अखिल भारतीय किसान संघर्षसमन्वय समिति के अधिवेशन मे निमाड़ से भी सम्मिलित हुआ प्रतिनिधिमंडल
किसानों के हित के लिए अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के द्वारा राष्ट्रीय सम्मेलन
आयोजित दिल्ली में
खंडवा :- देशभर के 272 किसान संगठनो के संयुक्त संगठन अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति का 2 दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन कॉन्स्टिट्यूशनल क्लब नई दिल्ली में दिनांक 28 एवं 29 नवंबर को आयोजित किया गया, जिसमे देश भर से आये विभिन्न किसान संगठनों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया । इसी कार्यक्रम मे खंडवा से भी राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन मध्य प्रदेश के महासचिव महिपाल सिँह राठौड़, निमाड़ मालवा प्रान्त प्रभारी सर्वोदय पाटीदार एवं झिरन्या मंडल संयोजक शिवपाल सिँह चौहान ने भाग लिया, एवं निमाड़ क्षेत्र के सिंचाई से वँचित गाँवों मे नहर की लड़ाई मे सबके सहयोग की अपील की ! इस अधिवेशन के मुख्य वक्ता के तौर पर समिति के राष्ट्रीय संयोजक सरदार वी एम सिंह जी ने स्वागत भाषण के तौर पर सभी का अभिवादन कर अपनी बात रखी। साथ ही अतुल अंजान जी, मेधा पाटकर जी, योगेन्द्र यादव जी, सुनीलम जी समेत सभी राष्ट्रीय कोर कमेटी के सदस्य मौजूद रहे। भारी संख्या में देश भर से आये किसानों ने अपनी बात रखी कल शेष किसान संगठन प्रतिनिधि अपनी बात रखेंगे जिसके उपरांत समिति के आगामी कार्ययोजना एवं रणनीति की घोषणा होगी। राष्ट्रीय किसान मज़दूर संगठन मध्यप्रदेश की और से प्रदेश अध्यक्ष राहुल राज ने भी कार्यक्रम मे हिस्सा लिया
Comments
Post a Comment