि उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment