मीना बाजार का समापन आज
देवास/ नगर निगम द्वारा आयोजित 85 वी दशहरा कृषिकला एवं औद्योगिक प्रदर्शनी मीना बाजार का समापन समारोह आज होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथी देवास शाजापुर सांसद महेन्द्र सोलंकी, देवास विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पवार होगे। अध्यक्षता महापौर सुभाष शर्मा करेगें तथा विशेष अतिथी के रूप मे जिला पंचायत अध्यक्ष नरेन्द्रसिह राजपूत, भाजपा जिलाध्यक्ष नंदकिशोर पाटीदार, निगम सभापति अंसार एहमद, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष द्वय ओम जोशी, दिलीप आवटे, निगम नेता सत्तापक्ष मनीष सेन, नेता प्रतिपक्ष विक्रम पटेल उपस्थित रहेगें। समापन कार्यक्रम स्थानीय कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडियम आईटीआई मैदान पर रात्री 8 बजे होगा।
Comments
Post a Comment