प्रशासन ने मानी भीम आर्मी की मांगे, 25 नंवबर तक सिया में बनेगा अम्बेडकर द्वार
देवास। एबी रोड़ स्थित सिया मे एनएच-3 हाइवे रोड़ निर्माण के समय करीब 10 माह पुर्व डॉ. भीमराव अंबेडकर द्वार तोड़ दिया गया था। तोड़ते समय ग्रामीणों के विरोध को देखते हुए हाईवे ठेकेदार और प्रशासन द्वारा दो दिन बाद बनाने आश्वासन दिया गया, लेकिन आज तक द्वार का निर्माण नही हुआ। ग्रामीणजनो द्वारा अनेक बार ठेकेदार से कहा और ज्ञापन दिए। फिर भी प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही नही की गई। उक्त जानकारी देते हुए भीम आर्मी शहर अध्यक्ष हीरालाल सोलंकी ने बताया कि अम्बेडकर द्वार के अतिशीघ्र निर्माण की मांग को लेकर अम्बेडकर अनुयायियों ने 20 अक्टूबर को ग्राम सिया में धरना प्रदर्शन विरोध किया। भीम आर्मी भारत एकता मिशन सहित संयुक्त संगठनो द्वारा प्रदेश प्रभारी सुनील अस्तेय के नेतृत्व में करीब दो घंटे तक चले इस धरने प्रदर्शन के पश्चात प्रशासन हरकत मे आया और शीघ्र ही अम्बेडकर द्वार निर्माण करने का आश्वासन दिया। प्रशासन ने लिखित में अम्बेडकर अनुयायियो को आश्वासन दिया कि आगामी 25 नवंबर तक पूर्व द्वार की भांति नये द्वार का निर्माण पूर्ण हो जाएगा। द्वार में अम्बेडकर जी की मूर्ति लगाने के लिए सभी स्वतंत्रत होंगे। प्रशासन के इस निर्णय से अम्बेडकर अनुयायियो में हर्ष व्याप्त है। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष सचिन सावलिया, महेश करवाडिया, अरूण मालवीय, विजय रेकवाल, सचिन परमार, ओमप्रकाश अस्ताया, राका बामनिया, महेश बामनिया, त्रिलोक गुनाया, दिलीप सोलंकी, विक्की बंजारे, सुरेश अग्रवाल, उमेश सौराष्ट्रीय सहित बड़ी संख्या में सगठन कार्यकर्ता एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment