बिजली कनेक्शन काटे जाने से किसानो का धरना प्रदर्शन
धरना प्रदर्शन में पहुँचे उत्तमपाल सिंह और विजय बहादुर सिंह
केंनुद:- रविवार को पुनासा उदवहन सिचाई योजना के केंनुद तालाब से जुड़े 100 किसानों का बिजली कनेक्शन काटे जाने के कारण किसान नाराज हुए।नाराज किसानों ने सोमवार को धरना प्रदर्शन केंनुद तालाब पर किया। आक्रोशित किसानों ने कहा बिना सूचना के हमारे कनेक्शन काट दिए गए है जिससे हमारे खेतो की फसलो में सिचाई नही होगी तो फसलो को नुकसान होगा। धरना प्रदर्शन पर नेता उत्तमपाल सिंह व पूर्व विधायक के पुत्र विजय बहादुर सिंह पहुँचे उत्तमपाल सिंह ने किसानों की रबी फसल खराब होने से बिजली विभाग के एनवीडीए व बिजली कंपनी के अफसरों से बात की ओर किसानों के बिजली कनेक्शन फिर जोडने की कार्यवाही की बिजली विभाग के द्वारा बिजली कनेक्शन फिर जोड़े गए। जिससे किसान खुश हुए। इस अवसर पर ग्रामीण जन मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment