सोनिया गांंधी पर की गई टिप्पणी से नाराज युवक कांग्रेस ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का जलाया पुतला
देवास । हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने विगत दिनों कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी को लेकर की गई अभद्र टिप्पणी से नाराज युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने वरिष्ठ कांग्रेसजनों के साथ सयाजी द्वार पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का पुतला युवक कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष पंकज वर्मा के नेतृत्व में जलाया । इस अवसर पर उपस्थित वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं ने कहा कि मीडिया में बने रहने को लेकर आए दिन भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व के खिलाफ इस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं जिससे कि उन्हें समाचार पत्रों में स्थान मिले जो कि आज की प्रजातांत्रिक प्रणाली के लिए बहुत ही घातक है सोनिया गांधी पर की गई टिप्पणी की जितनी भी निंदा की जाए कम है । श्रीमति गांधी कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष होने के साथ महिला भी हैं और एक महिला के खिलाफ इस तरह की बयान बाजी करना बहुत ही शर्मनाक है । इस अवसर पर पूर्व महापौर जय सिंह ठाकुर, शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी, रेखा वर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष अनिल गोस्वामी, युवक कांग्रेस जिलाअध्यक्ष विश्वजीत सिंह चौहान, जितेंद्र सिंह गौड़, लुकमान अली, इम्तियाज शेख भल्लू, दीपेश कानूनगो, सुधीर शर्मा, रोहित शर्मा, हफीज घोसी, रमेश व्यास, अजीत भल्ला, संतोष मोदी, जाकिर उल्ला शेख, राजेश राठौर मामू, जाहिद पठान, रितेश शर्मा, ईशान राणा, सलीम पठान, सतीश पुजारी, शाहिद खान, आयुष तिवारी, संजय रेकवाल, मनीष पटेल तुमड़ावदा, सरताज राणा, दीपेश हरोडे, प्रतीक पंडित, आदि युवक कांगे्रस एवं यूथ कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment