Posts

Showing posts from November, 2019

आबू धाबी में लहराया तिरंगा, वल्र्ड जुजित्सु चैंपियनशिप अबू धाबी में भारतीय टीम को मिला रजत पदक

Image
देवास की अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी रोहिणी कलम ने बनाया विश्व स्तर पर नोवा स्थान देवास। अबू धाबी में आयोजित जुजित्सु वल्र्ड चैंपियनशिप जिसके अंतर्गत 50 देशों के लगभग 1500 खिलाडिय़ों ने अलग-अलग वजन समूह एवं इवेंट में भाग लेकर अपने अपने देश का प्रतिनिधित्व किया वही भारतीय जुजित्सु टीम की 8 सदस्य दल ने भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए एक रजत पदक प्राप्त किया।  भारतीय टीम कोच एवं मध्य प्रदेश जुजित्सु संघ के अध्यक्ष विजेंद्र खरसोदिया ने बताया कि भारतीय जुजित्सु टीम ने वल्र्ड जुजित्सु चैंपियनशिप में अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 9 4 केजी किलोग्राम में जय भगवान बघेल द्वारा रजत पदक प्राप्त किया गया, वही देवास के अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी रोहिणी कलम ने टॉप टेन में अपना स्थान बना कर प्रदेश का नाम गौरवान्वित किया। कपिल खरे,आकांक्षा पांडे, प्रतिभा सिंह ,तोषराम कनोजे,  विनोद कुमार, रिकी रावत ने भी अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया । इन खिलाडिय़ों की उपलब्धि पर जुजित्सु एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष सेंसाई सुरेश गोपी, महासचिव सेंसाई विनय जोशी, मध्य प्रदेश की मुख्य संरक्षक गाय...

बैंक आफ इंडिया टोककला में ग्राहक की राशि जमा नहीं, ग्राहक परेशान

रोहित सोलंकी टोककला। बैंक आफ इंडिया शाखा टोककला में ग्राहक द्वारा केश राशि जमा करने के बाद भी ग्राहक के खाते में राशि जमा नहीं हुई। टोककला के रवि दुबे  ने बताया कि उसका खाता खाता बैंक आफ इंडिया टोककला में  खाता 891377710000152 संचालित है। प्रत्येक माह इस खाते में मासिक किश्त दो हजार मेरे द्वारा जमा की जाती हैं। पिछले माह तीस अक्टूबर को मेरे द्वारा दो हजार रूपये केश बैंक शाखा में जाकर जमा किये। उसके बाद फिर 29 नंवबर को दो हजार की मासि किश्त जमा कि ग ई जब खाते में पासबुक में इंट्री कराई तो तीस सितंबर तक की इन्टरी पाई गई। इसके बाद मेरे द्वारा उक्त खाते का स्टेटमेंट निकाला गया तो उसमें भी तीस सिंतबर तक की इन्ट्री ही पाई गई। मेरे द्वारा दो माह कि किश्त की राशि जमा नहीं की गई। जब मेरे द्वारा केश राशि जमा की गई तो फिर खाते में जमा क्यों नहीं हुई। जबकि केश राशि तो जमा करने के बाद ही खाते में जमा हो जाती है। इसके पहले भी माह अप्रैल, म ई, जुन माह की प्रत्येक माह जमा की तो भी मेरे खाते में उक्त राशि जमा नहीं हुई थी जब उक्त राशि को लेकर जब बैंक प्रबंधक से बात की गई तो फिर एक साथ तीनो मा...

जिला चिकित्सालय सीहोर मे देवास  भोपाल  कोरीडोर  प्राइवेट लिमिटेड द्वारा रक्तदान कार्यक्रम

Image
रक्तदान है महादान, आओ करें रक्तदान जिला चिकित्सालय सीहोर मे देवास  भोपाल  कोरीडोर  प्राइवेट लिमिटेड द्वारा रक्तदान कार्यक्रम श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समीर यादव व परियोजना संचालक आशिष थिटे एवं महाप्रबन्धक किरण बाबू के मार्गदर्शन मे आयोजित किया गया | रक्तदान कार्यक्रम मे उपस्थित एन. सी. सी. छात्र छात्राओं एवं कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुवे दैनिक भास्कर के बलजीत जी व देवास  भोपाल  कोरीडोर  प्राइवेट लिमिटेड के सी. एस. आर. मैनेजर उमा शंकर पांडेय ने बताया की रक्तदान जीवनदान है। हमारे द्वारा किया गया रक्तदान कई जिंदगियों को बचाता है। इस बात का अहसास हमें तब होता है जब हमारा कोई अपना खून के लिए जिंदगी और मौत के बीच जूझता है। उस वक्त हम नींद से जागते हैं और उसे बचाने के लिए खून के इंतजाम की जद्दोजहद करते हैं। अनायास दुर्घटना या बीमारी का शिकार हममें से कोई भी हो सकता है। आज हम सभी शिक्षि‍त व सभ्य समाज के नागरिक है, जो केवल अपनी नहीं बल्कि दूसरों की भलाई के लिए भी सोचते हैं तो क्यों नहीं हम रक्तदान के पुनीत कार्य में अपना सहयोग प्रदान करें और लोगों को जीवनद...

वनकर्मी चौहान को भावभीनी  श्रद्धांजलि

Image
देवास। वन विभाग में कार्यरत नवलसिंह चौहान वनरक्षक का ह्रदयघात से आकस्मिक निधन होने पर उनके निज निवास ग्राम बड़ा मानकरी जिला खरगोन जाकर देवास के वनकर्मियों  कैलाश सिंह मालवीय, हेमराज गोखले,दिलीप सिंह बारिया,रमेश चंद्र कुमावत,शिव प्रताप सिंह, सुरेश भारती, दिनेश मोदी,महेंद्र सिंह तोमर, दिनेश चौधरी, सतीश चौधरी, इंद्रजीत सिंह सोलंकी,कमल परमार,पुण्डरीक तिवारी,राजेन्द्र वर्मा,राजेश चौहान, चरण योगी,विजय चौरे जिलाध्यक्ष वन कर्मचारी संघ बड़वानी,अनिता मालवीय,स्मिता गोखले आदि ने श्रद्धांजलि दी ।

दिव्यांगिता दिवस के उपलक्ष्य में ब्लॉक स्तरीय खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताए आयोजित

Image
देवास। विश्व दिव्यांगिता दिवस के उपलक्ष्य में 29 नवम्बर 2019 को विकासखंड स्तरीय खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन जनपद शिक्षा केन्द्र देवास की और से किया गया। शासकीय माध्यमिक विद्यालय में आयोजित प्रतियोगिताओ का शुभारंभ मुख्य अतिथि विकासखंड स्त्रोत समन्वयक दिनेश चौधरी एवं माध्यमिक विद्यालय 3 के प्रधानाध्यपक  सुरेश ठाकुर द्वारा मॉ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण, दीप प्रज्जवलन कर किया गया। विकासखंड की विभिन्न शालाओं से कक्षा 1 से 12 तक अध्ययनरत विभिन्न प्रकार के दिव्यांग विद्यार्थियों ने प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया। जिसमे देवास ब्लाक के लगभग 78 दिव्यांग बच्चो ने भाग लिया। प्रायमरी एवं मिडिल स्तर की प्रतियोगिताएॅ अलग अलग कराई गई। सर्वप्रथम दौड़ प्रतियोगिता का प्रारंभ श्रवण बाधित बालको की दौड़ से हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि ने झण्डा दिखाकर प्रतियोगिता की शुरूआत की। तत्पश्चात सभी दिव्यांग बालक-बालिकाओ हेतु पृथक-पृथक दौड़, गोला फेक, गायन, वादन, चित्रकला एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता सम्पन्न हुई। भिन्न-भिन्न दिव्यांग बच्चो ने दिव्यांगता के अनुसार प्रतियोगिताओ में भाग लिया। जिसमें बच...

-मंडी में सफाई के नाम पर लोगों से दादागिरी पूर्वक हो रही अवैध वसूली

Image
कृषि उपज मंडी में व्याप्त समस्याओ से मंडी सचिव को अवगत कराया देवास। युवा किसान संगठन का प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को देवास कृषि उपज मंडी सचिव ओपी शर्मा से मिला और उनको मंडी में व्याप्त समस्याओं से अवगत कराया। संगठन ने श्री शर्मा को बताया कि सब्जी मंडी में कचरे की भयावह स्थिति है। सफाई का स्तर देखकर लगता है कि बरसों से सफाई नहीं हुई है। मंडी में सफाई के नाम पर लोगों से दादागिरी पूर्वक अवैध वसूली की जा रही है, जिसकी कोई रसीद भी नहीं दी जाती है। मंडी प्रांगण में जो शौचालय हैं उनमें ताले लगे हुए हैं। लोग खुले में शौच करने के लिए मजबूर है। युवा किसान संगठन ने सचिव से उपरोक्त सभी समस्याओ पर तुरंत प्रभाव से कार्यवाही करने के लिए कहा अन्यथा युवा किसान संगठन द्वारा आंदोलन किया जाएगा। जिसकी समस्त जवाबदेही मंडी सचिव व जिला प्रशासन की होगी। इस अवसर पर प्रतिनिधिमंडल में युवा किसान संगठन से रविंद्र चौधरी, पंकज, पार्षद आनंद चौधरी, राधेश्याम वैष्णव, घनश्याम चौधरी, राहुल चौधरी सहित अन्य किसान उपस्थित थे।

अखिल भारतीय किसान संघर्षसमन्वय समिति  के अधिवेशन मे निमाड़ से भी सम्मिलित हुआ प्रतिनिधिमंडल    

Image
किसानों के हित के लिए अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के द्वारा राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित दिल्ली में  खंडवा :- देशभर  के 272 किसान  संगठनो के संयुक्त संगठन अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति का  2 दिवसीय  राष्ट्रीय अधिवेशन कॉन्स्टिट्यूशनल क्लब नई दिल्ली में दिनांक 28 एवं 29 नवंबर को आयोजित किया गया, जिसमे  देश भर से आये विभिन्न किसान संगठनों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया । इसी कार्यक्रम मे खंडवा से भी  राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन मध्य प्रदेश के महासचिव महिपाल सिँह राठौड़,  निमाड़ मालवा  प्रान्त प्रभारी सर्वोदय पाटीदार एवं झिरन्या मंडल संयोजक शिवपाल सिँह चौहान ने भाग लिया, एवं निमाड़ क्षेत्र के सिंचाई से वँचित गाँवों मे नहर की लड़ाई मे सबके सहयोग की अपील की ! इस अधिवेशन के मुख्य वक्ता के तौर पर समिति के राष्ट्रीय संयोजक सरदार वी एम सिंह जी ने स्वागत भाषण के तौर पर सभी का अभिवादन कर अपनी बात रखी। साथ ही अतुल अंजान जी, मेधा पाटकर जी, योगेन्द्र यादव जी, सुनीलम जी समेत सभी राष्ट्रीय कोर कमेटी के सदस्य मौजूद रहे। भारी संख्या में देश भर से आये...

एनसीसी दिवस पर रक्तदान व रक्त परीक्षण शिविर आयोजित, विद्यार्थियो ने लिया भाग

Image
देवास। युवाओ में रक्तदान करने की भावना बड़े, क्योकि रक्त का कोई भी पर्याय नहीं होता है। रक्त की पूर्ति सिर्फ रक्त कर सकता है। एनसीसी दिवस के उपलक्ष में मित्राय सोशल वेलफेयर सोसाइटी द्वारा स्थानीय शासकीय कृष्णाजीराव पवार महाविद्यालय व नवीन विज्ञान महाविद्यालय में रक्तदान व रक्त परीक्षण का शिविर आयोजित किया गया। संस्था सदस्य भीमसिंह ठाकुर ने बताया की शिविर में महाविद्यालय विद्यार्थी, विशेष रुप से छात्राओं और एनसीसी कैडेट्स ने रक्तदान किया। साथ ही संकल्प लिया कि जाति, धर्म, समाज से ऊपर उठकर कभी भी किसी को रक्त की जरूरत पढऩे पर हम निस्वार्थ भाव से रक्तदान करेंगे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व जनभागीदारी अध्यक्ष मनीष पारीक, राष्ट्रीय सचिव यूथ कांग्रेस मनीष चौधरी, प्राचार्य एस.एल. वरे, प्रोफेसर एस.एस राणा, प्रो.आर.के. मराठा, एमजी हॉस्पिटल डॉक्टर्स व सहयोगी उपस्थित थे। संचालन प्रो. संजय घाडग़े ने किया व आभार प्रो. संजय बारोनिया माना। 

कैलादेवी मंदिर के 25 वें स्थापना दिवस पर धार्मिक अनुष्ठान के साथ होगी भव्य भजन संध्या

देवास। आस्था का प्रमुख केन्द्र माँ केलादेवी मंदिर के स्थापना दिवस के 25 वें वर्ष पर 1 जनवरी को धार्मिक अनुष्ठान के साथ ख्यात भजन गायक द्वारका मंत्री की भजन संध्या का आयोजन होगा। कैलादेवी ट्रस्ट के संस्थापक समाज सेवी मन्नुुुलाल गर्ग ने बताया कि माँ कैलादेवी का यह सिद्ध पीठ विगत 25 वर्षो से भक्तों की आस्था का केन्द्र होकर अनेक धार्मिक आयोजनों के माध्यम से देश के भक्तों के बीच पहचान बना चुका है। स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने पर मंदिर परिसर में स्थापित वीर सिद्ध हनुमान मंदिर में 30 दिसम्बर  एवं 1 जनवरी को अखण्ड रामायण, सुंदर काण्ड, महिला मण्डली के भजन के साथ रविवार रात्रि 8 बजे देश के प्रसिद्ध भजन गायक द्वारका मंत्री की भजन संध्या का आयोजन होगा। साथ ही जिले में पहली बार राम नाम यज्ञ का आयोजन होने जा रहा है। जिसमें 2 करोड 51 लाख से अधिक एकत्रित राम नाम मंत्र की भक्तों द्वारा पूजन अभिषेक महान संतों के सानिध्य में तथा विशिष्टजनों की उपस्थिति में कियाय जाएगा। मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष बृजमोहन अग्रवाल, संस्थापक मन्नुलाल गर्ग, समिति संयोजक रायसिंह सेंधव, डॉ. डी.पी. श्रीवास्तव, योगेश बंसल, हरी...

देवास में खेलों का अच्छा माहौल - शीतला पटले

Image
देवास। देवास में खेलों का अच्छा माहौल है और यहाँ का खेल विभाग खेलों के विकास हेतु सतत प्रयास करता रहा हैै। खिलाडियों को शासन द्वारा दी जा रही सुविधाओं का पूर्ण लाभ लेकर जिले का नाम प्रदेश और देश में गौरवांवित करें। उक्त बातें खेल और युवा कल्याण विभाग देवास द्वारा आयोजित गुरूनानक देवजी प्रांतीय ओलंपिक जिला स्तरीय प्रतियोगिता केे समापन अवसर पर श्रीमंत तुकोजीराव पवार स्टेडियम में जिला पंचायत देवास की मुख्य कार्यपालन अधिकारी शीतला पटले ने खिलाडियों को पुरस्कार वितरित करते हुए कही। विशेष अतिथि खेल गुरू राधेश्याम सोलंकी थे। प्रतियोगिता में प्रथम दिवस के मुख्य अतिथि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जगदीश डाबर, कोषालय अधिकारी नेहा कलचुरी, खाद्य आपूर्ति अधिकारी अर्चना ओकेकर(विक्रम अवार्डी), योजना अधिकारी, ममता जूनवाल आयुष अधिकारी थे। अतिथियो का स्वागत रूचि शर्मा, धर्मेन्द्रसिंह ठाकुर, जया बघेल, युनुस खान, रेणुसिंह ने किया। इस अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय महिला कुश्ती खिलाडी पूजा जाट के कोच योगेश जाणी तथा प्रतियोगिता की श्रेष्ठ खिलाडी सलोनी जाट का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में संदीप जाधव, रीमा बछानिया, निधि र...

श्री 1008 श्रीश्री रामदयालजी महाराज पधरावणी (शोभायात्रा) आज निकलेगी

Image
पांच दिवसीय सत्संग महोत्सव के साथ होंगे कई धार्मिक आयोजन देवास। रामद्वारा में महाप्रभु स्वामी रामचरण प्राकट्य त्रिशताब्दी 2020 के अंतर्गत जगद्गुरू अंतर्राष्ट्रीय श्री रामस्नेही सम्प्रदाय शाहपुरा पीठाधीश्वर स्वामीजी श्री 1008 श्रीश्री रामदयाल जी महाराज के भव्य सत्संग का आयोजन आज 30 नवंबर से प्रारंभ होगा जो कि 5 दिसंबर तक चलेगा। रामद्वारा सत्संग समिति प्रभारी लोकेश विजयवर्गीय ने बताया कि परमपूज्य आचार्य श्रीजी की पावन पधरावणी 30 नवंबर को प्रात: 9 बजे श्री खेड़ापति हनुमान मंदिर से प्रारंभ होगी जो शहर के प्रमुख मार्गो से होते हुए रामद्वारा पहुंचेगी। पधरावणी में छत्र चंवर घोड़े, बैण्ड-बाजे, भजन मण्डली एवं पूर्ण शाही लवाजमो आदि सम्मिलित रहेगे। पधरावणी में महाराज श्री पूरे मार्ग में पैदल चलकर भक्तो को आशीर्वाद देंगे। छह दिवसीय भव्य सत्संग में निम्बाहेड़ा (राज.) की गायिका सरिता प्रेमकुमार जी शारदा के भजनो की सीडी का विमोचन, भजन गायक द्वारका मंत्री, विकास शर्मा, आदर्श रामाण मण्डल रीवा, हीरालाल पाण्डे द्वारा भजन, नागेश्वर भक्त मण्डल पालखंदा द्वारा सुंदरकाण्ड एवं जय हनुमान भक्त मण्डल (यंग मेलोडिय...

संविधान के संवैधानिक मूल्यों की शपथ लेकर नवनियुक्त पदाधिकारियों को दिए मनोनयन पत्र

Image
देवास। अखिल भारत अनुसूचित जाति परिषद देवास द्वारा भारत रत्न डॉॅ. भीमराव अम्बेडकर को श्रद्धासुमन अर्पित कर संविधान के संवैधानिक मूल्यों के लिए शपथ ली तथा परिषद के नियुक्त पदाधिकारियों को मनोनयन पत्र परिषद के प्रदेश संरक्षक डॉ. जे.एन. खाण्डेगर के मुख्य आतिथ्यमें सौंपे गए। कार्यक्रम में विशेष अतिथि जिला कार्यकारी अध्यक्ष कांगे्रस चंदरसिंह अमलावतिया तथा कांगे्रस सेवादल नगर अध्यक्ष राधाकिशन  सोलंकी थे। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष आत्माराम परिहार नेे की तथा संचालन राजेश चौहान ने किया। इस अवसर पर अनुसूचित जाति अत्याचार निवारण की प्रशासनिक समिति में नियुक्त सदस्य प्रमोद सुमन एवं चिंटू घारू का स्वागत कर बाबा साहेब के प्रतिक चिन्ह भेंट किए गए। अतिथियों ने अपने उद्बोधन में अजा वर्ग के लिये लागू योजनाओं का लाभ गांव गांव तक पहुंचानेे और प्रचलित योजना की जानकारी अजा वर्ग के लोगों तक पहुंचाने एंव उनका लाभ दिलाने की बात कही। आपने कहा कि सरकारी नौकरी के बजाय स्वरोजगार की ओर युवाओं को आकर्षित किया जाए। इस संबंध में शासन द्वारा प्रशिक्षण आयोजित किए जाते है उसमें सम्मिलित होने, रोजगारोन्मुखी शिक्षा प्राप्त क...

वार्ड 21 में इंंजीनियर, ठेकेदार एवं पार्षद ने मिलकर किया लाखो का भ्रष्टाचार  !

Image
-विकास कार्य के नाम पर हुए भ्रष्टाचार की भौतिक सत्यापन की जाँच की मांग देवास। अखिल भारतीय उपभोक्ता उत्थान संगठन एवं सर्वसमाज विकास मंच ने संयुक्त रूप से देवास नगर निगम के अधिकारियो द्वारा लापरवाही एवं ठेकेदार को आर्थिक लाभ पहुंचाए जाने की जाँच की मांग को लेकर निगम आयुक्त संजना जैन के नाम उपायुक्त श्रीवास्तव से प्रतिनिधि मण्डल ने मिलकर ज्ञापन सौंपा। प्रदेश संगठन सचिव राजेश जैन एवं मंच संयोजक ईश्वरसिंह राजपूत ने बताया कि नगर पालिका देवास के अंतर्गत आने वाले वार्ड क्रमांक 21 की कालोनी ओम साई विहार, अनिल श्री नगर, गंगा नगर, बजरंग नगर, मिश्रीलाल नगर एक्स के अंदर पिछले 4 वर्ष के अंदर निगम द्वारा विकास किए गए, उस बीच ठेकेदारो को बिना कार्य करे राशि प्रदान की गई एवं लाखो रूपए का भ्रष्टाचार किया गया। जिससे निगम के संबंधित अधिकारी की लापरवाही नजर आती है। वार्ड के स्थानीय निवासी एवं हमारे एडव्होकेट द्वारा दिनांक 31.05.2019 एवं इसके पूर्व में भी जानकारी मांगी गई, परंतु निगम के अधिकारियो ने सूचना के अधिकार ने नियम को ताक पर रख दिया व जानकारी नही दी। इसलिए दोनो संगठन ने निगम से विकास कार्य के भौतिक ...

अरस्तु धुरंदर दादू को राजनीति मूर्ख समझती है

Image
- रामसिंह राजपूत   मोबा. नं. 9977066249 शपथ समारोह को हंसी का हवाई जहाज समझते है सत्ता सुंदरी के स्वयंवर में सुंदर सितारे सजाते है घट-घट भ्रष्ट, पग-पग रिष्वत पथ भ्रष्ट होके कु्रर, कुटील, कामी क्रोधी, कांटे ही कांटे बोके रक्षक बन भक्षक, महंगाई में मस्त समस्त होके मस्तिष्क में त्रासदी, अपराधि, बुद्धि, दुष्टी बनके सलाखो वाले सियासी शासकीय सत्ता संभालते है सत्ता सुंदरी के स्वयंवर में सुंदर सितारे सजाते है गिरगट जैसे रंग, लोमड़ी के प्रसंग, विचार में उतारके केकड़ो से कतरनी, चमगादढ़ो से चमचागिरी भी धारके कबूतर से गुटूर गू, दो मुहे कोबरे के जहर निकालके उल्लू से लक्ष्मी प्राप्त कर उंट से करवटें बदलकर  बुद्धि बल से बिरबल की बास पे खिचड़ी पकाते है सत्ता सुंदरी के स्वयंवर में सुंदर सितारे सजाते है बैठक में गठबंधन चोरो से छेड़ागाठन बंधाकर लोकतंत्र की हत्याकर ताज हेतु मुमताज मारकर पराये धन के परिधान धारकर कुरूक्षेत्र तैयारकर धमकती सांसे, रूकती धड़कने, कीर्तिमान बनाकर जन-गण-मन, वंदे मातरम भी दिखावे मंे गाते है सत्ता सुंदरी के स्वयंवर में सुंदर सितारे सजाते है अन्नदान, वस्त्रदान, स्वर्णदान से...

अज्ञात वाहन से बाईक सवार घायल

टोककला।  गुरूवार को सुबह 10 बजे एबी रोड़ पर पिपल्या सड़क के पास अज्ञात वाहन ने बाईक सवार  को टक्कर मार दी। जिससे बाईक सवार घायल हो गया। प्राप्त जानकारी अनुसार कमल सिंह पिता गंगाराम निवासी कृष्ण देहरिया जिला आगर बाईक से बालगढ़, देवास जा रहे थे।तभी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे बाईक सवार घायल हो गये। सूचना पर सौ डायल ने घायल को जिला अस्पताल पहुचाया।

पुलिस को मिली बड़ी सफलता , 22 नवंबर को की गई चोरी में तीन चोर गिरफ्तार , 5 .5 किलोग्राम चांदी की जब्त 

Image
खरगोन :- खरगोन जिले के अन्तर्गत आने वाले अवनी ग्राम निवासी मनोज पिता नरेन्द्र महाजन अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई थी वह उसके परिवार के साथ हैदराबाद गया था इसका मौका उठा कर चोरो ने उसकी दुकान ईशिका ज्वेलर्स से रात्रि में चोरो के द्वारा ताला तोड़ कर दुकान से चांदी की पायजप बिछोडी मंगलसूत्र ,चेन ,पोची, क्लिप , अंगुठी , सिक्के ,कान की बाली सहित करीब 5.5 किलोग्राम चांदी के जेवर चुरा के ले गए इसकी सूचना मनोज महाजन ने खरगोन पुलिस को एफआईआर दर्ज करवाई खरगोन पुलिस द्वारा अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध अपराध क्रमाकं 583/19धारा 457, 380, भादवी का पंजिबन्द कर विवेचना में लिया। इस प्रकरण में पुलिस अधीक्षक सुनील पांडेय ने तत्काल टीम का गठन कर कार्यवाही का निर्देश दिये। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थाना प्रभारी डागुर द्वारा टीम बनाकर कार्यवाही शुरू की ।   मुखबीर के द्वारा पता लगा चोरो का  थाना प्रभारी डागुर ने बताया कि उन्ही करणराज सिंह जोधा को अपराध की विवेचना के दौरन मुखबीर की सूचना पर हमराही फोर्स के साथ बावड़ी बस स्टेंड पर एक व्यक्ति को पकड़ा, जिसके पास चाँदी का समान बरामद हुआ...

पूण्यतिथि पर स्कूली बच्चों को गणवेश वितरण

रोहित सोलंकी टोककला। शा. मा.वि. सिन्दनी  वि. खं.टोंक खुर्द देवास के प्रधान अध्यापक शिव नारायणसिंह मौर्य ने अपने गृह ग्राम पाड़ियादेह खातेगांव कि शा.प्राथमिक एवं शास. माध्यमिक शाला में अध्ययनरत 80 बालिकाओं को राजकुमारी मौर्य कि प्रथम पुण्य तिथी पर गणवेश वितरण किया गणवेश वितरण विधायक श्री आशीष शर्मा, विरेंद्र राजावत नरेन्द्रसिंह राजावत एवं मौर्य  के ज्येष्ट भ्राता ठा. गोविन्दनारायणसिं मौर्य    द्वारा किया गया। आभार संस्था प्रधान जितेन्द्र सिंह शेखावत ने माना।

पनडुब्बी मोटर सहित विधुत तार चोरी

रोहित सोलंकी  ------------------------------------------------------------------------ टोककला। टोककला में टोक खुर्द रोड़ पर शुक्रवार रात टोक खुर्द रोड़ पर किसान ईश्वर लाल चौधरी की रोड़ किनारे तालाब है। खेत में पलेवा करने के लिए तालाब में पनडुब्बी थी। रात को अज्ञात चोर तालाब में से पनडुब्बी, विधुत तार, सहित स्टार्टर चोरी कर ले गये। ईश्वर लाल चौधरी के अनुसार लगभग पन्द्रह हजार का सामान चोरी हो गया। इश्वरलाल ने बताया कि इस तालाब से पिछले वर्षों में तीसरबार सिचाई सामान चोरी हुआ परंतु अब तक किसी भी चोरी के मामले में पुलिस खुलासा नहीं कर पाई। गौरतलब है कि पिछले एका पखवाड़े से क्षैत्र में लगातार चोरी की वारदात हो रही।

विगत दिनों से चल रहा वयस्क पुत्रो का धरना प्रदर्शन, ऊर्जा मंत्री से मुलाकात की मान्धाता विधायक ने 

Image
जल्द ही इस समस्या का निराकरण किया जाएगा-  ऊर्जा मंत्री    दोगालिया:- विगत दिनों से श्री सिंगाजी ताप परियोजना से प्रभावित किसानों के वयस्क पुत्रो को नोकरी देने के लिए धरना प्रदर्शन चल रहा है अब उनका धरना प्रदर्शन भूख हड़ताल पर उतर आया भूख हड़ताल को करीब चार दिन हो गए जिससे उनकी तबियत खराब होने लगी है पिछले दिनों विधायक उनके धरना प्रदर्शन पर पहुचे थे और उहोंने वयस्क पुत्रो को उनका हक दिलाने की बात कही थी उसी को लेकर मान्धाता विधायक ने ऊर्जा मंत्री से मुलाकात के दौरान स्पष्ट रूप से कहा कि परियोजना प्रभावित बेरोजगार युवकों को उनका हक मिलना चाहिए। ऊर्जा सचिव मोहम्मद सुलेमान ने कहा कि जरूर इनका अधिकार मिलना चाहिए। इसके लिए में दो चार दिन में टीम को भेजता हूँ ओर जाँच कर आता हूं की ऐसे कितने बेरोजगार युवक है विधायक ने ऊर्जा सचिव को बताया कि आपको 3000 बेरोजगारो की जानकारी मिली है वह जानकारी गलत है इस परियोजना में सिर्फ 480 परिवार प्रभावित है इन परिवारो में से एक एक सदस्य को नोकरी देने की बात कही थी पर 480 परिवारों में से सिर्फ 40 बेरोजगार युवकों को नोकरी मिली है ऊर्जा सचिव ने कहा मु...

स्वास्थ्य मिशन परीक्षण शिविर से वर्ध महिलाओं का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण

Image
खंडवा:- राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत स्थानीय सीड संस्था के द्वारा खंडवा में ओल्ड एज होम में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर के आयोजन में 22 वर्द्ध महिलाओं की  जाँच की गई। तथा उन्हें उपचारित भी किया गया। वर्द्ध महिलाओं की जाँच में रक्तचाप, मधुमेह का परीक्षण किया गया। तथा उन्हें दवाइया भी प्रदान की गई। साथ ही वर्द्ध महिलाओं को शॉल व श्रीफल भेंटकर सम्मनित भी किया गया। शिविर आयोजन में डॉ संजय इंगले मनोरोग चिकित्सक व उनकी टीम तथा नर्सिंग छात्र मौजूद रहे।

दिव्यांग बच्चों की जनपद शिक्षा केंद्र स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता की गई आयोजित

Image
रोहित सोलंकी टोकखुर्द। दिव्यांग  बच्चों की जनपद शिक्षा केंद्र स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता जनपद शिक्षा केंद्र टोंकखुर्द पर आयोजित की गई जिस में उपस्थित सभी दिव्यांग छात्र छात्राओं ने भाग लिया प्रतियोगिताओं में खेलकूद प्रतियोगिता दौड़ प्रतियोगिता रस्सी कूद, लंबी कूद, ऊंचीकूद, चित्रकला प्रतियोगिता रंगोली प्रतियोगिता आदि संपन्न हुई तत्पश्चात बीआरसीसी हेमंत कानूनगो, बीजीसी कमल सिंह टांक,बीएससी मनोज बैरागी, बीएसी राम लखन चौहान,बीएसी सुरेश चौधरी ,सीएसी दिनेश व्यास,एम आय एस राजकुमार उपाध्याय ,एमआरसी  उषा जायसवाल, द्वारा बच्चों को प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पर चयन होने वाले बच्चों को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार समारोह पूर्वक वितरण किया गया।

नगर निगम ने बस स्टेण्ड पर चालू शौचालय को किया बंद, नेशनल यूनिटी ग्रुप ने की शीघ्र शौचालय चालू करने की मांग 

Image
देवास। नगर निगम द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण में शहर को नंबर 1 पर लाने के लिए जोर-शोर से साफ-सफाई अभियान चलाया जा रहा है। निगम ने प्रशंसनीय कार्य करते हुए बस स्टेण्ड की भी कायाकल्प कर दिया है। चहुंओर साफ-सफाई के साथ दीवारो पर रंगरोगन कर आकर्षक चित्रकला बनाई गई। एक ओर तो नगर निगम स्वच्छता में कोई कमी नही छोड़ रहा है। लेकिन वही एक ओर बस स्टेण्ड में स्थित पुरूष शौचालय को पतरे से बंद कर दिया है। जिसके कारण यात्री एवं व्यापारियो को शौच करने के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, जिससे पास के शौचालय पर भीड़ जमा हो रही है। नेशनल यूनिटी ग्रुप संस्थापक एवं समाजसेवी अनिलसिंह ठाकुर ने इस संबंध में निगम आयुक्त से फोन पर चर्चा की तो उन्होंने कहा कि कुछ समय के लिए शौचालय को बंद किया गया है। अभी हमारे पास इस शौचालय के मरम्मतिकरण का बजट नही है, जैसे ही बजट आएगा वैसे ही इसे पुन: चालू कर दिया जाएगा। श्री ठाकुर ने बताया कि निगम द्वारा करोड़ो रूपए खर्च कर शहर को स्वच्छ बनाने के लिए विभिन्न जगहो पर शौचालयो का निर्माण किया जा रहा है, लेकिन बस स्टेण्ड जैसे व्यवस्ततम क्षेत्र में जो शौचालय चालू है उस पर पतरे क...

संविदा, आउटसोर्स कर्मियो को बेहतर सुविधा एवं विद्युत दुर्घटनाएं रोकने हेतु संकल्पित कम्पनी

Image
देवास।   मप्र विद्युत कर्मचारी संघ फेडरेशन इंटक की विद्युत कर्मियो की समस्याओ को लेकर 16 सूत्रीय मांग पत्र पर कम्पनी के मुख्य महाप्रबंधक अतिरिक्त कलेक्टर संतोष टेगौर के साथ कम्पनी सभागार में सम्पन्न हुई। संयुक्त सचिव तरूण उपाध्याय भी उपस्थित थे। विद्युत कर्मचारी संघ फेडरेशन इंटक के रिजनल सेके्रटरी शहर जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष मकसूद पठान ने बताया कि बैठक में फेडरेशन के साथ नियमित बैठक आयोजित करना, कर्मचारियो से संबंधित आदेशो की प्रति फेडरेशन को उपलब्ध करवाना, राष्ट्रीय त्यौहारो पर किए जा रहे भुगतान में किए जा रहे भेदभाव का 15 दिवस में निराकरण, 300 दिवस अवकाश नगदीकरण के आदेश, ओव्हर हेड परीक्षा उत्तीर्ण आउटसोर्स कर्मचारी को कुशल श्रमिक के वेतन का भुगतान करना, संविदा एवं आउटसोर्स कर्मचारियो को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने के साथ विद्युत दुर्घटनाओ को पूर्ण रूपेण समाप्त करने हेतु कम्पनी प्रशासन कटिबद्ध है। इसी के साथ विद्युत दुर्घटनाओ के लिए जिम्मेदार दोषियो के विरूद्ध कड़ी अनुशासनात्मक कार्यवाही की जा रही है। सुरक्षा साधनो को लेकर हर महीने होने वाली मासिक कीट परेड का कड़ाई से पालन करवाया...

रामदयाल जी महाराज का मंगल प्रवेश 30 नवंबर को

Image
-रामस्नेही समुदाय पीठाधीश्वर की पधरावणी एवं सत्संग का घर-घर जाकर दिया निमंत्रण देवास। रामद्वारा में महाप्रभु स्वामी रामचरण प्राकट्य त्रिशताब्दी 2020 के अंतर्गत जगद्गुरू अंतर्राष्ट्रीय श्री रामस्नेही सम्प्रदाय शाहपुरा पीठाधीश्वर स्वामीजी श्री 1008 श्रीश्री रामदयाल जी महाराज के भव्य सत्संग का आयोजन 30 नवंबर से 5 दिसंबर तक होना है। आयोजन को लेकर रामद्वारा में संत श्री रामनारायण महाराज के सानिध्य में सम्पूर्ण तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। रामद्वारा सत्संग समिति प्रभारी लोकेश विजयवर्गीय ने बताया कि परमपूज्य आचार्य श्रीजी की पावन पधरावणी 30 नवंबर को प्रात: 9 बजे श्री खेड़ापति हनुमान मंदिर से प्रारंभ होकर छत्र चंवर घोड़े, बैण्ड-बाजे, भजन मण्डली एवं पूर्ण शाही लवाजमो के साथ नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए रामद्वारा पहुंचेगी। नगर के समस्त धर्मप्रेमी जनता को रामस्नेही सम्प्रदाय के महंत श्री रामनारायण महाराज के सानिध्य में सभी समाजजनो की ओर से घरो-घर, दुकान-दुकान एवं राहगिरो को रोकर आत्मीय भावभरा निमंत्रण पत्र दिया एवं निकलने वाली पधरावणी के स्वागत की अपील की। इस अवसर पर माँ चामुण्डा सेवा समिति ...

बीएनपी द्वारा दिव्यांगजनों को नि:शुल्क सहायक उपकरण उपलब्ध कराने हेतु परीक्षण शिविर 30 को 

देवास। बैंक नोट प्रेस द्वारा कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व (सीएसआर) के अंतर्गत देवास जिले के दिव्यांगजनो के लिए नि:शुल्क सहायक उपकरण वितरण कार्यक्रम का आयोजन  किया जा रहा है। बीएनपी के सीएसआर कार्यक्रम प्रभारी संजय भावसार ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम, कानपुर की उज्जैन स्थित उत्पादन इकाई और जिला प्रशासन के सहयोग से यह कार्यक्रम हो रहा है। श्री भावसार ने बताया कि बीएनपी के मुख्य महाप्रबंधक राजेश बंसल के निर्देशों के अनुरूप दिनांक 30 नवंबर को देवास के शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय परिसर में कार्यक्रम के पहले चरण में दिव्यांगजनों के लिए परीक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उनकी दिव्यांगता के परीक्षण पश्चात उनके अनुकूल सहायक उपकरणों को चिन्हित कर दिसंबर माह में इन उपकरणों का  वितरण किया जाएगा। देवास के समस्त दिव्यांगजन से अपील की है कि समस्त दस्तावेजों के साथ शिविर में उपस्थित होकर अवसर का लाभ उठाएं।

राज्य आनंद संस्थान द्वारा विद्यार्थियों के लिए कार्यशाला का आयोजन

Image
देवास। पायोयिन पब्लिक स्कूल मुखर्जी नगर देवास में राज्य आनंद संस्थान द्वारा विद्यार्थियों के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें उपस्थित अतिथि डॉ. समीरा नईम जिला कार्यक्रम अधिकारी, समन्वयक विक्रांत द्विवेदी, गगन अवस्थी कोटिल्या संस्थान इंदौर, दीपक पोरवाल,  आशीषसिंह, विश्वामित्र अवार्डी सुदेश सांगते एवं स्कूल संचालकगण द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। उद्बोधन में विद्यार्थियों को आनंद का कार्य बताते हुए उन्हें तनाव मुक्त रहने के तरीके बताए गए। अपनी समस्याएं दूसरों को बताना, दूसरों की मदद करना, मित्रों का सहयोग करना, प्रत्येक समस्या से निपटने के लिए तैयार रहना सिखाया गया । स्वयं को जानना तथा दूसरों की मदद करकेे आनंद का अनुभव करना, तनाव मुक्त रहना सिखाया गया। अंत में आभार विद्यालय की प्राचार्य ने माना।

चिमनाबाई की छात्रा कुं. अंजली ठाकुर ने ओपन कराते प्रतियोगिता में जीता स्वर्ण पदक 

Image
देवास। संस्था महात्मा द्वारा आयोजित जिला स्तरीय ओपन कराते प्रतियोगिता में सफलता प्राप्त करने वाली शासकीय महारानी चीमनाबाई उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की कक्षा 9वी की छात्रा कुं. अंजली ठाकुर ने प्रतियोगिता में भाग लेकर ऑवर आल चैम्पियन गल्र्स केटेगरी में स्वर्ण पदक जीता। छात्रा की इस उपलब्धि पर चिमानाबाई विद्यालय प्राचार्य एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी एफ. बी. मानेकर के मुख्य उपस्थिति में संस्था महात्मा संचालक मण्डल सदस्य सहज सरकार, अभिमन्यु यादव,वर्षा नेगी, विवेक बजारे कराते कोच, विद्यालय शिक्षक आदेश निगम, सुनीता खाबिया, रागिनी व्यास, आतिश कनासिया, गिरीश चोरे द्वारा विद्यालय परिसर में सम्मानित किया एवं सभी बालिकाओं को आत्मरक्षा हेतु कीरते कोचिंग प्राप्त करने सहित अपने व्यक्तित्व विकास की बात कही। जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताएं ओपन मंच के रूप में आयोजित करवाए जाने पर संस्था महात्मा संचालक मण्डल एवं कराते कोच विवेक सर का आभार माना।

बालश्रम के सम्बंध में जागरूक किया 

  हरसूद:- देखा जाता है  होटलो पर कम उम्र के बच्चे कार्य कर रहे होते है थोड़ी सी पैसो की लालच में बच्चे अपने खेलने कूदने की उम्र में काम करने लग जाते है बाल श्रम को देखते हुए हरसूद ब्लॉक की छनेरा में बालश्रम उन्मूलन की कार्यवाही की गई। इस कार्यवाही में श्रम विभाग से श्रम निरीक्षक अमित कुमार डोडवे, खुशबू मण्डलोई तथा महिला बाल विकास हरसूद से पर्यवेक्षक रमा डोगरे ने कार्यवाही के दौरान नगर के प्रमुख सस्थानों व होटलों पर बच्चों से काम नही कराने की समझाइश दी। और कुछ सस्थानों पर जैसे साई स्वीट , सोनी चाट भंडार, संत सिंगाजी होटल पर बाल श्रमिक प्रतिबंधित स्टीकर चस्पा किए गए। साथ ही नियोजनो को बालश्रम अधिनियम 1986 का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए कार्यवाही के दौरन कोई बच्चे कार्य पर नही पाया गया।

शुद्ध के लिए युद्ध स्कूल व कॉलेज में मिलावटखोरी के प्रति जागरूकता के लिए होगी प्रतियोगिता 

Image
खंडवा:- खाने पीने से लेकर हर वस्तु में मिलावट आने लगी है जिससे जो प्रोटीन मिलना चाहिए वो बराबर मात्रा में मिल नही पाता जिससे कई बीमारियों का सामना करना पड़ता है मिलावट को लेकर लोक स्वास्थ व परिवार कल्याण मंत्री तुलसीराम सिलावट ने खाद्य व औषधी प्रशासन के अधिकारियों को निर्देश दिए है कि प्रदेश में शुद्ध के  प्रति युद्ध अभियान में मिलावटखोरों के खिलाफ सख्त करवाई निरतंर रखे उन्होंने कहा कि स्वस्थ प्रदेश की परिकल्पना को साकार करने के लिए विगत 19 जुलाई से शुद्ध के लिया युद्ध अभियान शुरू किया गया है जन सामान्य को जागरूक करने के लिए सोशल मीडिया के साथ अन्य प्रचार माध्यमों का उपयोग भी किया जाए। युवाओं को जागरूक करने के लिए स्कूल व कॉलेजो में विद्यार्थियों की प्रतियोगिता आयोजित करें जिससे मिलावट के प्रति जागरूकता आए जिससे हर वर्ग शुद्ध वस्तुओ का उपयोग करे और बीमारियों से दूर रहे ।

जन कल्याण योजना का लाभ लेते ग्रामीणजन

Image
गुजंली:- खण्डवा जिले के ग्राम गुंजली में जन जागरूकता का काम करने वाली बाल ग्राम विकास समिति द्वारा सरकारी लाभकारी योजनाओं का लाभ बताने का काम भी किया जा रहा है साथ ही आम जनो के आयुष्मान कार्ड भी बनाये गए उपस्थित समाजसेवी विशाल राण्डवा ने बताया कि ग्राम में पिछड़े व वंचित वर्गों के बीच जाकर उन्हें जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया गया और  समिति के द्वारा पांच द्विवसीय केम्प लगाया गया शुभम चौहान के सहयोग से कम्प्यूटर के माध्यम से 245 ग्रामीण जनो के आयुष्मान कार्ड बनाये गए इस   बीच ग्रामीण जनो का भी सहयोग मिला और सेवा भाव के रूप से शुभम दोगाया,प्रवीण दोगाया,धर्मेंद्र मलगाया,सुनील,टिंकू खारिया,आदि युवा उपस्थित रहे।

आर्गन डोनेशन,स्वास्थ्य व दोडने के प्रति जागरूकता के लिए आयरन मेन प्रवीण सपकाल व आयरन लेडी नित्यासिंह देवास मे दौड़े

Image
माँ चामुण्डा एवं माँ तुलजा भवानी का लिया आशीर्वाद देवास। आयरन मेन के नाम से चर्चित मेराथन रनर प्रवीण सपकाल व आयरन लेडीरनर नित्या सिंह इंदौर से भोपाल तक दोडेंगे । देवास मे 27 नवंम्बर  को कुशाभाउ ठाकरे स्टेडियम दोड़ प्रारंभ की व साथ देवास से संजय जाटव,रमाकान्त पटेल व किशोर सोलंकी की टीम साथ मे दौड़ी । प्रवीण सकपाल व आयरन लेडी रनर नित्या सिंह ने टेकरी पर जाकर माँ चामुण्डा एवं माँ तुलजा भवानी का आशीर्वाद प्राप्त किया। उनका उद्देश्य आर्गन डोनेशन के प्रति जागरुकता बढाना है व दौडऩे के प्रति लोगो को जागरूक करने व भोपाल मे 1 दिसंबर को होने वाली रन भोपाल रन से लोगो को जोडना भी है। इसकी शुरुआत 27 नवंबर को  देवास के कुशाभाउ ठाकरे स्टेडियम  से दोड शुरू हुई रास्ते मे देवास शहर मे कई जगह स्वास्थ्य,आर्गन डोनेशन व दोडने के प्रति लोगो को जागरूक किया । वे देवास, सोनकच्छ,आष्टा व सिहोर होते हुए 30 नवंबर को भोपाल पहुंचेंगे। नित्यासिंह ने बताया की वे बंगलोर मे हुई 24 घंटे दोड़ में भी शामिल हुई है व प्रवीण सपकाल ने बताया कि रोज 40 - 50 कि.मी. तक दौडेगे। इस दौरान 5 दिन मे वो 200 कि.मी. का सफर पू...

1 दिसम्बर को कैलादेवी मंदिर स्थापना दिवस पर रामजन्म भूमि पर बनने वाले रामलला के मंदिर निर्माण के पूर्व देवास में ऐतिहासिक आयोजन

दो करोड़ इक्कावन लाख से अधिक रामनाम का अभिषेक देवास। भक्तों की आस्था का प्रमुख केन्द्र माँँ कैलादेवी मंदिर परिसर में स्थापित संकटमोचक सिद्ध हनुमान मंदिर में विगत 2 वर्षो सेे चल रहे 108 राम नाम की पर्ची के अनुष्ठान में प्रभु राम के प्रति अपार आस्था का प्रत्यक्ष प्रमाण दो करोड इक्कावन लाख से अधिक राम नाम लिखी गई पर्चियो का संग्रह हैै जिसका दर्शन मनोरथकारी होगा। माँ कैलादेवी मंदिर ट्रस्ट के संस्थापक समाजसेवी मन्नुलाल गर्ग ने बताया कि विगत वर्षो से अयोध्या में रामलला के मंदिर निर्र्माण हेतु अदालत में चल रहे केस का फैसला हमारी आस्था के पक्ष में इस संकल्प के साथ मंदिर परिसर में प्रतिष्ठित भगवान हनुमानजी के मंदिर में एक पर्ची में 108 राम नाम की अर्र्जी समर्पित करने के इस अनुष्ठान में देवास सहित बाहर से पधारे लाखों दर्शनार्थियों ने हिस्सा लिया। राम नाम की पर्ची में संग्रहित दो करोड इक्कावन लाख से अधिक राम नाम का यह बड़ा संग्रह राम नाम की बैंक के रूप में भक्तों के दर्शनार्थ स्थापित हो इस श्रद्धा भाव के साथ राम जन्म भूमि पर मंदिर निर्माण के उपलक्ष्य में एवं माँ कैलादेवी मंदिर स्थापना के 25 वें...

30 नवम्बर तक प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों की समस्याओं हल नहीं हुआ तो लौटाएंगे आवंटन पत्र सुनवाई नहीं होने पर करेंगे भूख हड़ताल

Image
देवास। शहर ब्लाक कांगे्रस कमेटी के ब्लाक अध्यक्ष दीपेश कानूनगो ने चाणक्यपुरी स्थित प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों  की समस्याओं के लिए निगम आयुक्त को ज्ञापन दिया था। दीपेश कानूनगो ने 27 नवम्बर को पुन: चाणक्यपुरी स्थित आवास योजना के हितग्राहियों से मुलाकात की लेकिन उन लोगों की मूलभूत पीने का पानी, सड़क, साफ सफाई आदि में कोई सुधार नहीं किया गया है। कानूनगो ने बताया कि 30 नवम्बर शनिवार तक अगर इन लोगों की समस्याओं का समाधान नहीं किया जाता है इन सभी लोगों के द्वारा आवंटन पत्र वापस किए जाएंगे तथा नगर निगम से जमा राशि वापस की जाने की मांग की जाएगी। क्योंकि नगर निगम प्रशासन ने मकानों का आवंटन तो कर दिया है लेकिन वहा पर मूलभूत समस्याओं का अभाव है ऐसे में यहां रहना नर्क में रहने के बराबर है। कानूनगो ने बताया कि अगर इसके बाद भी सुनवाई नहीं होती है तो मेरे एवं रहवासियों द्वारा भूख हड़ताल की जाएगी। इस अवसर पर अखिलेश मल्होत्रा, विश्राम मीणा, रवि बालोदिया,सुमित गुप्ता, अब्बू भाई एवं बड़ी संख्या में रहवासी उपस्थित थे।  

मूर्धन्य पत्रकार स्वर्गीय मंशाराम मालवीय को पुण्यतिथि पर किया याद, पत्रकारों ने पुष्पांजलि अर्पित की

Image
संस्था सिद्धिविनायक के अन्नक्षेत्र देवभोग पर किया गया अन्नदान देवास। देवास में अपनी अलग और दबंग शैली में लेखनी के धनी मूर्धन्य पत्रकार स्वर्गीय मंशाराम मालवीय की 27 नवंबर को दूसरी पुण्यतिथि मनाई गई। पत्रकारों ने उन्हें पुष्पांजलि अर्पित कर अपने वरिष्ठ साथी को याद किया। स्थानीय खेड़ापति मंदिर के सामने स्थित संस्था सिद्धि विनायक के अन्न क्षेत्र देवभोग पर अन्नदान का आयोजन मालवीय परिवार द्वारा किया गया। बुधवार की सुबह 10:00 बजे देवभोग स्थल पर वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय मालवीय की पुण्यतिथि मनाई गई। इस मौके पर यहां बड़ी संख्या में पत्रकारगण और गणमान्य जन मौजूद थे। सर्वप्रथम श्री मालवीय के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। उसके बाद मौजूद सभी पत्रकारों ने अपने चहेते साथी को पुष्पांजलि अर्पित की। अन्न क्षेत्र देवभोग पर खिचड़ी का वितरण किया गया। छत्रपति टाइम्स समाचार पत्र के संपादक राजेश मालवीय की अगुवाई में हुए इस कार्यक्रम में विशेष रूप से क्लब अध्यक्ष श्रीकांत उपाध्याय, वरिष्ठ पत्रकार दिलीप मिश्रा, हिमांशु राठौर, सौरभ सचान, हेमंत शर्मा, डॉ रईस कुरेशी, खुमान सिंह बैस, खूब चंद मनमानी, दीपक विश्वकर्मा...

श्रेष्ठ शिक्षक और मार्गदर्शक थे स्व. जोशी, भाजपा कार्यालय पर श्रद्धांजलि सभा

Image
  देवास। भाजपा के प्रत्येक कार्यकर्ता ने एक श्रेष्ठ शिक्षक और एक मार्गदर्शक खो दिया है। स्व. श्री कैलाश जोशी का हमको छोड़कर जाना गहरे आघात जैसा है। यह बात भाजपा जिलाध्यक्ष  नंदकिशोर पाटीदार ने भाजपा कार्यालय पर श्रद्धांजलि सभा में कही। पूर्व मुख्यमंत्री और जन-जन के प्रिय नेता स्व. कैलाश जोशी का रविवार को लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था। उनको श्रद्धांजलि देने के लिए जिला भाजपा कार्यालय देवास पर बुधवार दोपहर श्रद्धांजलि सभा हुई। श्रद्धांजलि सभा में भाजपा के वरिष्ठ नेताओं से लेकर अनेक कार्यकर्ता पहुंचे और स्व. श्री जोशी को श्रद्धासुमन अर्पित किए। भाजपा जिला प्रवक्ता शंभू अग्रवाल ने बताया कि भाजपा कार्यालय पर अपने दिवंगत वरिष्ठ नेता को श्रद्धांजलि देने के लिए बड़ी संख्या में कार्यकर्ता पहुंचे। वरिष्ठ नेताओं ने स्व. श्री जोशी के सानिध्य में बिताए पल भी कार्यकर्ताओं से साझा किए और सभी ने स्व. जोशी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। सभा में जिलाध्यक्ष श्री पाटीदार ने कहा कि यह हम सब के लिए दुख की घड़ी है। मध्यप्रदेश सहित पूरे देश के जनसंघ से लेकर भाजपा तक के इस लम्बे सफर के सबसे बड़े प...

सोनकच्छ तहसील कुश्ती एम्यूचर संघ का गठन

Image
देवास। देवास जिला कुश्ती एम्यूचर संघ के जिला उपाध्यक्ष सूरज द्विवेदी की उपस्थिति में एक आवश्यक बैठक पंचमुखी हनुमान मंदिर भौरासा में आयोजित की गई जिसमें तहसील स्तरीय समिति का गठन किया गया। जिसमें मदन दादा वैष्णव भौंरासा अध्यक्ष, सुनील कुमावत भौरासा कोषाध्यक्ष, कालू पहलवान उपाध्यक्ष, अजब पहलवान उपाध्यक्ष, नरेन्द्रसिंह कुशवाह (गोलू) सचिव, कासिम कुरेशी संगठन सचिव, विकास गोस्वामी सहसचिव नियुक्त किए गए। इस अवसर पर करणसिंह, मंगलदास, विजय पंवार(बाला) आदि उपस्थित रहे। नवनियुक्त पदाधिकारियों को देवास जिला कुश्ती एम्यूचर संघ जिलाध्यक्ष मना ठाकुर पहलवान ने बधाई दी। उक्त जानकारी विजय पंवार (बाला) एवं एस पी एस ठाकुर ने दी।

लोकतांत्रिक जनता दल की बैठक सम्पन्न, प्रदेशाध्यक्ष का किया स्वागत

Image
देवास। लोकतांत्रिक जनता दल के पदाधिकारियो की एक आवश्यक बैठक स्थानीय सर्किट हाऊस में वरिष्ठ समाजवादी विचारक लोहियावादी नेता श्री मन्नुलाल गर्ग की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष दिलीपसिंह ने दल के पदाधिकारियो को संबोंधित करते हुए कहा कि वर्तमान समय में प्रदेश की जनता शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार जैसे अहम मुद्दे पर पलायन की ओर अग्रसर है। मप्र में गांधी, लोहिया, जयप्रकाश के समाजवादी विचार को आगे बढ़ाकर पार्टी कार्यकर्ता पूरी ताकत के साथ जन आंदोलन को खड़ा करने मेंं भुमिका निभाए। बैठक में उपस्थित पार्टी के प्रदेश महासचिव स्वरूप नायक ने कहा कि आंदोलन और चुनाव के माध्यम से ही हम पुन: जनता के बीच में जायेंगे। बैठक को पार्टी के महासचिव धर्मेन्द्र तिवारी, सरदार महेन्द्रसिंह पंजाबी, जाकीर मौलाना शेख, सूर्यदेवसिंह, समाजवादी विचारक विजय गुप्ते, इंद्रसेनराव निमोणकर, अफजल शेख, राकेश मण्डलोई आदि ने भी संबोंधित किया। इस अवसर पर इकबाल मंसूरी, सरदारसिंह ठाकुर, सुनील राठौड़, एसपीएस ठाकुर, सूरज द्विवेदी, अजमद कुरैशी सहित बड़ी कार्यकर्ता उपस्थित थे। बैठक पश्चात पार्टी के समस्त पद...

स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 के तहत नाले नवाचार के तहत किया गया सौंदर्यीकरण

Image
मूंदी:- मुख्य नगरपालिका अधिकारी संजय गीते के निर्देश पर नगर परिषद् के कर्मचारी  आकाश शर्मा,  राम चंद्रवंशी एवं माखन क़ानुगो सहित सफ़ाई कर्मचारियों के नेतृत्व  में नवाचार को देखते हुए वार्ड क्रमांक 09 में मेंन रोड स्थित आसिफ़ मालिक की दुकान के साइड वाले नाले पर तार फेंसिंग कर छोटे गमले लगाए । नगर परिषद द्वारा किए गये इस नवाचार की रहवासियो ने भी नगर परिषद द्वारा किए गए इस कार्य के लिए मुख्य नगरपालिका एवं कार्य में लगे कर्मचारियों की प्रशंसा की। मुख्य नगर पालिका ने बताया की नगर के ऐसे सभी स्थानो पर सौंदर्यीकरण करने की योजना बनाई गई जल्द की इसी तरह कार्य किया जाएगा ।

छात्राओं की सुरक्षा के लिए सिखाए सुरक्षित रहने के तरीके 

Image
मूंदी:-   कन्याओ के बढ़ते साथ आपराधिक मामलों से बचने के लिए कन्या शाला मूंदी मे आपराधिक मामलों से बचने के लिए उनसे सचते रहने के उपाय डॉ राकेश कुमार देशला व विपिन गुप्ता ने छात्रो को बताया कि सोशल मीडिया का उपयोग सावधानी से करे शाला आने जाने के मार्ग में किसी भी प्रकार की हो रही परेशानी के बारे शाला परिसर व अपने माता पिता को बताए अनजान लोगों से संपर्क नही बढ़ाने की नसीहत दी साथ ही टेक्नोलॉजी को ग्रहण करने तथा उसका सही उपयोग करने के जानकारी दी तथा उनके साथ हो रही किसी भी प्रकार के जबरदस्ती के बारे में उनकी शिक्षकों व प्राचार्य को जानकारी दे जिससे उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके और उन्हें यह भी बताया कि यदि उनके साथ किसी भी प्रकार की  गलत घटना या किसी अन्य के साथ गलत घटना होते देख तो उसकी सूचना तुरंत शाला परिसर को या अपने परिजनों को दे जिससे हो रही घटना पर रोक लगया जा सके कार्यक्रम में उपस्थित शाला प्राचार्य काजले व शिक्षकगण व सभी छात्र मौजूद रहे ।

जयप्रकाश नगर (ढांचा भवन) मे रोड़ निर्माण को लेकर पार्षद ने पहले ही दे दी थी निगम घेराव की चेतावनी

  देवास। जयप्रकाश नगर (ढांचा भवन) मे सीसी रोड़ निर्माण की मांग को लेकर वार्ड पार्षद वंदना पाण्डे द्वारा जनता के साथ मिलकर निगम का घेराव किए जाने की चेतावनी पहले ही पत्र लिखकर दे दी गई थी, लेकिन राजनीति द्वेषता के कारण कुछ लोगो द्वारा पहले ही निगम का घेराव कर दिया गया। पार्षद श्रीमती पाण्डेय ने बताया कि जय प्रकाश नगर के मुख्य मार्ग का कार्य आदेश रोहित हाड़ा नामक ठेकेदार द्वारा विधानसभा चुनाव पूर्व प्राप्त कर लिया गया है व ठेकेदार द्वारा मार्ग की खुदाई भी कर दी गई, किन्तु मार्ग का निर्माण नही हुआ। रहवासियो को आवागमन में परेशानी हो रही है। जिस सम्बन्ध मे पूर्व मे ही मैंने आंचार संहिता समाप्त होते ही 27 मई 2019 को ही पत्र लिख कार्य करवाने हेतु निवेदन किया गया एवं दिनांक 31/5/2019 को आयुक्त के नामे चेतावनी पत्र देकर 10 दिन का समय देते हुए आगामी दिनांक 14 जून को निगम घेराव व धरने की चेतावनी दी थी। जिस पर आयुक्त ने कार्य शीघ्र शुरू किये जाने का आश्वाशन दिया। यदि तय सीमा में कार्य शुरू नही किया जाता है तो हमारे द्वारा उग्र आंदोलन किया जायेगा। पार्षद श्रीमती पाण्डेय ने बताया कि राजनीतिक द्...

गहराती चुनौतियां

छत्तीसगढ़ के जंगलमहल और महाराष्ट्र के गढ़चिरौली सहित देश के तमाम माओवादी हिंसा से प्रभावित इलाकों में किस तरह की चुनौतियां खड़ी हैं, यह सभी जानते हैं। यह भी तथ्य है कि इन इलाकों में समस्या से निपटने से लेकर सुरक्षा बलों की निगरानी में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी जा रही है। लेकिन यह समझना मुश्किल है कि इसके बावजूद माओवादियों पर पूरी तरह काबू पाना कैसे संभव नहीं हो पा रहा है। रविवार को सामने आई एक खबर के मुताबिक बस्तर में माओवादी हिंसा से सबसे ज्यादा प्रभावित सुकमा जिले में कुछ समय पहले सीआरपीएफ के एक शिविर के ऊपर ड्रोन यानी मानवरहित यान मंडराता देखा गया। जैसे ही सीआरपीएफ के जवान सक्रिय हुए, वैसे ही वह गायब हो गया। यह इस बात का साफ संकेत है कि एक तो ड्रोन जैसे संवेदनशील साधन भी माओवादियों की पहुंच के दायरे में आ चुके हैं और दूसरे, वे उनके जरिए अपने प्रभाव वाले इलाकों में सुरक्षा बलों की गतिविधियों पर निगरानी करने की कोशिश कर रहे हैं। जबकि अब तक इस उपकरण का उपयोग केवल सुरक्षा बल माओवादियों पर निगरानी के लिए करते रहे हैं। इस घटना के सामने आने के बाद सुरक्षा बलों को ड्रोन पर नजर पड़ते ही नष्ट कर...

सरोकार का सवाल

उत्तर भारत के बड़े हिस्से, खासतौर से दिल्ली व इसके आसपास के इलाकों में वायु प्रदूषण से बिगड़ते हालात पर संसद में मंगलवार को चर्चा के दौरान जिस तरह से बड़ी संख्या में सांसद नदारद रहे, वह वायु प्रदूषण से कहीं ज्यादा गंभीर चिंता का विषय है। इससे यह पता चलता है कि गंभीर मुद्दों के प्रति हमारे माननीय जनप्रतिनिधि कितने सजग हैं और आमजन से जुड़े अहम मुद्दों के प्रति उनका कितना सरोकार है! मामला सिर्फ सांसदों तक ही सीमित नहीं है, ऐसे गंभीर मुद्दे पर चर्चा के दौरान मंगलवार को लोकसभा के अधिकारी और संबंधित स्टाफ भी सदन में नहीं पहुंचे। लेकिन जिनको चर्चा करनी है अगर वे ही सदन में न हों तो अधिकारी पहुंच कर क्या करते ! इससे लोकसभाध्यक्ष का नाराज होना स्वाभाविक ही है। पिछले एक महीने से जहरीली होती हवा से दिल्ली जिस तरह हांफ रही है और इस गंभीर समस्या पर देश की सर्वोच्च अदालत तक सक्रिय है, ऐसे में इस मुद्दे पर चर्चा के दौरान बयासी फीसद सांसदों की गैरमौजूदगी यह बताने के लिए पर्याप्त है कि प्रदूषण उनके लिए कोई बड़ा मुद्दा नहीं है। इससे पहले शुक्रवार को शहरी दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण के मुद्दे पर बुलाई बैठक...

मोबाइल दरों का बढ़ना

देश की ज्यादातर आबादी को था, जब भारत में टेलीकॉम दरें यह खबर बुरी ही लगेगी, मगर सबसे ज्यादा हुआ करती थीं, फिर टेलीकॉम सेवाओं की दरों को वह समय आया कि ये दरें दुनिया आखिरकार बढ़ना ही था। निजी में सबसे सस्ती हो गईं। वे लागत क्षेत्र की तकरीबन सभी टेलीकॉम से भी नीचे चली गईं। यह स्थिति कंपनियों ने यह घोषणा कर दी है लंबे समय तक नहीं चलने वाली कि वे अगले महीने से अपनी थी, सो इसे खत्म होना ही था। सेवाएं महंगी कर देंगी। एक दशक पहले तक इस सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी भारत बाजार से जिस तरह की उम्मीदें संचार निगम लिमिटेड ऐसे फैसले बांधी जाती थीं, अब उसकी करने में देर करती रही है, गुंजाइश नहीं रह गई। एक इसलिए वह इस राह को कब अनुमान के अनुसार, देश में 1.2 अपनाएगी, यह कहा नहीं जा अरब से भी ज्यादा मोबाइल फोन सकता। जब बाजार में दरें कम कनेक्शन हैं, यानी औसतन देश करने की स्पर्द्धा थी, तब भी वह के हर वयस्क के पास कम से बहुत देर बाद इसमें कूदी थी, अब कम एक फोन तो है ही। जाहिर है भी अगर उसने यही देरी दिखाई, कि यह बाजार अब संपृक्त हो गया तो उसका घाटा बढ़ेगा और बंदी है, नए ग्राहक जुड़ने का की अटकलें तेजी होंगी...

संत सेवालाल जयंती को लेकर बैठक हुई ,संत सेवालाल महाराज बंजारा समाज के आराध्य देव

Image
शिवरिया:- भारत को सबसे सभ्य और प्राचीन संस्कृति वाला देश माना जाता है इसी संस्कृति से जुड़ी हुई बंजारा संस्कृति है बंजारा समाज वास्तव दुनियाभर में है इन्हें अलग अलग प्रान्त में अलग अलग नाम से जाना जाता है जैसे महाराष्ट्र में बंजारा , कर्नाटक में लमाणी , आंध्र में लंबाड़ा, पंजाब में बाजीगर , उत्तरप्रदेश में नायक समाज और बाहरी दुनिया मे राणी नाम से जाने जाते है इसी बंजारा समाज मे संत सेवालाल महाराज का जन्म हुआ जो बंजारा समाज के धर्मगुरु माने जाते है सेवालाल महाराज का जन्म 15 फरवरी 1739 को हुआ था संत सेवालाल महाराज समाज सेवक थे इसलिए  उहोंने आमजनता की सेवा ओर भलाई के लिए अपने विचारों का सघटन निर्माण किया और उनका नेतृत्व भी किया। संत सेवालाल की जयंती को लेकर बंजारा समाज की नर्मदा आश्रम सिंगाजी में बैठक रखी गई। सेवालाल जयंती 15 फरवरी को खंडवा में मनाए जाने के लिए विशेष विषयो पर चर्चा की गई। बैठक में पूनम चौहान, जनपद सदस्य हरसूद चेतराम नायक , पुनासा महेंद्रसिंह पंवार , अटूट महेश नायक, खंडवा अर्जुन नायक , व अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभी कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में आगामी बैठक 1 दिसम्बर 201...

अजाक्स द्वारा संविधान दिवस के उपलक्ष्य में बाबा साहब को किया माल्यार्पण, संविधान के उद्देशिका की शपथ दिलाई

Image
देवास। म प्र अनुसूचित जाति जनजाति अधिकारी कर्मचारी संघ(अजाक्स) द्वारा जिलाध्यक्ष कैलाश मालवीय के नेतृत्व में संविधान प्रारूप समिति के अध्यक्ष विश्वरत्न डॉ बाबा साहब अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सम्भागीय महासचिव कैलाश वीरपरा एवं विशेष अतिथि आत्माराम सोलंकी,राजाराम मालवीय,लीलाधर रालौती थे। सर्वप्रथम उज्जैन चौराहा स्थित बाबा साहब की प्रतिमा स्थल पर अजाक्स ,भीम आर्मी,डॉ आंबेडकर राष्ट्रीय युवा संघ के पदाधिकारी ने एकत्रित होकर माल्यार्पण किया। ततपश्चात उपस्थित सदस्यों को जिलाध्यक्ष कैलाश मालवीय द्वारा संविधान की शपथ दिलाई गई। साथ ही आत्माराम सोलंकी,कैलाश वीरपरा, लीलाधर रालौती द्वारा उपस्थित सदस्यों को सम्बोधित किया गया। अपने सम्बोधन में संविधान के उद्देश्यों का पालन करने पर ज़ोर दिया। सामाजिक समरसता कायम करने का आव्हान किया। इस अवसर पर महेंद्र सिंह परमार,हरीश बाथम,दिलीप सिंह सोलंकी,ईश्वर हरोडे,मानसिंह देवड़ा, लक्ष्मण असके,हरिओम चौहान,पंकज चौहान,रामप्रसाद दुजावरा, राजेंद्र सिंह, आदित्य रेकवाल, संजय अठेड़ा, महेश मालवीय आदि सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम क...

एशियाई रिकार्ड बनाने निकले सायकल यात्रा के छात्रों ने देवास में खिलाडियों से पाल्यूशन फ्री इंडिया के लिए किया अनुरोध

देवास। जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी देवास रूचि शर्मा ने बताया कि 25 नवम्बर को भोपाल से देवास आए छात्रों का खिलाडियों का सम्मान किया गया इस अवसर पर छात्रों ने अपने अनुभव बताए तथा उनसे पूछे प्रश्रों के जवाब दिए। उन्होंनेे कहा कि इंडिया को प्रदूषण मुक्त करना एवं पोलिथिन आदि का उपयोग न करें, कपडे के बैग का तथा सायकल का अधिक सेे अधिक उपयोग करना बताया जिससे वायु प्रदूषण कम हो, सायकल यात्रा के माध्यम से भारत व एशिया का रिकार्ड बनाने आर.एस. गु्रप नैनीताल, उत्तराखंड के तीन छात्र द्वारा सायकल सेे 15000 किमी की यात्रा 120 दिन में पूरी की जाएगी। इस यात्रा के दौरान वह 28 राज्यों व 2 केन्द्र शासित प्रदेशों से होकर जाएंगे। इस यात्रा का उद्देश्य सेव अर्थ मेक इट पाल्यूशन फ्री रखा गया है। छात्रों को रन 2 लाईफ संस्था द्वारा उद्देश्य के लिये सहयोग प्रदान किया जा रहा है। यात्रा ने देवास में रात्रि विश्राम पश्चात 26 नवम्बर को प्रात: 5 बजे धार के लिये प्रस्थान किया।  

जिला स्तरीय गुरूनानक देवजी प्रांतीय ओलंपिक खेल प्रतियोगिता का आयोजन

देवास। खेल एवं युवा कल्याण विभाग के तत्वावधान में 27 एवं 28 नवम्बर को बालिका वर्ग में गुरूनानक देवजी प्रांतीय ओलंपिक खेल केे अंतर्गत जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा हे। उक्त योजना की जानकारी देते हुए जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी देवास रूचि शर्मा ने बताया कि जिला स्तर पर गुरूनानक देव जी प्रांतीय खेलों का आयोजन 27 नवम्बर को बालक वर्ग एवं 28 नवम्बर को बालिका वर्ग में प्रतियोगिता होगी। 28 नवम्बर को बालिकाा वर्ग की प्रतियोगिता श्रीमंत तुकोजीराव पवार स्टेडियम में प्रात: 10 बजे प्रारंभ होगी। खेल प्रतियोगिता में 6 विकासखण्ड के लगभग 700 खिलाडी एवं आफिशियल भाग लेंगे। प्रतियोगिता में कबड्डी, फुटबाल, हॉकी, व्हालीवाल, बास्केटबाल, खो-खो, एथलेटिक्स, कुश्ती, टेबल टेनिस, बेडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन  किया जाएगा। जिला स्तरीय प्रतियोगिता में चयनित टीम को संभाग स्तरीय प्रतियोगिता उज्जैन में भाग लेगी।  

सातवें वेतनमान भुगतान मेंं लापरवाही करने वाले अधिकारी कर्मचारियों के खिलाफ करेंगे धरना प्रदर्शन

देवास। आजाद अध्यापक शिक्षक संघ जिला अध्यक्ष राजेंद्र सिंह सेंधव ने बताया कि मध्यप्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग के आदेश क्र एफ 1-14/2019/20-1 भोपाल दिनांक 27/7/2019 एवं दिनांक 25-10-2019 द्वारा प्राथमिक शिक्षक/ माध्यमिक शिक्षक/ उच्च. माध्यमिक शिक्षकों को सातवां बेतनमान अक्टूबर पेड नवम्बर 2019 भुगतान का आदेश किया गया है। जिनमें  जिला शिक्षाधिकारी  द्वारा भी पृष्ठाकिंत आदेश कर भुगतान करने के  आदेश दिए गए हैं किंतु नवम्बर देय दिसंबर माह में भी मध्यप्रदेश शासन  मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री एवं जिला शिक्षा अधिकारी  के आदेशों की धज्जियां उड़ाई जा सकती है। आजाद अध्यापक शिक्षक संघ के प्रांताध्यक्ष भरत पटेल के निर्देश अनुसार जिन डीडीओ द्वारा उक्त शासनादेश एवं  जिला शिक्षा अधिकारियों के आदेशों निर्देशों की अवहेलना की जाकर सातवें वेतनमान के अनुसार वेतन भुगतान नहीं किया जाएगा उन अधिकारियों के कार्यालय के समक्ष आजाद अध्यापक शिक्षक संघ के पदाधिकारी एवं संबंधित अध्यापक शिक्षक संवर्ग के साथी आगामी 5 दिसंबर से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करते हुए एनपीएस  कटौती में होन...

राज्य स्तरीय सीनियर व्हालीबाल प्रतियोगिता हेतु खिलाड़ियों की घोषणा कल

देवास। 67 वी  राज्य स्तरीय सीनियर (महिला एवं पुरुष)  व्हालीबाल प्रतियोगिता का आयोजन बड़ा मल्हार जिला छतरपुर में दिनांक 5 से 7 दिसंबर को होने जा रहा है। जिसके लिए जिले के टीम का चयन आयोजन स्टेशन रोड़ स्थित ओशन  इंटरनेशनल स्कूल देवास में जिला व्हालीबाल  एसोसिएशन द्वारा  किया गया, जिसमें देवास जिले के कई खिलाड़ीयो ने भाग लिया। चयन आयोजन के मुख्य अतिथि  विकास विश्वकर्मा (प्रिंसिपल ओशन इंटरनेशनल स्कूल देवास), जिला  व्हालीबाल एसोसिएशन सचिव योगेश बघेल, सह सचिव रंजीत गौड़, कोच विकास सांगते,  विकास केसवाल थे। टीम के चयनित खिलाड़ियों का नाम 28 नवम्बर को घोषित किए जाएंगे।

संविधान दिवस के उपलक्ष्य पर आईटीआई में रखा गया कार्यक्रम

Image
नर्मदानगर:- आईटीआई में संविधान दिवस पर कार्यक्रम रखा गया आईटीआई के छात्र छात्रो के द्वारा निबंध, कविता , चुटकले, प्रतियोगिता की गई। वही नवलसिंह यादव के द्वारा भारत के संविधान के बारे में छात्र छात्रो को बताया गया कार्यक्रम में उपस्थित प्राचार्य अरुण ठाकरे, नवलसिंह यादव ट्रेनिंग आफिसर, जे एस राजपूत, गोपाला सर, शैलेन्द्र ठाकुर व छात्रगण मौजूद रहे।

नशा जान लेवा है नशे से रहे दूर, राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम 

  पुनासा:- आज के दौर अधिक मात्रा में देखा जाए तो हर नशे के अधीन है नशे के कारण कई परिवार समाप्त हो गए है नशे में वाहन चलना जिसे अपनी ही मौत को निमंत्रण देता है नशे से दूर रहने के लिए शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय पुनासा व हायर सेकेंडरी स्कूल नर्मदानगर में नोडल अधिकारी डॉ जी.एस. छाबड़ा द्वारा तम्बाकू एवं तम्बाकू से बने पदार्थ का उपयोग करने से  उसके दुष्परिणामो की जानकारी देते हुए बताया कि तम्बाकू जान लेवा है तम्बाकू के धुएं में चार हजार किस्म के रसायन पाए जाते है जिसमे 60 तत्व कैंसर जैसे रोग को जन्म देते है तम्बाकू खाने से व्यक्ति नशे का आदि हो जाता है डॉ छाबड़ा ने बताया कि तम्बाकू व सिगरेट छोड़ने के लिए टोल फ्री नंबर 1800112356 पर सुबह 8 बजे से रात 8बजे तक फोन कर जानकारी प्राप्त कर सकते है तम्बाकू का सेवन अधिनियम की धारा 4 के तहत समस्त सार्वजनिक स्थान जैसे शासकीय व अर्द्धशासकीय कार्यलय, शालाओं , अस्पताल, मनोरंजन केंद्र , लोक परिवहन व अन्य स्थानो पर धूम्रपान करना प्रतिबंध है पुनासा उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य एस एच बोहरा ने भी तम्बाकू से होने वाले दुष्प्रभाव होते है इसका उपयोग नही ...

संविधान दिवस पर बाबा साहब की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण

Image
देवास। भारतीय बौद्ध महासभा देवास समिति के तत्वावधान में 26 नवम्बर संविधान दिवस पर उज्जैन रोड़ स्थित विश्व रत्न डॉ. बाबा साहब अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। इस अवसर पर आयुष्मान सुरेश शिंदे, देवेन्द्र यशवंते, दिलीप कुमार वानखेडे, चंद्रकांत बागड़ेे, वामनराव ब्राह्मणे, नरेन्द्र गायकवाड़, दिलीप भिलंगे, सिसोदिया, दिलीप चौहान, संतोष तायड़े,मांगीलाल मालवीय, आदि ने माल्यार्पण कर संविधान दिवस मनाया ।  

छात्र एकता परिषद की टोंकखुर्द कार्यकारिणी का गठन

Image
देवास। छात्र एकता परिषद के जिला संयोजक अभिषक गोस्वामी ने नगर अध्यक्ष सुदर्शन दुबे की सहमति से टोंकखुर्द में कार्यकारिणी का गठन किया जिसमें यश जोशी नगर अध्यक्ष, संतोष माली नगर उपाध्यक्ष, विष्णु धाकड नगर उपाध्यक्ष, संजु गुर्जर तथा विशाल धाकड़ नगर मंत्री, शुभम धाकड़ नगर सहमंत्री, अंकित पांचाल  नगर सचिव, शुभम शर्मा नगर सहसचिव, विजय पाल मालवीय नगर मीडिया प्रभारी, अर्पित गालोदिया नगर सहमीडिया प्रभारी नियुक्त किए गए । इसी प्रकार कॉलेज की कार्यकारिणी में कमलेश सोनी कालेज प्रमुख , होकमसिंह गुर्जर कालेज उपाध्यक्ष, निलेश कुमार मालवीय कालेज सचिव , लखन पंवार कालेज सहसचिव, दिलीप गुर्जर कालेज कोषाध्यक्ष, अर्जुन कुलथिया कालेज मीडिया प्रभारी नियुक्त किए गए। इस अवसर पर आकाश, विकल्प, शुभम, रोहित आदि उपस्थित थे। 

डॉ अम्बेडकर राष्ट्रीय युवा संघ ने मनाया संविधान दिवस

Image
देवास। डॉ. अम्बेडकर राष्ट्रीय युवा संघ ने शा. उ. मा.वि आगरोद में संविधान दिवस मनाया । इस अवसर पर बच्चो को  संविधान के बारे में जानकारी दी गयी उन्हें मौलिक अधिकारों के बारे में बताया गया। संघ द्वारा स्टाफ को बाबा साहब की संविधान देते हुवे तस्वीर भेट की । इसी प्रकार विजयागंज मंडी थाना में भी बाबा साहब की तस्वीर भेट की । इस अवसर पर थाना प्रभारी सोनिया धाकरे ,रामकृष्ण शर्मा,विनीता हनोतिया पूरा स्टाफ व डॉ अम्बेडकर राष्ट्रीय युवा संघ के विधानसभा अध्यक्ष राकेश राठौड़ ,देवराम गेहलोद ,राजेश बंजारिया , जागेश्वर परमार, रवि चौहान, प्रभु मालवीय ,कमल मकवाना ,महेश जाटव ,धर्मेन्द्र सोलंकी ,दिपक  चौहान,मेहरबान मकवाना आदि उपस्थित रहे।

वरिष्ठ नागरिक संस्था की छवि खराब करने एवं दबाव बनाने के लिए लगाए झूठे आरोप

देवास। वरिष्ठ नागरिक संस्था के अध्यक्ष नेे बताया कि गत दिनों बाबूलाल मालवीय ने जनसुनवाई में संस्था के विरूद्ध झूठे एवं भ्रामक आरोप लगाए हैं। संस्था विगत 12 वर्षो से मुक्तिधाम विकास एवं प्रबंधन नगर निगम के साथ हुए अनुबंध के अनुसार कार्य कर रही है। लकड़ी सप्लायर बाबूलाल मालवीय को संस्था द्वारा मुक्तिधाम मे लकड़ी सप्लाय करने के आदेश वर्ष 2016 से दिये जाते रहे हैं। उनके द्वारा  निगम द्वारा बताए गए स्थानों से पेड़ काटना एवं मुक्तिधाम पहुंचाने का कार्य भी पिछले कुुछ वर्षो से किया जा रहा है। उनके द्वारा पिछले सप्लाय आर्डर के पालन में गीली लकड़ी एवं शव दाह हेतु अनुपयुक्त लकड़ी जैसे लकड़ी के पटिये एवं लकड़ी के फंटे आदि सप्लाय की, जो उन्हें वापस ले जाने के लिए समिति द्वारा निर्देशित किया गया था। लेकिन बाबूलाल ने अपने उपर हो रही कार्यवाही से बचने तथा संस्था पर दबाव बनाने के लिए जनसुनवाई में झूठे आरोप लगाए हैं। संस्था अध्यक्ष ने बताया कि संस्था जो लकड़ी खरीदती है उन सभी का भुगतान चेक द्वारा किया जाता है। जो लकड़ी बेची जाती है उससे प्राप्त धन राशि रसीद अनुसार बैंक खाते में जमा की जाती है। सभी ...

भाजपा कार्यालय पर श्रद्धांजलि सभा

देवास। पूर्व मुख्यमंत्री और जन-जन के प्रिय नेता स्व. कैलाश जोशी का रविवार को लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। जिला भाजपा कार्यालय देवास पर बुधवार दोपहर 1 बजे शोकसभा एवं श्रद्धांजलि सभा होगी। श्रद्धांजलि सभा में सासंद, विधायक, पूर्व विधायक, पूर्व निगम अध्यक्ष, जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महापौर, सभापति, जनपद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, नगर पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, मंडी के पूर्व अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, भाजपा जिला पदाधिकारी, भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष, मोर्चा प्रदेश पदाधिकारी सदस्य, मोर्चा जिला पदाधिकारी, मण्डल अध्यक्ष, पूर्व मण्डल अध्यक्ष, महामन्त्री सहित सभी भाजपा नेता, पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे। यह जानकारी भाजपा जिला प्रवक्ता शंभू अग्रवाल ने दी।

नेहरू युवा केन्द्र ने मनाया संविधान दिवस

Image
देवास। नेहरू युवा केन्द्र, देवास द्वारा जिला स्तर से लेकर सुदुर ग्रामीणंचल तक संविधान दिवस पर कार्यक्रमो का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संविधान की प्रस्तावना का वाचन किया गया, साथ ही अधिकारो के साथ साथ जिम्मेदार नागरिक के रूप में कर्तव्यों के पालन पर भी चर्चा की गई। डॉ. भीमराव अम्बेडकर के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर भी वक्ताओं द्वारा प्रकाश डाला गया। युवाओं की जिझासाओं का समाधान केन्द्र के जिला समन्वयक श्री अरविन्द श्रीधर ने किया। प्रो. बी बी एस मुर्ति, डॉ. संजय बरोनिया, प्रमोद पलाशे एवं श्री पुष्पेन्द्र पांडे ने अलग अलग स्थानो पर कार्यक्रमों में युवाओं को संबोधित किया। नेहरू युवा केन्द्र के स्वयंसेवको ने ग्रामीणंचल में संविधान दिवस पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया। कार्यक्रम का संचालन अनिल जैन लेखापाल ने किया एवं आभार देवेन्द्रसिंह राजपूत ने माना।

राष्ट्रीय राज्य कर्मचारी महासंघ  की कार्यसमिति  की दो दिवसीय बैठक भुवनेश्वर में संपन्न

Image
देवास। राष्ट्रीय राज्य कर्मचारी महासंघ की प्रांतीय कार्यसमिति की दो दिवसीय बैठक 23 एवं 24 नवंबर  को साइंस कॉलेज  सरस्वती विद्या मंदिर  ब्रहमेश्वर  पटना भुवनेश्वर  में  हुई।  इसके उद्घाटन सत्र में भारतीय जनता पार्टी के विधायक  मुकेश महालिंगा,  राष्ट्रीय अध्यक्ष विपिन डोंगरा , राष्ट्रीय महामंत्री विष्णु वर्मा , संघ से गिरीश महंत ने विश्वकर्मा जी और दत्तोपंत ठेंगड़ी के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन कर किया । उक्त बैठक मे महासंघ से जुड़े सभी राज्यो के प्रदेश अध्यक्ष और महामंत्री के साथ राष्ट्रीय राज्य कर्मचारी संघ के पदाधिकारी उपस्थित रहे । बैठक में देवास से राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अश्विन सूर्यवंशी भी उपस्थित थे। विधायक ने उधबोधन मे कहा कि मै भी 22 वर्ष साइंटिस्ट रहा । कर्मचारियों कि तकलीफ से अच्छी तरह वाकिफ हूँ । कर्मचारियों के हित मे जो भी निर्णय लेंगे उसे विधानसभा मे जरूर उठाऊंगा तथा आगे भी रखूंगा । राष्ट्रीय महामंत्री विष्णु वर्मा  ने बताया कि इस बैठक मे राज्यो के प्रतिनिधिओ द्वारा पुरानी पेंशन बहाल की जाए  एवं एनपीएस स...

अधिवक्ता दिवस संपन्न

Image
देवास। 26 नवम्बर को विधि एवं मानव अधिकार विभाग कांगे्रस कमेटी जिला देवास की ओर से विधि एवं संविधान दिवस का कार्यक्रम शहर कांगे्रस कार्यालय देवास में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रामेश्वर निखरा पूर्व सांसद एवं पूर्व अध्यक्ष म.प्र. अधिवक्ता कौंसिल थे। अध्यक्षता श्याम मालवीय पूर्व उपाध्यक्ष देविप्रा एवं कार्यक्रम के विशेष अतिथि म.प्र. कांगे्रस कमेटी के महामंत्री शिवा चौधरी के आतिथ्य में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का संचालन विधि एवं मानव अधिकार विभाग के जिलाध्यक्ष सुरेश चौधरी एडव्होकेट ने किया। कार्यक्रम में विशेष रूप से अभिभाषकगण देवनारायण कनासिया, दिनेश मालवीया, राजेश जायसवाल, कांगे्रस नेता हरिश देवलिया, प्रदीप बनाफर, लाखन चौधरी, वीरेन्द्रसिंह, सत्यनारायण सोनी, मांगीलाल पटेल आदि उपस्थित थे। अंत में आभार राजेश जायसवाल ने माना।

सेंधव समाज मे हुआ एक अनूठा विवाह, जिसने मानव समाज को दिए कई संदेश

Image
देवास, सोनकच्छ : देवास जिले के सोनकच्छ तहसील में एक ऐसी शादी देखने को मिली जिसमे न तो कोई बैंड था और न कोई बाराती। शादी में ना तो कोई लेनदेन हुआ और ना ही किसी अन्य प्रकार का कोई आडंबर। समाज मे फैली हुई दहेजप्रथा जैसी जानलेवा बीमारी को जड़ से समाप्त करने के लिए संत रामपाल महाराज ने एक मुहिम चलाई हुई है। संत के शिष्य न तो कभी दहेज लेते है और न कभी दहेज देते है। गुरुवाणी से सर्व  देवी देवताओं का आव्हान किया जाता है एवं अग्नि को साक्षी मानकर मात्र 17 मिनट में गुरुवाणी के माध्यम से शादी सम्पन्न हो जाती है। सोनकच्छ तहसील के ग्राम देहरिया पेठ निवासी  फतेसिंह सेंधव के पुत्र रविन्द्र सेंधव जो कि चिकित्सा के क्षेत्र में कार्यरत हैं, उन्होंने अपने गुरु के मार्गदर्शन में सीहोर जिले के आष्टा तहसील के ग्राम लसूडिया विजयसिंह निवासी कृपाल सिंह सेंधव की पुत्री पूजा के साथ दहेजमुक्त विवाह किया तथा एक सूत्र में बंध गए। वर एवं वधू के माता पिता ने इस प्रकार की पहल करके मानव समाज को एक संदेश दिया है। जो माता-पिता अपनी पुत्री का जन्म होने पर उसकी शादी के समय होने वाले खर्च अर्थात दहेज रूपी दान...

पूर्व मुख्यमंत्री श्री कैलाश जोशी का राजकीय सम्मान के साथ किया गया अंतिम संस्कार

Image
         देवास, 25 नवंबर 2019/ पूर्व मुख्यमंत्री श्री कैलाश जोशी का उनके गृह नगर हाटपीपल्या में आज सोमवार को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। मुख्यमंत्री  कमलनाथ व मंत्रिमंडल की ओर से लोक निर्माण व पर्यावरण विभाग के मंत्री सज्जनसिंह वर्मा ने पुष्प चक्र अर्पित किया तथा श्रद्धांजलि दी। इनके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री  नरेंद्र तोमर, नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव, सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी, सांसद नंदकुमार सिंह चौहान, सांसद राकेश सिंह, विधायक हाटपीपल्या मनोज चौधरी, विधायक खातेगांव आशीष शर्मा, विधायक बागली पहाड़ सिंह कन्नौजे, पूर्व मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा, विधायक मनोहर ऊंटवाल,  महापौर सुभाष शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष नरेंद्र‍ सिंह राजपूत, जिला पंचायत उपाध्यक्ष दौलत तंवर, कलेक्टर डॉ. श्रीकान्त पाण्डेय, पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर सोलंकी, अन्य विधायक एवं सांसद गण, पूर्व मंत्री गण, अन्य जनप्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में उपस्थित जनसमूह ने श्रद्धांजलि अर्पित की। अंतिम संस्कार स्थल पर श्र...

रास्ते में भीख मांगकर भोजन कर रहे सहायक प्राध्यापक, दस्तावेज सत्यापन के 14 माह बाद भी नही हुई नियुक्ति !

Image
संविधान दिवस हर साल 26 नवंबर को मनाया जाता है, जिस दिन भारत के संविधान मसौदे को अपनाया गया था। 26 जनवरी 1950 को भारत का संविधान लागू होने से पहले 26 नवंबर 1949 को इसे अपनाया गया था। वहीं मध्य प्रदेश के 2700 पीएससी चयनित सहायक प्राध्यापकों ने दस्तावेज सत्यापन के 14 माह हो जाने पर भी अपनी नियुक्ति ना होने के कारण महू से भोपाल तक संविधान रक्षा यात्रा प्रारंभ की है। इस यात्रा का उद्देश्य शीघ्र नियुक्ति  प्राप्त करना है। वर्तमान मे नियुक्ति में किसी प्रकार की बाधा नहीं होने के बावजूद भी नियुक्ति नहीं दी जा रही है। इस यात्रा में बड़वानी जिले के लगभग 50 से अधिक चयनित सहायक प्राध्यापक शामिल है। खरगोन और धार जिले से भी लगभग 100 से अधिक चयनित सहायक प्राध्यापक शामिल है। लगभग 60 सहायक प्राध्यापकों ने महू में मुंडन करवा कर अपनी नियुक्ति की मांग कर यात्रा का आरंभ किया है। पूरे रास्ते यह कार्य जारी रहेगा। चयनीत सहायक प्राध्यापक रास्ते में भीख मांग कर भोजन कर रहे हैं। कई चयनित अपनी पुरानी नौकरी छोड़ चुके है । नियुक्ति नही होने से वे आज बेरोजगारी और रोजगार के मध्य बेसहारा होकर बेबस खडे़ हैं।  मं...

गुरू एवं माता-पिता के चरणो में स्वर्ग है- श्री मुकुंद मुनी 

Image
देवास। गुरू एवं माता-पिता के चरणो में ही स्वर्ग है। यह बात आचार्य चेतना पीठम आश्रम के आचार्य श्री मुकुंद मुनि ने एक सादगी समारोह में माँ चामुण्डा सेवा समिति द्वारा उनके सम्मान समारोह में कहीं। उन्होंने कहा कि आज मालवांचल में माँ तुलजा भवानी-माँ चामुण्डा की असीम कृपा भगवान जटाशंकर महादेव की मोहिनी कृपा से पूरे भारत में आज जो बागली आश्रम से ब्राह्मणो के बच्चे वेद पाठो से निपूर्ण होकर आचार्य के पदो पर रहकर वेद पाठशालाओ में अपनी सेवाएं दे रहे है। मुझे मेरे गुरू एवं माता-पिता पर गर्व है आज मंदिरो एवं पूजनो के लिए पुजारियो की कमी आ रही है। हर घर से एक बालक को कर्मकांड के लिए तैयार किया जाना चाहिए।

जन आक्रोश के चलते टोल कंपनी ने प्रदर्शन के पूर्व ही मानी सारी शर्तें

Image
देवास। जितेंद्र चौहान ने बताया कि मांगलिया बाईपास स्थित टोल कंपनी की मनमर्जी व दादागिरी के खिलाफ इंदौर एवं देवास जिले के 100 गांव के ग्रामीणों ने टोल प्रबंधन व उसके कर्मचारियों की दादागिरी व अवैध वसूली के खिलाफ बड़े आंदोलन का आगाज पूर्व जनपद सदस्य एवं आंदोलन के सूत्रधार हंसराज मंडलोई के नेतृत्व में किया था। आंदोलन की खबर लगते ही टोल कंपनी में हड़कंप मच गया । पुलिस व प्रशासन के बड़े अधिकारियों ने सक्रियता दिखाते हुए अनुविभागीय अधिकारी रवि श्रीवास्तव व पुलिस विभाग के एसडीओपी मानसिंह परमार के निर्देश पर पिपरा थाना प्रभारी ने कंपनी के प्रबंधक सुभाष कोशिक व सहायक प्रबंधक मेहता की उपस्थिति में देवास एवं इंदौर जिले के नेताओं की उपस्थिति चर्चा हुई । चर्चा में पूर्व जनपद सदस्य हंसराज मंडलोई, जिला पंचायत सदस्य यशवंत खेलोदिया, इंदौर जनपद उपाध्यक्ष नरेंद्र मंडलोई, पूर्व जनपद सदस्य प्रहलाद डाबी, ग्राम व्यासखेड़ी सरपंच नारायण मालवीय एवं दोनों जिलों के नेताओं की मौजूदगी में टोल कंपनी ने क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों द्वारा जो मुद्दे उठाए गए थे उस पर कंपनी ने अपनी मंजूरी दी वह लिखित में पूरा करने का आश्व...

लोकतांत्रिक जनता दल की बैठक 27 को 

देवास। लोकतांत्रिक जनता दल के वरिष्ठ नेता एवं समाजवादी विचारको की बैठक 27 नवंबर, बुधवार को दोपहर 12 बजे स्थानीय सर्किट हाऊस पर आयोजित की गई है। बैठक में दल के प्रदेशाध्यक्ष दिलीपसिंह, प्रदेश महासचिव स्वरूप नायक विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। प्रदेश महासचिव धर्मेन्द्र तिवारी ने बताया कि जदयू के विभाजन के बाद पूर्व केन्द्रीय मंत्री शरद यादव के नेतृत्व में बने इस दल की प्रथम बैठक होगी। जिसमें समाजवादी विचारधारा के सभी साथियो को एकत्रित कर पुन: पार्टी को गतिशील बनाने की रणनीति पर विचार कर संघर्ष की रणनीति तय की जाएगी एवं स्थानीय पत्रकारो से रूबरू होंगे। बैठक को सफल बनाने अपील सरदार महेन्द्रसिंह पंजाबी, वरिष्ठ नेता प्रदीप कानूनगो, जाकीर मौलाना शेख, सूर्यदेवसिंह ठाकुर, इकबाल मंसूरी, भेरवसिंह बागी, श्याम सोनी, राकेश मण्डलोई, सरदारसिंह ठाकुर, राजेश पटेल, टीनू शर्मा, पवन चौधरी आदि ने की है।

सिटी बस में रियायती पास की मांग एवं अन्य समस्याओ को लेकर आयुक्त को सौंपा ज्ञापन

देवास। डेली अपडाउनर्स संघ ने देवास-इंदौर सिटी बस में रियायती पास बनने में हो रही देरी एवं अन्य समस्याओ को लेकर निगम आयुक्त को ज्ञापन सौंपा। संघ के ललीत भोपाले ने बताया कि सिटी बस चालू हुए 1 वर्ष हो गया है, लेकिन जो अपडाउनर्स की मांग थी वह अभी तक पूरी नही हुई है। बस चालू होने के समय आश्वासन दिया गया था कि डेली अपडाउनर्सो का रियायती पास सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी, लेकिन अभी तक पास सुविधा उपलब्ध नही हुई। यात्रियो के लिए टोल फ्री शिकायत नंबर भी नही उपलब्ध हुए है, जिससे सिटी बसो मेें हो रही परेशानियो से अवगत कराया जा सके। बसो की संख्या में बढ़ोतरी भी नही हुई है, बसो में आरक्षित सीटो का निर्वाह भी नही किया गया है। उक्त समस्याओ के हल नही होने से देवास-इंदौर डेली अपडाउनर्स को विभिन्न समस्याओ से जुझना पड़ रहा है। कुछ बसे कम्पनी यार्ड में खड़ी रहकर धूल खा रही है, उनके परमीट जारी कर उन्हे चालू किया जाए। समस्त डेली अपडाउनर्स ने मांग की है कि उपरोक्त समस्याओ को शीघ्र हल किया जाए, जिससे हमें एवं यात्रियो को असुविधा न हो। इस अवसर पर जितेन्द्र शर्मा, सुरेन्द्र शर्मा, इमरान खान, दीपक शाक्या, सपना पवार, ...

गायत्री परिवार का निरंतर व्यक्तित्व विकास आयोजन, 400 विद्यार्थियों ने आजीवन व्यसन मुक्त रहने की शपथ ली

Image
उम्र से नही, उमंग से व्यक्ति युवा है, समाज के लिए अच्छी सोच  रखने वाले वरिष्ठ भी युवा की गिनती में आते है : गायत्री परिवार 83 वां व्यक्तित्व विकास आयोजन गुरु वशिष्ठ कालेज  स्कूल प्रबंधन में, भेंट की गायत्री मंत्र लेखन कापियां देवास । अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार शाखा देवास द्वारा सप्त आंदोलनों के अंतर्गत विद्यार्थियों के लिए सतत रूप से स्कूलों में व्यक्तित्व विकास आयोजन किया जा रहे है इसके अंतर्गत गुरु वशिष्ठ कालेज आवास नगर देवास में व्यक्तित्व विकास आयोजन किया गया जिसमें छात्रों ने बड़े उत्साह और उमंग पूर्वक भाग लिया ।  गायत्री शक्तिपीठ जनसंचार विभाग के विक्रमसिंह चौधरी एवं विकास चौहान ने बताया कि गायत्री परिवार द्वारा देवास के कई स्कूलों में ये अभियान चलाकर विद्यार्थियों को अपने परिवार और समाज के लिए अनुशासन पालन के लिए प्रतिबद्ध किया जा रहा है । विद्यार्थी व्यक्तित्व विकास एवं नशामुक्ति आयोजन में प्रमुख वक्ता के रूप मे गायत्री परिवार के जिला समन्वयक रमेशचन्द्र मोदी, जिला संयोजक प्रमोद निहाले, वरिष्ठ परिजन अरुण शैव्य उपस्थित थे । आयोजन में गायत्री परिवा...