"संस्था महात्मा"ने विश्व शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में शिक्षक सम्मान एवं लाइफ टाइम अचिवमेंट अवार्ड 2019 को आयोजित कर देवास जिले सहित, इंदौर, धार, उज्जैन, सीहोर, जिले के शिक्षक-शिक्षिकाओ को सम्मानित कर स्थापित किया कीर्तिमान
देवास । कार्यक्रम में शहीद हुए सैनिको के परिवार को , उत्कृष्ट सेवा करने वाले शिक्षकों को पुरस्कृत किया गया साथ ही स्मृति चिन्ह के स्थान पर एक पौधा देकर उसे ही फलित तथा बड़ा कर स्मृति बनाये रखने का निवेदन भी किया गया । कार्यक्रम के दौरान सुमधुर भजनों के द्वारा उपस्थित गुरुजनो तथा जनमानस को संगीतमय किया गया। इस दौरान महात्मा गांधी जी की 150 वी जयंती के उपलक्ष्य में गांधी जी का प्रिय भजन " वैष्णव जन को " उपस्थिर कलाकारों द्वारा गाया गया जिसे श्रोताओ ने काफी सराहा। साथ ही नन्ही बालिका के स्वरों को सुन नन्ही कला को आशीर्वाद प्रदान उपस्थित अतिथियों ने किया ।
इस अवसर पर आयोजन में मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश सरकार के माननीय कैबिनेट मंत्री सज्जनसिंह वर्मा ने उपस्थित जनता व शिक्षको को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षक के अलावा हमे ज्ञान और कही से प्राप्त नही हो सकता। सरकार के कई कार्यो में शिक्षकों की भूमिका सर्वउच्च होती है । एक समय ऐसा आएगा कोई भी शिक्षक केवल ज्ञान के अलावा दुसरा कोई कार्य नही करेंगे , अध्यक्षता पूर्व विधायक एवं इतिहासकार शिक्षाविद तेजसिंह सेंधव , विशेष अतिथि विश्वरीकार्डधारी शिक्षाविद राजकुमार चन्दन सर, जिला शिक्षा अधिकारी देवास राजेन्द्र कुमार खत्री, समाजसेवी डॉ.मुन्ना सरकार, समाज सेवी मनीष अग्रवाल, कर्मचारी संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष जितेंद्रसिंह राजपूत, समाज सेवी उज्जैन डॉ.आशा मुंडे, समाजसेवी उज्जैन डॉ.वंदना जैन, समाजसेवी एवं देवास के प्रसिद्ध हृदयरोग विशेषज्ञ डॉ.पवन कुमार चिल्लोरिया,विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी एफ. बी. मानेकर, समाजसेवी एवं हरिजन सेवक संघ राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेंद्र मालवीय द्वारा शिक्षक शिक्षिकाओ के चरण वन्दन कर,सूत की माला पहनाकर,पर्यावरण संरक्षण के प्रण के साथ सम्मान पत्र से सम्मानित किया गया।आयोजन में देवास जिले के गांव गांव, नगर, कस्बे से शिक्षक शिक्षिकाओ को सम्मिलित करवाया गया 521 शिक्षक शिक्षिकाओ को मंचासीन अतिथियों द्वारा शिक्षा जगत में उनके अतुलनीय योगदान हेतु कृतज्ञता ज्ञापित की गयी।आयोजन का संयोजन सहज सरकार द्वारा किया गया एवं आयोजन सचिव श्रीमती वर्षासिंह नेगी ने सभी का आभार माना।
Comments
Post a Comment