30 नवम्बर तक प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों की समस्याओं हल नहीं हुआ तो लौटाएंगे आवंटन पत्र सुनवाई नहीं होने पर करेंगे भूख हड़ताल
देवास। शहर ब्लाक कांगे्रस कमेटी के ब्लाक अध्यक्ष दीपेश कानूनगो ने चाणक्यपुरी स्थित प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों की समस्याओं के लिए निगम आयुक्त को ज्ञापन दिया था। दीपेश कानूनगो ने 27 नवम्बर को पुन: चाणक्यपुरी स्थित आवास योजना के हितग्राहियों से मुलाकात की लेकिन उन लोगों की मूलभूत पीने का पानी, सड़क, साफ सफाई आदि में कोई सुधार नहीं किया गया है। कानूनगो ने बताया कि 30 नवम्बर शनिवार तक अगर इन लोगों की समस्याओं का समाधान नहीं किया जाता है इन सभी लोगों के द्वारा आवंटन पत्र वापस किए जाएंगे तथा नगर निगम से जमा राशि वापस की जाने की मांग की जाएगी। क्योंकि नगर निगम प्रशासन ने मकानों का आवंटन तो कर दिया है लेकिन वहा पर मूलभूत समस्याओं का अभाव है ऐसे में यहां रहना नर्क में रहने के बराबर है। कानूनगो ने बताया कि अगर इसके बाद भी सुनवाई नहीं होती है तो मेरे एवं रहवासियों द्वारा भूख हड़ताल की जाएगी। इस अवसर पर अखिलेश मल्होत्रा, विश्राम मीणा, रवि बालोदिया,सुमित गुप्ता, अब्बू भाई एवं बड़ी संख्या में रहवासी उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment