के पी कॉलेज के छात्र विपिन पवार प्रथम और जुगनू शिंदे द्वितीय स्थान पर, संभाग स्तर प्रतियोगिता में मिला स्थान
देवास। महाविद्यालय के क्रीडा अधिकारी संग्राम सिंह साठे ने बताया कि इन खिलाड़ियों के साथ टीम मैनेजर के रूप में महाविद्यालय के इको क्लब प्रभारी प्रो जितेंद्र सिंह राजपूत गए थे, उच्च शिक्षा विभाग की शरीर सौष्टव विधा का संभागीय स्तर का आयोजन उज्जैन के श्री राज राजेन्द्र जयंतसेन सूरी शिक्षा महाविद्यालय द्वारा गया था।
दोनों छात्रयो ने संभाग स्तर पर प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त कर महाविद्यालय का गौरव बढ़ाया,इनकी इस उपलब्धि पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एस एल वरे,महाविद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी आर के माराठा,एन सी सी अधिकारी डॉ संजय गाडगे,
सहित महाविद्यालय परिवार ने शुभकामनाएं दी और राष्ट्रीय स्तरिय पर ऐसे ही प्रदर्शन करने को कहा।
Comments
Post a Comment