बालश्रम के सम्बंध में जागरूक किया
हरसूद:- देखा जाता है होटलो पर कम उम्र के बच्चे कार्य कर रहे होते है थोड़ी सी पैसो की लालच में बच्चे अपने खेलने कूदने की उम्र में काम करने लग जाते है बाल श्रम को देखते हुए हरसूद ब्लॉक की छनेरा में बालश्रम उन्मूलन की कार्यवाही की गई। इस कार्यवाही में श्रम विभाग से श्रम निरीक्षक अमित कुमार डोडवे, खुशबू मण्डलोई तथा महिला बाल विकास हरसूद से पर्यवेक्षक रमा डोगरे ने कार्यवाही के दौरान नगर के प्रमुख सस्थानों व होटलों पर बच्चों से काम नही कराने की समझाइश दी। और कुछ सस्थानों पर जैसे साई स्वीट , सोनी चाट भंडार, संत सिंगाजी होटल पर बाल श्रमिक प्रतिबंधित स्टीकर चस्पा किए गए। साथ ही नियोजनो को बालश्रम अधिनियम 1986 का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए कार्यवाही के दौरन कोई बच्चे कार्य पर नही पाया गया।
Comments
Post a Comment