आज हम एक हुए हैं कल सफल भी होंगे ,अखिल भारतीय बलाई महासंघ तथा अजाक्स के साथ मिलकर हाटपीपल्या का पहला प्रतिभा सम्मान समारोह  सिद्धि विनायक गार्डन में आयोजित किया गया।


 

हाटपीपल्या/ समाज शैक्षणिक, आर्थिक, सामाजिक रूप से आगे बढ़े इन्ही शुभकामनाओ के साथ हाटपीपल्या में दलित समाज का पहला प्रतिभा सम्मान समारोह अखिल भारतीय बलाई महासंघ तथा अजाक्स के साथ मिलकर हाटपीपल्या का पहला प्रतिभा सम्मान समारोह  सिद्धि विनायक गार्डन में आयोजित किया गया।

कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्वलित कर बाबा साहब अम्बेडकर के चित्र पर माल्यापर्ण के साथ की। कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय बलाई महासंघ आचार्य श्री मनोज जी परमार के आतिथ्य और श्री मनीष सौलंकी देवास की अध्यक्षता में हुआ।अजाक्स जिलाध्यक्ष कैलाश सिंह मालवीय डीपीसी महोदय राजीव सूर्यवंशी जी,बी आर सी महोदय अर्जुनसिंह मालवीय, सज्जनसिंह मालवीय, चिंटू मालवीय, कमलेश परमार,विजेंद्र खरसोदिया, लीलाधर रलोती,आदि उपस्थित रहे ।

आचार्य श्री मनोज परमार जी ने वर्तमान परिस्थितियों में दलितो के साथ हो रहे अन्याय, अत्याचार, के विरुद्ध आवाज उठाने का कहा। श्री मनीष सोलनकी ने छात्रों को सफलता का मंत्र समझाते हुए प्रेरक कहानी के माध्यम से संदेश दिया। विजेंद्र खरसोदिया जी ने जीवन मे खेलों का महत्व बताते हुए हर कदम पर मदद का भरोसा दिलाया।कार्यक्रम में प्रतिभावान छात्र छात्राओं, डॉक्टर, टीचर और वकील सभी का सम्मान किया गया। युवाओं का उत्साह अतिथियों के लिये चरम पर था।ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से ही बिखरे दलितों को एक किया जा सकता है।दलित समाज का पहला संयुक्त कार्यक्रम था।कार्यक्रम में पधारें सभी अतिथियों को मोमेन्टो प्रदान किये गए तथा सभी प्रतिभावान छात्र छात्राओं को प्रमाण पत्र तथा शील्ड देकर सम्मानित किया गया।

हीरालाल चक्रवती शिक्षक द्वारा समाज की वेबसाइट बलाई महासंघ भी समाज को समर्पित की गई। राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज परमार को आधुनिक अंबेडकर और मनीष सौलंकी देवास को युवा समाजसेवी की उपाधि से सम्मानित किया गया ।सभी अतिथियों को स्मृति चिंह प्रदान किये तथा कार्यक्रम में 300 से अधिक लोगो को उत्कृष्ट सेवा के लिये सम्मानित किया गया। मंच संचालन में संतोष मालवीय, गोविंद सोनेर की विशेष भूमिका रही। कमल सिंह बागड़िया, एडवोकेट मोहन पांचाल लीलाधर रलोती आदि ने अपने विचार रखे।कार्यक्रम के सूत्रधार ब्लॉक अध्यक्ष अशोक पांचाल, मनोज मालवीय, गोविंद सोनेर,संतोष मालवीय,जीवन सिटोला, गब्बर सिंह चौहान, राधेश्याम परमार, जितेन्द्र पाँचोरिया,त्रिलोक परमार,डॉ सत्येंद्र गुणावद,सुभाष चौहान,कुंवर जी बागड़िया, मोहन पांचाल एडवोकेट,कमलसिंह बागड़िया, पीरूलाल सिसोदिया,आदि उपस्थित रहे।कमलेश परमार बागली को अखिल भारतीय बलाई महासंघ जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया कार्यक्रम का संचालन राजेश चक्रवर्ती ने किया और आभार प्रदर्शन परमान्द पिपलोदिया ने किया।


Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में