विश्व शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में संस्था महात्मा द्वारा 13 अक्टूम्बर रविवार को आयोजित होगा जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान एवं लाईफ टाइम अचिवमेंट अवार्ड 2019

देवास। संस्था महात्मा के डायरेक्टर एड.सहज सरकार एवं सेकेट्री वर्षासिंह नेगी ने सँयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि विश्व शिक्षक दिवस 5 अक्टूबर को संयुक्त राष्ट्र के तत्वाधान में मनाया जाता है।इसी क्रम में वर्ष 2019 में विश्व शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में देवास में जिला स्तरीय उत्कृष्ठ शिक्षक सम्मान एवं लाइफ टाइम अचिवमेंट अवार्ड 2019 का आयोजन संस्था महात्मा एवं सहयोगी संस्थाओ  राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना,फिजिकल एजुकेशन एन्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन ऑफ़ इंडिया,भारत स्काउट एन्ड गाइड,जिला संघ देवास,रोटरी क्लब देवास, नेहरू युवा केंद्र संगठन देवास, समता साहित्य अकादमी, देवास,अभिरुचि ललित कला केंद्र एवं शोध संस्थान देवास,मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ देवास,आजाद अध्यापक शिक्षक संघ,देवास,माँ पार्वती परिवार सामाजिक कल्याण समिति,कमलापुर,राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संगठन, मध्य प्रदेश, इनर्विल क्लब सोनकच्छ,शहीद भगतसिंह सामाजिक मंच,कन्नौद, अखिल भारतीय गायत्री परिवार देवास,बीसीएम स्कूल देवास, यूनिवर्सल मार्शल आर्ट अकेडमी देवास, सीतावन उत्थान सेवा समिति,उदयनगर, अभिव्यक्ति मंच बागली एवं आप सभी के सानिध्य एवं मार्गदर्शन से आयोजित किया जा रहा है। विदित होवे कि विश्व शिक्षक दिवस के दिन शिक्षकों को सामान्य रूप से और कतिपय कार्यरत एवं सेवानिवृत्त शिक्षकों को शिक्षा जगत में उनके विशेष योगदान के लिये सम्मानित किया जाता है।


संयुक्त बैठक को याद करने के लिये मनाया जाता है विश्व शिक्षक दिवस 
विश्व शिक्षक दिवस का प्रथम आयोजन संयुक्त राष्ट्र द्वारा साल 1966 में यूनेस्को और अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन की  संयुक्त बैठक को याद करने के लिये मनाया जाता है जिसमें शिक्षको की स्थिति पर चर्चा हुई थी और इसके लिये सुझाव प्रस्तुत किये गये थे। अतः इसे 1994 के बाद से प्रतिवर्ष लगभग सौ से अधिक देशों में मनाया जा रहा है इन 100 देशों में भारत एक महत्वपूर्ण देश है। वर्ष 2019में यह 25वाँ विश्व शिक्षक दिवस होगा।



संस्था महात्मा हमारे शिक्षको के देश के प्रति योगदान हेतु "भविष्य निर्माता हमारे शिक्षक,भाग्य विधाता हमारे शिक्षक" के नारे के साथ वृहद स्तर पर उत्कृष्ठ शिक्षक सम्मान एवं लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड समारोह मनाने की तैयारी में है। मध्यप्रदेश के देवास जिले के शिक्षको द्वारा निरन्तर उत्कृष्ठ कार्य करते हुवे विगत वर्षो में प्रदेश स्तर की बोर्ड परिक्षाओ एवं शिक्षा के क्षेत्र में विभिन्न कीर्तिमान स्थापित किये जाने का इतिहास बनाया है "संस्था महात्मा" ने यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया है कि वर्ष 2019 में विश्व शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में आगामी 13 अक्टूबर 2019 रविवार को,स्थानीय बीसीएम स्कूल प्रांगण में जिला स्तरीय उत्कृष्ठ शिक्षक सम्मान एवं लाईफ टाइम अचिवमेंट अवार्ड 2019 का आयोजन कर सम्पूर्ण देवास जिले के लगभग 500 शिक्षक शिक्षिकाओं का प्रथम वृहद स्तर का सम्मान समारोह आयोजित किया जावेगा।वृहद स्तर पर सम्मान किये जाने हेतु शिक्षको का पंजीयन किया गया है 
इस अवसर पर मुख्यतः शिक्षकीय सेवा के दौरान शहीद हुए शिक्षक,शिक्षिकाओं को मरणोपरांत सम्मान पत्र उनके परिजनों को प्रदान कर उनके कर्तव्य के प्रति कृतघ्नता व्यक्त की जावेगी,सेवानिवृत शिक्षक शिक्षिकाओं को लाइफ टाइम अचिवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया जावेगा,साथ ही वर्तमान में अपनी महत्वपूर्ण सेवाएं दे रहे शिक्षक शिक्षिकाओं का सम्मान किया जावेगा। आयोजन को ऐतिहासिक बनाये जाने की अपील समस्त शिक्षक समाज देवास से की गयी है।



Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

7 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ धराये तहसीलदार, आवेदक से नामांतरण के लिये मांग रहे थे रिश्वत ! Tehsildar caught red handed taking bribe of Rs 7 thousand, was demanding bribe from the applicant for name transfer!

फ्रीज में मिली महिला की लाश संबंधी सनसनीख़ेज़ अंधे क़त्ल का 10 घंटे में पर्दाफ़ाश, 5 साल लिव इन में रहने के बाद घोंट दिया पिंकी का गला ! 10 माह से रखा था फ्रिज में महिला का शव !