आबू धाबी में लहराया तिरंगा, वल्र्ड जुजित्सु चैंपियनशिप अबू धाबी में भारतीय टीम को मिला रजत पदक

देवास की अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी रोहिणी कलम ने बनाया विश्व स्तर पर नोवा स्थान



देवास। अबू धाबी में आयोजित जुजित्सु वल्र्ड चैंपियनशिप जिसके अंतर्गत 50 देशों के लगभग 1500 खिलाडिय़ों ने अलग-अलग वजन समूह एवं इवेंट में भाग लेकर अपने अपने देश का प्रतिनिधित्व किया वही भारतीय जुजित्सु टीम की 8 सदस्य दल ने भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए एक रजत पदक प्राप्त किया।  भारतीय टीम कोच एवं मध्य प्रदेश जुजित्सु संघ के अध्यक्ष विजेंद्र खरसोदिया ने बताया कि भारतीय जुजित्सु टीम ने वल्र्ड जुजित्सु चैंपियनशिप में अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 9 4 केजी किलोग्राम में जय भगवान बघेल द्वारा रजत पदक प्राप्त किया गया, वही देवास के अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी रोहिणी कलम ने टॉप टेन में अपना स्थान बना कर प्रदेश का नाम गौरवान्वित किया। कपिल खरे,आकांक्षा पांडे, प्रतिभा सिंह ,तोषराम कनोजे,  विनोद कुमार, रिकी रावत ने भी अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया । इन खिलाडिय़ों की उपलब्धि पर जुजित्सु एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष सेंसाई सुरेश गोपी, महासचिव सेंसाई विनय जोशी, मध्य प्रदेश की मुख्य संरक्षक गायत्री राजे पवार विधायक, सुभाष शर्मा महापौर , प्रेम परमार, रजनी साहू ,अशोक सेन, अबरार अहमद शेख ,अभय श्रीवास, सहज सरकार, विनोद सोलंकी, रश्मि कलम, लक्ष्मी चौहान ,मोनालिसा यादव ,रेणुका कलम ,ऋ षभ त्रिवेदी, अनिकेत चौधरी ,सुयश खरे, मनोज मालवीय जीवन सिंह राजपूत ने प्रशिक्षकों एवं समस्त खिलाडिय़ों को शुभकामनाएं दी । 


Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में