राजा बलि के जन्मोत्सव पर निकलेगा विशाल चल समारोह

देवास। सप्तचिरजीवियो में से एक, पुराणप्रसिद्ध, विष्णुभक्त, दानवीर राजा बलि के जन्मोत्सव पर विशाल चल समारोह निकाला जायेगा। राजा बलि जन्मोत्सव समिति, रेवाबाग द्वारा चल समारोह की जोर शोर से तैयारियॉ की जा रही है। आगामी 10 नवम्बर, रविवार को प्रात: 11 बजे, आनन्द राव व्यायाम शाला, मीठा तालाब रोड, रेवाबाग से निकलने वाले चल समारोह को लेकर समिति द्वारा बैठक आयोजित की गई। बैठक में कार्यकर्ताओं द्वारा  बलाई समाज में चल समारोह को लेकर प्रचार प्रसार पर जोर दिये जाने का निर्णय लिया गया, ताकि अधिक से अधिक संख्या में समाजजन हिस्सा ले सके। बैठक में सर्वश्री मदनलाल सोलंकी, औमप्रकाश मालवीय, बाबुलाल सोलंकी, राजेश गोंदिया,, कुंदन मालवीय पहलवान, अनिल चौहान आरटीओ, राम परमार, महेश मालवीय, रोहित राय चौहान, अलबट पहलवान, जैकी मालवीय, गजेन्द्र बरगोदे, बंटी सोलंकी, गौरव सोलंकी, दीपक डोंगिया, राजेश मालवीय, जगदीश बरगोदिया गुडा, अध्यक्ष प्रवीण सोलंकी लक्ष्मण पहलवान, रामेश्वर मालवीय, मिश्रीलाल चौहान, अभिमन्यू मालवीय, मुकेश मालवीय, सुभाष मालवीय, जयप्रकाश मालवीय, संजय गेहलोत, कंचनसिंह, सचिन जाधव सहित कई कार्यकर्ता एवं समाजजन उपस्थित रहे। यह जानकारी प्रवीण सोलंकी ने दी।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में