आर्गन डोनेशन,स्वास्थ्य व दोडने के प्रति जागरूकता के लिए आयरन मेन प्रवीण सपकाल व आयरन लेडी नित्यासिंह देवास मे दौड़े
माँ चामुण्डा एवं माँ तुलजा भवानी का लिया आशीर्वाद
देवास। आयरन मेन के नाम से चर्चित मेराथन रनर प्रवीण सपकाल व आयरन लेडीरनर नित्या सिंह इंदौर से भोपाल तक दोडेंगे । देवास मे 27 नवंम्बर को कुशाभाउ ठाकरे स्टेडियम दोड़ प्रारंभ की व साथ देवास से संजय जाटव,रमाकान्त पटेल व किशोर सोलंकी की टीम साथ मे दौड़ी । प्रवीण सकपाल व आयरन लेडी रनर नित्या सिंह ने टेकरी पर जाकर माँ चामुण्डा एवं माँ तुलजा भवानी का आशीर्वाद प्राप्त किया। उनका उद्देश्य आर्गन डोनेशन के प्रति जागरुकता बढाना है व दौडऩे के प्रति लोगो को जागरूक करने व भोपाल मे 1 दिसंबर को होने वाली रन भोपाल रन से लोगो को जोडना भी है। इसकी शुरुआत 27 नवंबर को देवास के कुशाभाउ ठाकरे स्टेडियम से दोड शुरू हुई रास्ते मे देवास शहर मे कई जगह स्वास्थ्य,आर्गन डोनेशन व दोडने के प्रति लोगो को जागरूक किया । वे देवास, सोनकच्छ,आष्टा व सिहोर होते हुए 30 नवंबर को भोपाल पहुंचेंगे। नित्यासिंह ने बताया की वे बंगलोर मे हुई 24 घंटे दोड़ में भी शामिल हुई है व प्रवीण सपकाल ने बताया कि रोज 40 - 50 कि.मी. तक दौडेगे। इस दौरान 5 दिन मे वो 200 कि.मी. का सफर पूरा कर लेंगे। उन्होने बताया कि भले ही वो इससे पहले मुम्बई मैराथन, लद्दाख मैराथन मे दोड चुके है लेकिन इंदौर से भोपाल का सफर उनके लिए पहली बार होगा।
Comments
Post a Comment