दो दिवसीय संभाग स्तरीय बेडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारंभ
देवास। म.प्र. शासन उच्च शिक्षा विभाग के खेल कैलेण्डर अनुसार संभाग स्तरीय दो दिवसीय बेेडमिंटन (महिला/पुरूष) प्रतियोगिता श्री कृ . प. शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय देवास के तत्वावधान में क्रीड़ा अधिकारी संग्राम साठे के निर्देशन में एल.एन.बी. क्लब देवास मेंं 16 अक्टूबर को प्रारंभ हुई। मुख्य अतिथि डॉ. भुवनेश मिश्र एवं प्राचार्य डॉ. एस.एल.वरे की अध्यक्षता में उद्घाटन सत्र का आरंभ हुआ। इस अवसर पर डॉ. भुवनेश मिश्र ने खेल के माध्य से अनुशासन को जीवंत बनाये रखने का संदेश दिया ओर कहा कि जिस क्लब में मैच हो रहा है वहां से कई राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय प्रतिभाएं निकली है। सभी खिलाड़ी खेल भावना के साथ अपने उम्दा खेल का प्रदर्शन करें। अध्यक्षीय उद्बोधन में डॉ. एस.एल. वरे ने कहा कि खेल में अभ्यास और हुनर ही काम आता है। खिलाडियों के चेहरे की चमक आम विद्यार्थियों से अधिक होती है। सभी खिलाडी तन से ही नहीं मन से भी खेलें, सफलता अवश्य आपके कदम चूमेंगी। प्रथम दिवस की पुरूष बेडमिंटन स्पर्धा में रतलाम, नीमच, उज्जैन, आगर मालवा, शाजापुर व देवास की टीमों ने भाग लिया। सुरेन्द्र नागले रतलाम, अरूणा नापित नीमच, मोहसीन खान उज्जैन, नवीन चौधरी आगर मालवा, अशोक मालवीय शाजापुर से टीम मैैनेजर के रूप में उपस्थित रहे। प्रतियोगिता में जिला उज्जैन विजेता तथा जिला रतलाम उपविजेता रहा।
इस अवसर पर डॉ. आर.एस. अनारे, डॉ. राजेन्द्र मराठा, डॉ. मधुकर ठोमरे, डॉ. अजय चौहान, डॉ. ममता झाला, डॉ. जरीना लोहावाला, डॉ. प्रतिमा रायकवार, प्रो. विवेक अवस्थी, प्रो. संजय गाडगे, डॉ. संजय बडोनिया, डॉ. मनोज सोनगरा उपस्थित थे। प्रतियोगिता के आयोजन में आशीष पटेल, अरूण कुशवंशी, जितेन्द्रसिंह राजपूत, फूलसिंह चलथिया का विशेष सहयोग रहा। उद्घाटन सत्र का संचालन नीरज जैन ने किया। आज 17 अक्टूबर को महिला बेडमिंटन (संभाग स्तरीय)प्रतियोगिता आयोजित होगी।
Comments
Post a Comment