राज्य स्तरीय शालेय बेडमिंटन स्पर्धा में देवास की टीम सेमीफायनल में


देवास । 14 से 18 अक्टूबर तक छिन्दवाडा में आयोजित हो रही राज्य स्तरीय शालेय बेडमिंटन स्पर्धा में देवास की टीम  का सराहनीय प्रदर्शन रहा। गोल्ड शटल फ़्लाय बेडमिंटन एकेडमी के सचिव अर्जुन सिंह ने बताया कि बालिका अंडर 14 टीम ने जबलपुर ,सागर ,शहडोल के खिलाडिय़ों को मात दी, वही बालक अंडर 14 टीम ने इंदौर ,नर्मदापुरम ,सागर की टीम को मात दी तथा बालक अंडर 17 टीम ने भोपाल,शहडोल,नर्मदापुरम की टीम को मात देते हुए सेमीफ़ाइनल में प्रवेश किया। जि़ला खेल अधिकारी रुचि शर्मा ,अमरजीत सिंह खनुजा,   गोल्ड शटल फ़्लाय बेडमिंटन एकेडमी के अध्यक्ष राजीव खंडेलवाल ,सचिव अर्जुन सिंह ,सहसचिव उज्जवल सातालकर ,उपाध्यक्ष अंकुर बाँठिया निलेश पटेल, कोषाध्यक्ष किशोर पाँचाल ,समन्वयक नरेंद्र सोनी , सदस्य अरविन्दर सिंह खनुजा ,ओमप्रकाश नरोलिया ,ज़हीर कुरेशी ,जितेंद्र वर्मा ,प्रकाश बारोड ,प्रकृति बाँठिया ,लीना लोंढ़े ,नित अरोरा ,यश सोनी ,शुभम मालवीय ,रॉबिन राजपाल अक्षय गुप्ता आदि ने खिलाडिय़ों को सेमीफ़ाइनल मैच के लिए शुभकामनाएँ दी।


Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

फ्रीज में मिली महिला की लाश संबंधी सनसनीख़ेज़ अंधे क़त्ल का 10 घंटे में पर्दाफ़ाश, 5 साल लिव इन में रहने के बाद घोंट दिया पिंकी का गला ! 10 माह से रखा था फ्रिज में महिला का शव !

भौंरासा टोल प्लाजा पर टोलकर्मी के साथ मारपीट, पुलिस ने मामले को लिया जांच में...