अज्ञात वाहन से बाईक सवार घायल


टोककला।  गुरूवार को सुबह 10 बजे एबी रोड़ पर पिपल्या सड़क के पास अज्ञात वाहन ने बाईक सवार  को टक्कर मार दी। जिससे बाईक सवार घायल हो गया। प्राप्त जानकारी अनुसार कमल सिंह पिता गंगाराम निवासी कृष्ण देहरिया जिला आगर बाईक से बालगढ़, देवास जा रहे थे।तभी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे बाईक सवार घायल हो गये। सूचना पर सौ डायल ने घायल को जिला अस्पताल पहुचाया।


Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

शासकीय भूमि पर किया जा रहा पक्का निर्माण...!

सब जेल सैलाना में L E D =T V के माध्यम से हुआ संत रामपाल महाराज का सत्संग