नियमितीकरण की मांग को लेकर ग्राम रोजगार सहायको की अनिश्चितकालीन कलम बंद हड़ताल शुरू
रोहित सोलंकी (टोंक खुर्द)/ राहुल परमार (देवास)
देवास। ग्राम रोजगार सहायक अपनी एकमात्र मांग नियमितीकरण को लेकर बुधवार, 16 अक्टूबर से एबी रोड़ मंडुक पुष्कर स्थित धरना स्थल पर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ गए है। म.प्र.पंचायत सहायक सचिव संगठन के जिलाध्यक्ष मोहनसिंह बड़वाया ने बताया कि सहायको द्वारा मध्यप्रदेश शासन को 15 अक्टूबर तक का समय दिया था, किन्तु आज तक मांगे पूरी नही होने पर मध्यप्रदेश पंचायत सहायक सचिव संगठन भोपाल के आव्हान पर 16 अक्टूबर से देवास जिले के समस्त ब्लॉक के समस्त रोजगार सहायक सचिव अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ गए है। बड़वाया ने बताया कि मध्यप्रदेश के समस्त जिलों के समस्त रोजगार सहायक अपनी-अपनी जनपदो में सामने टेंट लगाकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हुए है। रोजगार सहायको की एकमात्र मांग नियमितीकरण को शीघ्र पूरा किया जाए।
टोंक खुर्द में भी रोजगार सहायकों ने दिया ज्ञापन
Comments
Post a Comment