लाखों रुपए की महुआ लहान एवं अवैध शराब जप्त
देवास। कलेक्टर डॉ. श्रीकान्त पाण्डेय के निर्देश पर अवैध शराब के परिवहन, बिक्री एवं संग्रहण पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसके तहत आज बुधवार को 1425000 रूपये का महुआ लहान एवं अवैध शराब जप्त कर कार्रवाई की।
जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि आबकारी विभाग द्वारा अवैध मदिरा के निर्माण , संग्रह , परिवहन एवं विक्रय के विरुद्ध कड़ी कार्यवाहियां की जारी है। इसी कड़ी में आज बुधवार को अलसुबह व्रत देवास ब में अवैध हाथ भट्टी मदिरा निर्माण एवं विक्रय के संभावित चिन्हित स्थानों में ग्राम बरोठा में सांसी बस्ती, तालाब किनारे नाले के पास, तालाब की पाल के आसपास, ग्राम भिल्लाखेड़ा, ग्राम सन्नौड, ग्राम शुक्रवासा पहाड़ी पर तथा ग्राम अकबरपुर में दबिश दी गई। दबिश में मप्र आबकारी अधिनिययम की धारा 34(1) के तहत कुल 11 प्रकरण पंजीबद्ध किये जिसमे 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर जमानत पर छोड़ा गया । शेष 6 प्रकरण अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध दर्ज किए गए । इन प्रकरणों में कुल 125 लीटर अवैध हाथभट्टी मदिरा जप्त की गई तथा विभिन्न स्थानों से विभिन्न आकर के ड्रमों में भरा हुआ तथा जमीन में गड़ा हुआ लगभग 14000 लीटर महुआ लहान बरामद कर जप्त किया गया । महुआ लहान को मौके पर ही विधिवत नष्ट किया गया। समस्त जप्त सामग्री का बाजार मूल्य लगभग 1425000 रूपये है।
कार्यवाही में उपनिरीक्षक महेश पटेल, राजकुमारी मंडलोई, डी पी सिंह, संदीप सिंह चौहान, प्रेम यादव, आबकारी मुख्य आरक्षक विष्णु प्रसाद कलोसिया, राजाराम रैकवार, गोपाल सिंह, दीपक धुरिया, आरक्षक बालकृष्ण जायसवाल, गजेंद्र सिंह चौहान, अशोक सेन, राजेश जोशी, नितिन सोनी, गोविंद बड़ावदिया, सनत कुमार ओझा, नगर सैनिक अनिल अकोदिया, बॉबी सिंह बैस, नितिन चावड़ा, किशोर सिसोदिया आदि सम्मिलित थे । उन्होंने कहा कि अवैध मदिरा निर्माण विक्रय एवं संग्रह के विरुद्ध कार्यवाही इसी प्रकार निरंतर जारी रहेगी।
Comments
Post a Comment