वित्तीय संकट तो है पर जो वचन दिया तो निभाएंगे

लिपिको की प्रांतीय बैठक में मंत्री पीसी शर्मा ने कहा

देवास। मध्यप्रदेश लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ के प्रांतीय अध्यक्ष मनोज वाजपेयी के नेतृत्व में दो दिवसीय प्रांतीय बैठक महर्षि गौतम भवन तुलसी नगर भोपाल में सम्पन्न हुई। बैठक में देवास जिले से भी बड़ी संख्या में शासकीय कर्मचारी हिस्सा लेने पहुंचे। जिलाध्यक्ष हरिनारायण अकोदिया ने बताया कि बैठक में प्रांतीय नेतृत्व पर विचार, पिछले आंदोलन एवं संघर्ष की समीक्षा, आगामी संघर्ष की कार्य योजना के साथ-साथ अन्य लिपिक वर्गीय कर्मचारियों की लंबित मांगो व समस्याओं के सम्बन्ध में चर्चा की गई। बैठक के द्वितीय व अंतिम दिवस मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे प्रदेश के जनसंपर्क मंत्री पी.सी.शर्मा ने कहा कि प्रदेश के विकास में बाबूओ की भूमिका को नकारा नही जा सकता है। दस्तावेजो को सशक्त बनाने में इस वर्ग का अहम योगदान है। वित्तीय स्थिति ठीक नही, पर सरकार ने इन्हे जो वचन दिया है, उसे हर हाल में निभाया जाएगा। मौजूदा समय सरकार आर्थिक संकट के हालातो से जूझ रही है। लिपिको की वेतन विसंगति संबंधी जो मांग है, उसका एकजाई प्रस्ताव तैयार कर सीएम के पास भेजा जाएगा। मुख्यमंत्री से व्यक्तिगत रूप से भी मिलूंगा कि वह शीघ्र ही लिपिको की इस समस्या का समाधान करने के लिए आदेश जारी करवाने के निर्देश दे। बाबू प्रदेश के विकास की धूरी है। इस अवसर पर तहसील अध्यक्ष राघवेंद्र कुमावत, दिनेश सिसोदिया, अजय यादव सहित अन्य लिपिक वर्ग कर्मचारी प्रान्तीय बैठक में शामिल हुए।। आभार हरिनारायण अकोदिया जिलाध्यक्ष ने माना। 

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में