लड़कियों का आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए कार्यक्रम का आयोजन
देवास। आज लड़कियों के अंतर्राष्ट्रीय सम्मान दिवस पर देवास भोपाल कॉरिडोर फोर लेन प्रबंधन के सी. एस. आर. मैनेजर उमा शंकर पांडेय ने मैजिक बस के एच्. ऍम. मधुसूदन बड़ोलिया के साथ मिल कर खटाम्बा पंचायत शासकीय स्कूल में लड़कियों का आत्मविश्वास बढ़ाने व् अविभावको के मध्य लड़कियों को परिवार एवं समाज में बराबर का हक़ दिलवाने के उद्देश्य से जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। परियोजना प्रबंधक आशिष थिटे व किरण बाबू के मार्गदर्शन में उमा शंकर पांडेय ने सरपंच खटाम्बा विबेक सिंह राजपूत से सहयोग लेते हुवे ग्रामीणो को लड़के और लड़कियों के मध्य भेद न करते हुवे उन्हें समान दर्जा देने की अपील के साथ शपथ दिलवाई। उमा शंकर पांडेय व मधुसूदन बड़ोलिया ने अविभावको से लड़कियों द्वारा की गई कीर्ति का हवाला देते हुवे उनके सामने आने वाली चुनौतियों में मदत के साथ उनके सशक्तिकरण के लिए सहयोग करने की समझाइस दी , ताकि लड़कियों को उनका सम्मान दिलाने के साथ समाज में उनके प्रति हीन भावना को ख़तम किया जा सके। इस अवसर पर सरपंच खटाम्बा विबेक सिंह राजपूत ने सड़क पर आवागमन कर रहे मोटर सायकिल चालकों को व ग्रामीणों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया साथ ही हेल्मेट,सीटवेल्ट, गतिसीमा , ओवर टेक , मोबाइल पर बात न करने, वाईक पर तीन सवारी न विठाने, रात्रि मे डीपर का प्रयोग करने आदी यातायात नियमों का महत्व समझाया जिससे की आये दिन हो रही मौतो को रोका जा सके। इस मौके पर राय सिंह बेगाना, देवेंद्र सिंह राजपूत ,रोहित जी पंचायत व् स्कूल प्रबंधन एवं सभी सम्माननीय उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment