"संस्था महात्मा" द्वारा "आनंद महोत्सव" की रंगारंग शुरुवात

 



देवास। सामाजिक क्षेत्र में निरन्तर उत्कृष्ट कार्य करने हेतु परिचित संस्था महात्मा द्वारा प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी वंचित वर्ग के समूह वर्ग के बच्चो के साथ विश्व के सबसे बड़े पर्व दीपावली मानाने के अपने प्रण को साकार किया और आज देवास मध्यप्रदेश से एक सप्ताह चलने वाले "आनंद महोत्सव" की शुरुवात की।"आनंद महोत्सव" की विधिवत शुरुवात प्रातः 11 बजे स्थानीय आलोट पायगा स्कूल परिसर में शासकीय विधि महाविद्यालय देवास के प्राचार्य श्री अजय कुमार चौहान,सेल्स टैक्स अधिकारी श्री राकेश कुमरे उज्जैन,जिला परियोजना समन्वयक देवास राजीव सूर्यवंशी, क्षेत्रीय पार्षद पठान कुवा देवास किल हुसैन बोस, विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक देवास विकासखण्ड दिनेश चौधरी, समाजसेवी शिक्षक महेश सोनी देवास,समाजसेविका एवं "ऐना वेलफेयर फाउंडेशन" की डायरेक्टर अनीता सूर्यवंशी इंदौर, समाजसेविका कु.कनिका नेगी, कु.कर्णिका नेगी, इंदौर, कु.मुस्कान सेम देवास, सहित गणमान्य नागरिकों, माताओ बहनों की गरिमामय उपस्तिथि में आज सम्पूर्ण पृथ्वी के प्रतीक "ग्लोब" का पूजन कर दिप प्रज्वलित कर भव्य "आनंद उत्सव" का शुभारंभ सभी मुख्य अतिथियों द्वारा किया गया। आयोजन में वंचित वर्ग के बच्चो को "संस्था महात्मा" द्वारा उपलब्ध करवाए गए उपहार,पटाखे, मिठाई, शिक्षण सामग्री,चरणपादुकाऐ,इत्यादि भेट किये गए,सभी बच्चो का चन्दन तिलक लगाकर स्वागत किया गया।इसके पश्चात देवास नगर के "उत्कृष्ट शिक्षक शिक्षिकाओ" को "संस्था महात्मा" द्वारा विश्व शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान एवं लाइफ टाइम अचिवमेंट अवार्ड 2019 के क्रम में "उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान" से सम्मानित किया गया।सम्मानित होने वाले शिक्षको में सेवानिवृत्त शिक्षक,वर्तमान में कार्यरत शिक्षक,अतिथि शिक्षक, योगाचार्य, रेमेडियल शिक्षक, निजी विद्यालयों में शिक्षा का दान देने वाले शिक्षको को सम्मानित किया गया जिनमे जितेंद्र मेहता, नरेंद्र कुमार जोशी,  शुभाष तिवारी, महेश कुमार शर्मा, गणपत लाल मालवीय, सलीम शेख, मोहम्मद इलियास शेख,  इंदिरा चौहान, तिलकराज सेम, साधना गहलोत, अनीता तिवारी, परमानंद सुमन,  कन्हैया लाल बैरागी,  महेश सोनी, कुणाल गोस्वामी, कु.पुष्पा माली सहित विधि महाविद्यालय देवास के प्राचार्य  अजय कुमार चौहान,जिला परियोजना समन्वयक  राजीव सूर्यवंशी, विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक दिनेश चौधरी को शिक्षा जगत में उनके द्वारा किये जा रहे उत्कृष्ट कार्यो के प्रति "संस्था महात्मा" के अध्यक्ष सहज सरकार, सचिव वर्षा सिंह नेगी,"संस्था महात्मा" संचालक मंडल गिरीश चौरे,नीला रायकवार,तनूजा गहलोत, संगीता पाटनकर, आतिश कनासिया, मेहरबान सिंह चौहान, सुमित्रा परमार, भारती परमार, सुरेश आचार्य, एरिका इक्का, हंसराज वाघेला, जितेंद्र मालवीय, पी.एन.सुमन, बाबूलाल चौधरी, कपिल चौधरी, विनोद यादव, ज्योति यादव, ममता गुर्जर, अम्बाराम बगाना सहित सैकड़ो की संख्या में उपस्तिथ बालको एवं उनके पालकों की गरिमामय उपस्तिथि में सम्मानित किया गया,शिक्षा जगत में उनके द्वारा किये जा रहे कार्यो के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की गयी,सभी ने जमकर आतिशबाजी की और दीपावली की शुभकामनाये प्रेषित की। इसके पश्चात सभी बालको,अतिथियों एवं गणमान्य पालकों ने एक  साथ स्नेह भोज का आनंद लेते हुवे "आनंद महोत्सव" को सम्पन्न कियाआयोजन का संचालन संस्था महात्मा के सहज सरकार ने किया अंत में सभी का आभार सचिव वर्षासिंह नेगी ने माना।


 


Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

7 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ धराये तहसीलदार, आवेदक से नामांतरण के लिये मांग रहे थे रिश्वत ! Tehsildar caught red handed taking bribe of Rs 7 thousand, was demanding bribe from the applicant for name transfer!

फ्रीज में मिली महिला की लाश संबंधी सनसनीख़ेज़ अंधे क़त्ल का 10 घंटे में पर्दाफ़ाश, 5 साल लिव इन में रहने के बाद घोंट दिया पिंकी का गला ! 10 माह से रखा था फ्रिज में महिला का शव !