मप्र लद्यु वेतन कर्मचारी संघ के कर्मचारियो ने मांगो को लेकर संभागायुक्त को दिया ज्ञापन
देवास। मप्र लद्यु वेतन कर्मचारी संघ के कर्मचारियो ने अपनी 13 सूत्रीय मांगो के निराकरण को लेकर मंगलवार को संभागायुक्त को ज्ञापन सौंपा। जिलाध्यक्ष जगदीश तंवर ने बताया कि संभाग स्तर पर सौंपे गए ज्ञापन में देवास सहित उज्जैन संभाग के अन्य जिलो से आए जिलाध्यक्षो व पदाधिकारियो ने भाग लिया। ज्ञापन में संभागायुक्त को बताया कि प्रदेश में कार्यरत चतुर्थश्रेणी कर्मचारियों का वृत्तिकर पूर्णतरू समाप्त किया जावें। भृत्य का पद नाम परिवर्तन किया जाए। आकास्मिक कार्यभरित सेवा के कर्मचारियों को समयवान वेतन देने के आदेश शीघ्र प्रदान किए जाए। दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को स्थाईकर्मी का दर्जा दिया जाए। अंशकालीन भृत्यों को भी स्थाईकर्मी का दर्जा दिया जावें। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाओं को नियमित श्रेणी का दर्ज दिया जावें। ग्राम कोटवारों, रसोइयो की समस्याओं का शीघ्र समाधान किया जावें। चतुर्थश्रेणी कर्मचारियों को वर्दी मद में आवंटन देने व वर्दी धुलाई भत्ते में वृद्धि की जाए। स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत सभी संवर्ग के चतुर्थश्रेणी कर्मचारियंो को चिकित्सकों की भांति जोखिम भत्ता की स्वीकृति दी जावें। चतुर्थश्रेणी कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति आयु 62 से बढ़ाकर 64 वर्ष किया जाए। चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियो की ग्रेड पे संसोधित कर 1300 रूपए के स्थान पर 1800 रूपए किए जाए। स्थाई कर्मियो को सांतवे वेतन का लाभ दिया जाए आदि मांगे शामिल है। श्री तंवर ने बताया कि यदि 1 नवंबर 2018 के पूर्व सभी मांगो का निराकरण नही किया गया तो 2 नवंबर को प्रदेश के समस्त जिलो में धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा जाएगा।
Comments
Post a Comment