प्रेम प्रसंग विवाद में आया गुस्सा , युवक ने नदी में लगा दी छलांग !
देवास। शिप्रा नदी के पुल से आज एक 32 वर्षीय युवक ने नदी में छलांग लगा दी पुलिस द्वारा होमगार्ड की मदद से रेस्क्यू अभियान चलाया गया है अब तक युवक की खोज नहीं हो पाई है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार इंदौर से बाइक पर आए युवक युवती पहले तो पुल के ऊपर विवाद करते रहे उसके दोनो में कुछ कहा सुनी हो गई तभी गुस्से में आकर युवक ने नदी में छलांग लगा दी। यह देखकर युवती बेहोश हो गई जिसे देवास के जिला अस्पताल में बेहोशी की हालत में भर्ती करवाया गया।
सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और होम गार्ड की टीम पहुंची। पहुंचने के बाद युवक की तलाश की गई। मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा होना बताया जा रहा है। पास से मिले पैन कार्ड के आधार पर युवक का नाम राहुल बंजारा बताया जा रहा है। दोनों युवक युवती इंदौर के रहने वाले हैं। युवक शादीशुदा बताया जा रहा है लेकिन साथ में आई युवती उसकी पत्नी नहीं है। उक्त घटना औद्योगिक थाना क्षेत्र की है। अभी तक युवक की कोई सूचना प्राप्त नही हो सकी है। कल सुबह पुनः रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जाकर खोज की जाएगी।
Comments
Post a Comment