सामाजिक न्याय देवास के साथ मिलकर आयोजित की पोस्टर प्रदर्शनी


देवास।  श्री कृष्णजीराव पवार शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सामाजिक न्याय के माध्यम से चित्रकला विभाग के द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के सहयोग से,नशामुक्ति और इसकी जागरूकता के लिए   पोस्टर प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। चित्रकला विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ प्रतिमा रैकवार ने बताया कि मघ निषेध सप्ताह के अंतर्गत पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था,जिसमे छात्र-छात्रयो, राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवको ने पोस्टर बनाये थे। छात्र-छात्रयो के द्वारा बनाये गए पोस्टर की आज प्रदर्शनी लगाई गई थी,महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एस.एल वरे,क्रीडा अधिकारी संग्राम सिंह साठे,डॉ आर के मराठा,डॉ रश्मि ठाकुर,नीरज जैन ,डॉ कमल जटिया, डॉ श्यामसुंदर चौधरी  ने इस प्रदर्शनी का अवलोकन किया।
महाविद्यालय के छात्र-छात्रयो ने प्रदर्शनी देखी और जिंदगी में नशे से दूर रहने का संकल्प लिया। राष्ट्रीय सेवा योजना के सलाहकार समिति के सदस्य प्रो जितेंद्र सिंह राजपूत ने बताया कि सभी पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता में प्रतिभागिता करने वालो प्रतिभागियो को और श्रेष्ठ 3 पोस्टर निर्मातायो को शील्ड और प्रमाण पत्र सामाजिक न्याय देवास द्वारा दिया जाएगा।सामाजिक न्याय देवास के राजेश जी कामदार भी इस प्रदर्शनी में उपस्थित होने वाले थे,परन्तु किसी आवश्यक कार्य के कारण नही आ पाए।
इस प्रदर्शनी में मोनिका चौहान, आफरीन शेख, रोहित पोरवाल,अभय ठाकुर,कोमल सोनी,जन्नत आंसारी, रीना राजपूत, अर्जुन सोलंकी,अंजलि राठौर,निर्मला बामनिया, विसाल कुमार,मनीष शर्मा इत्यादि छात्र-छात्रओं द्वारा बनाये गए पोस्टर को प्रदर्शित किया गया था,पोस्टर बनाने में मार्गदर्शन चित्रकला विभाग की विभागाध्यक्ष के साथ
 पूर्व छात्र आनंद का मिला।प्रदर्शनी देखने वाले सभी छात्र-छात्रओं को नशे के दुष्प्रभावों से प्रो जितेंद्र सिंह राजपूत ने अवगत कराया और कल भी यह प्रदर्शनी छात्र-छात्रओं के लिए लगी रहेगी।1


Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में