जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का समापन


देवास। शासकीय विधि महाविद्यालय द्वारा जिला स्तरीय बेडमिंटन पुरूष प्रतियोगिता स्थानीय एल.एन.बी.क्लब देवास के बैडमिंटन कोर्ट में सोमवार को आयोजित की गई। प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न महाविद्यालयों से खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में संत सिंगाजी महाविद्यालय, संदलपुर विजेता एवं उपविजेता शासकीय महाविद्यालय, खातेगाँव रहा। 
प्रतियोगिता के शुभारंभ में प्राचार्य डॉ. अजय कुमार चौहान द्वारा खिलाड़ियों को खेल में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया। उन्हें बताया की ''स्वस्थ शरीर ही स्वस्थ मस्तिष्क का निर्माण करता है'' का संदेश दिया।   आगामी संभाग स्तरीय बैडमिंटन पुरूष प्रतियोगिता में जिले के दल में दिव्य पटेल, अमन विश्नोई, भूपेन्द्र कचौली, विशाल वर्मा, राघवेन्द्रसिंह, तन्मय तिवारी, अभिषेक वर्मा का चयन किया गया।
इस प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न महाविद्यालयों से श्री संग्रामसिंह साठे, प्रो. विवेक अवस्थी, अरूण कुशवंशी, सुरज जाट, ब्रजेश यादव, सुरेन्द्र मालवीय, डॉ. मीना वागडे़, डॉ. ज़ाकिर खान, डॉ. पूजा नागर, डॉ. संगीता राठोर, सुनिल गुजराती, किशोर चौधरी, प्रतीक जोशी सहित महाविद्यालयीन छात्र/छात्राएं उपस्थित थे। प्रतियोगिता का संचालन महाविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी आशीष पटेल ने किया।W


Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में