बाउन्ड्रीवाल के निर्माण में उपयोग हो रही घटिया सामग्री, रहवासी कर रहे शिकायत
देवास । वार्ड क्रं 23 में दो गार्डन पर बाउंड्रीवाल का निर्माण चल रहा है। उक्त निर्माण नगर निगम के द्वारा करवाया जा रहा है। रहवासियों का कहना है कि कालानी बाग में निर्माण हो रही बाउंड्रीवाल में पुरानी ईंटों तथा कॉलम में पुराने सड़े तथा जंग लगे सरियों के द्वारा निर्माण करवाया जा रहा है। वहीं दूसरी बाउंड्रीवाल महावीर नगर में बनाई जा रही है।
इस संबंध में जब पार्षद प्रतिनिधि राजीव खंडेलवाल से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि कालानी बाग स्थित दुर्गा माता के मंदीर का कार्य जनसहयोग से किया जा रहा है तथा महावीर नगर का कार्य मोहिनी कंस्ट्रक्सन के द्वारा किया जा रहा है। कालानी बाग में दुर्गा मंदीर में लोगों के द्वारा पैसा अथवा सामान देने की बात पार्षद प्रतिनिधि कहते रहे लेकिन यंहा प्रश्न है कि आखिर जनसहयोग से प्राप्त पैसों से खराब ईंट और जंग लगे सरिये क्यों खरीदे जा रहे हैं जबकि उक्त भूमि पर निर्माण की अनुमति नगर निगम की होना चाहिये । साथ ही ख़राब गुणवत्ता की शिकायत करने वालो से कहा जा रहा है की यदि आपने शिकायत की तो निर्माण कार्य तुरंत रोक दिया जायेगा।
इस मामलें वार्ड के ही उमेश चौधरी ने सोशल नेटवर्किंग साइट पर ईंटों की गुणवत्ता के संबंध में एक विडियो भी डाला था।
इस मामले में जब संबंधित इंजिनियर जितेन्द्र सिसोदिया को फोन लगाया तो उन्होंने फोन नही उठाया वहीं नगर निगम आयुक्त ने संबंधित इंजिनियर से मामला समझने के बाद कुद कहने को कहा है।
निगम चुनाव नजदीक है और कांग्रेस के नेता कई बार निगम के पार्षद और पार्षद प्रतिनिधियों पर खुद का ठेका चलाने के आरोप भी लगा चुके हैं। बहरहाल मामला यदि गुणवत्ताविहीन कार्य का था तो पार्षद को स्वयं आपत्ति दर्ज कराना चाहिये। उनके आपत्ति नही लेने का कारण आखिर क्या है? यह अभी भी प्रश्न का विषय है।
Comments
Post a Comment