विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
सिहोर /आष्टा । आष्टा कोर्ट के न्यायिक अधिकारियो द्वारा जगह जगह विधिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन देवास भोपाल कॉरिडोर के अमलाहा टोल व् अमलाहा मार्केट चौराहा परिसर पर श्रीमान ए.डी.जे. माननीय प्रदीप राठौड़ जी के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी आष्टा अरुणा सिंह जी के नेतृत्व में सड़क दुर्घटना से सम्बंधित जरुरी कागजात व् क़ानूनी प्रक्रिया से ग्रामीणों व् उपस्थित लोगो को अवगत कराया गया। जे.एम.एफ.सी. माननीय ग्रीस शर्मा एवं माननीय मनोज कुमार भाटी जी ने आम जान को सम्बोधित करते हुवे बताया की गाड़ियों का बिमा व् चालक के पास ड्राइविंग लायसेंस नहीं होने से हम दुर्घटना प्रभावित फरियादी को सहायता राशि जो की परिवार की दैनिक जरूरतों के पूर्ति हेतु आवश्यक है नहीं मिल पता है , अपराधी बच जाते है, आप सभी बिना बिमा व् बिना लायसेंस वहां का उपयोग न करे। देवास भोपाल कॉरिडोर फोर लेन प्रबंधन के परियोजना संचालक आशीष थिटे ,महाप्रबंधक किरण बाबू के निर्देशन मे सी. एस. आर. मैनेजर उमा शंकर पांडेय व् अमलाहा टोल मैनेजर बिनोद चौहान ने सड़को की बनावट , सड़क पर सांकेतिक निशान के हिसाब से बरती जाने वाली सावधानी के साथ हेल्मेट, सीटवेल्ट,गतिसीमा , ओवर टेक , मोबाइल पर बात न करने, वाईक पर तीन सवारी न विठाने, रात्रि मे डीपर का प्रयोग करने आदी यातायात नियमों की सपथ दिलवाई। थाना प्रभारी आष्टा अरुणा सिंह जी व् चौकी प्रभारी ने दुर्घटना के प्रमुख बिन्दुओं पर पर चर्चा के साथ बचाव के उपाय सुझाए व उपस्थित लोगों से यातायात नियमों के पालन करने की अपील की । इस मौके पर सरपंच भील खेड़ी कैलाश पटेल पूर्व सरपंच व् जन प्रतिनिधि दीपक जैसवाल , देवराज पटेल , लोकेन्द्र कच्छावा , सब इंस्पेक्टर संदीप भूरिया , उपेन्दर पराशर , हेड कॉन्स्टेबल अशोक श्रीवास्तव, अशोक यादव , धुर्वे जी , संजय जी ,आई. टी. इंचार्ज निशांत श्रीवास्तव ,धर्मेंद्र वर्मा , अंकुश शर्मा , सुनील जी व् सभी सम्माननीय उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment