पुलिस अधीक्षक ने अज्ञात फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए इनाम राशि को बढ़ाया
देवास । पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर सोलंकी द्वारा अज्ञात फरार आरोपियों पर घोषित इनाम की राशि बढ़ाई गई है। उक्त अज्ञात फरार आरोपियों को बंदी बनाने के लिए सूचना देने वालों को यह इनाम की राशि प्रदान की जाएगी। उक्त फरार आरोपियों पर पहले 10 हजार रुपए की इनाम राशि थी, उसे बढ़ाकर 20 हजार रुपए कर दिया गया है।
जारी आदेश में बताया गया कि थाना बागली थाना के अपराध क्रमांक 544/19 धारा 395, 458 भादवि के घटनाक्रम अनुसार अज्ञात आरोपियों द्वारा मातमौर जैन मंदिर से त्रिभुवन भानू पार्श्वनाथ मंदिर का दरवाजा तोड़कर मंदिर में रखी अष्ट धातु की मूर्ति व चांदी की भगवान की अंगी वजन करीब 12 किलो एवं चांदी का मुकुट वजन करीब 01 किलो एवं भंडार में रखे कुछ पैसे चोरी कर ले जाने पर पुलिस अधीक्षक द्वारा 10 हजार रुपए की इनाम की घोषणा की गई थी। फरार आरोपियों की पतारसी के काफी प्रयास किए गए, परंतु कोई पता नहीं चला। उक्त अपराध की संवेदनशीलता एवं गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु राशि बढ़ाकर 20 हजार रुपए नगद ईनाम की उद्घोषणा की गई है।
पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर सोलंकी ने बताया कि प्रकरणों में फरार आरोपियों को जो कोई व्यक्ति गिरफ्तार करवाएगा, बंदी बनाए जाने के लिए सूचना देगा या बंदीकरण का विरोध करने पर विधि संगत बल का प्रयोग कर बंदी बनाएगा या बंदी करेगा, उसे पुलिस रेग्युलेशन अनुसार नगद पुरस्कार दिया जाएगा। एक से अधिक उम्मीदवार होने की दशा में धनराशि का समान रूप से वितरण होगा। इनाम वितरण के संबंध में निर्णय पुलिस अधीक्षक देवास का होगा।
Comments
Post a Comment