उद्योग के कर्मचारियों ने की जरुरतमंदों के लिए उपयोगी वस्तुएं भेंट
देवास । एक संवेदनशील नागरिक के रूप में जरुरतमंदों के लिए अपनी वस्तुएं उदारमना होकर देना एक बड़ी बात है और यदि यह व्यक्ति के नियोक्ता द्वारा प्रेरित हो तो और बड़ी बात है । देवास के एक उद्योग के कर्मचारियों द्वारा अपनी कम्पनी के स्थापना दिवस पर जरुरतमंदों के लिए निजी तौर पर संग्रहित उपयोगी वस्तुएं भेंट कर एक सराहनीय पहल की गई।
शहर के पद्मनाभ मफतलाल समूह के उद्योग नवीन फ़्लोरिन में शुक्रवार को समूह के स्थापना दिवस पर आयोजित एक कार्यक्रम में कपडें,खिलौने,बच्चागाडी,बर्तन जैसी चीजें जरुरतमंदों के लिए आनंद विभाग की समन्वयक सुश्री समीरा नईम तथा एनजीओ एक्ट–ईव सोसायटी के मोहन वर्मा को भेंट की गई। इस अवसर पर उद्योग के प्लांट हेड राजेश थेटे ने कहा कि किसी भी नौकरीपेशा,व्यवसायी या उद्योगपति के लिए जीविकोपार्जन उसकी प्राथमिकता होती है मगर दूसरों के लिए संवेदनशील होकर समाज के प्रति अपने कर्तव्यों को निभाना भी मनुष्य होने के नाते बेहद जरूरी है। हम सबने अपने उद्योग संस्थापक मफतलालजी से यही सीखा है और उसे जीवन में उतारने का निरंतर प्रयास करते है । एच आर हेड साकेत शर्मा ने समुदाय के लिए कम्पनी द्वारा किये जाने वाले कामों की जानकारी दी ।
एक्ट–ईव सोसायटी के मोहन वर्मा ने कहा कि यदि हम अपने लिए अनुपयोगी वस्तुएं किसी भी जरूरतमंद को बांटते है तो उसे जो खुशी मिलती है उसे शब्दों में बयान नही किया जा सकता । हमें निरंतर संवेदनशील बने रहकर ऐसे काम करते रहना चाहिए । आनन्द विभाग की समन्वयक सुश्री समीरा नईम ने आनन्द विभाग द्वारा किये जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी दी और कहा कि हमें खुद को खुश रखने के साथ दूसरों को खुशी देने का काम भी निरंतर करते रहना चाहिए।
Comments
Post a Comment