शहर कांग्रेस अध्यक्ष राजानी का जन्मदिन धूमधाम से मनाया, मंत्री श्री वर्मा व श्री मरकाम रहे उपस्थित
देवास। शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी का जन्मदिन कांग्रेसजनो ने रविवार को पूरे उत्साह व धूमधाम के साथ मनाया। सुबह राजानी ने श्री खेड़ापति मंदिर पहुंचकर दर्शन पश्चात विभिन्न जगहो पर स्नेहीजनो द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया। पश्चात गंगा इंडस्ट्रीज पर देवास जिले के अनेक स्थानो से आए बड़ी संख्या में कांगे्रसजनो ने लोकनिर्माण एवं पर्यावरण मंत्री सज्जनसिंह वर्मा व आदिम जाति कल्याण मंत्री ओमकारसिंह मरकाम की उपस्थिति में मनोज राजानी का पुष्पमाला पहनाकर भव्य स्वागत किया। श्री वर्मा एवं श्री मरकाम ने अपनी शुभकामना देते हुए उनकी दीर्घायु होने की कामना की। इस अवसर पर कांग्रेस नेता एम असलम शेख, प्रदीप चौधरी, जसवंतसिंह राजपूत, सुधीर शर्मा, संतोष मोदी, सूरजसिंह चावड़ा, निरंजनसिंह सेंगर, सूरजसिंह ठाकुर, तंवरसिंह चौहान, जाकीर उल्ला, कालू बोस, एजाज शेख नीलम, अजीत भल्ला, दीपक चौधरी, रमेश व्यास, इम्तियाज शेख भल्लू, उमेशप्रतापसिंह गौड़, रोहित शर्मा, अनिल गोस्वामी, दीपेश कानूनगो, संजय कहार, विश्वजीतसिंह चौहान, चंद्रपालसिंह सोलंकी, छोटू गुर्जर, सतीष पुजारी, सलीम पठान, राकेश शर्मा, राहुल पवार, ब्रजराजसिंह, विक्रम मुकाती, ज्ञानसिंह दरबार, शाहिद मोदी, राधाकिशन सोलंकी, दिग्विजयसिंह झाला, हिम्मतसिंह चावड़ा, पंकज वर्मा, राजेश जायसवाल, रियाज नागौरी, कुद्दुस शेख, प्रहलाद मिस्त्री, हफीज घोसी, चिंटू धारू, वसीम हुसैन, शोएब शेख, प्रतिक शास्त्री, दीपेश हरोड़,े शाहबाज शेख सहित बड़ी संख्या में समर्थको ने गंगा इंडस्ट्रीज पहुंचकर राजानी को जन्मदिवस की बधाई दी।
Comments
Post a Comment