बीएनपी द्वारा दिव्यांगजनों को नि:शुल्क सहायक उपकरण उपलब्ध कराने हेतु परीक्षण शिविर 30 को 


देवास। बैंक नोट प्रेस द्वारा कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व (सीएसआर) के अंतर्गत देवास जिले के दिव्यांगजनो के लिए नि:शुल्क सहायक उपकरण वितरण कार्यक्रम का आयोजन  किया जा रहा है। बीएनपी के सीएसआर कार्यक्रम प्रभारी संजय भावसार ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम, कानपुर की उज्जैन स्थित उत्पादन इकाई और जिला प्रशासन के सहयोग से यह कार्यक्रम हो रहा है। श्री भावसार ने बताया कि बीएनपी के मुख्य महाप्रबंधक राजेश बंसल के निर्देशों के अनुरूप दिनांक 30 नवंबर को देवास के शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय परिसर में कार्यक्रम के पहले चरण में दिव्यांगजनों के लिए परीक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उनकी दिव्यांगता के परीक्षण पश्चात उनके अनुकूल सहायक उपकरणों को चिन्हित कर दिसंबर माह में इन उपकरणों का  वितरण किया जाएगा। देवास के समस्त दिव्यांगजन से अपील की है कि समस्त दस्तावेजों के साथ शिविर में उपस्थित होकर अवसर का लाभ उठाएं।


Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में