देवास पुलिस को मिली बड़ी सफलता मातमौर जैन मन्दिर डकैती के साथ ही अन्य 02 नकबजनीयों का पर्दाफाश

देवास/ बागली । थाना बागली क्षेत्र के अंतर्गत दिनांक 27 , 28 अगस्त की दरमियानी रात मातमौर शिवपुर जैन मन्दिर में अज्ञात चोरों द्वारा चौकीदार से मारपीट कर मन्दिर में भगवान की चाँदी की अंगी तथा दान पेटी तोडकर नगदी रुपया डकैती डालकर ले गये थे । जिस पर अपराध क्र 544 / 19 धारा 395 भादवि का कायम किया गया । अज्ञात डकेतों की पतारशी हेतु पुलिस महानिरीक्षक महोदय उज्जेन राकेश गुप्ता . उप पुलिस महानिरीक्षक महोदय अनिल शर्मा , द्वारा मुझ पुलिस अधीक्षक देवास चन्द्रशेखर सोलंकी को घटना की जानकारी निकालने हेतु निर्देशित किया गया । 
कुछ समय पूर्व थाना उदयनगर में जीवन दांगी के घर में अज्ञात चोर द्वारा सोने चाँदी के जेवरों व नगदी रूपयों की चोरी कर ली गई थी ।
 इसी प्रकार थाना हाटपिपल्या में दिलीप सोनी के यहाँ भी अज्ञात चोरों द्वारा सोना चाँदी के जेवरों की चोरी की गई थी । 
सतवास में भी बैंक मे चोरी का प्रयास किया गया था । क्षेत्र में हो रही घटना में आदिवासी हुलिये के लोगों के होने की जानकारी मिली थी साथ ही सीसीटीवी फुटेज भी प्राप्त हुये थे । प्राप्त जानकारी के आधार पर मेरे द्वारा संदिग्ध लोगों पर निगरानी रखी जाने एवं इस तरह की घटना करने वालों की पतारसी हेतु कार्य योजना तैयार की जाकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कन्नौद डॉ नीरज चौरसिया के नेतृत्व में टीम गठित की गई जिसमें अनुविभागीय अधिकारी बागली एस . एल . सिसोदिया , उपपुलिस अधीक्षक मुख्यालय किरण शर्मा , थाना प्रभारी सतवास हरीश जैजुरकर, थाना प्रभारी हाटपिपल्या मुकेश ईजारदार , थाना प्रभारी उदयनगर पंकज द्विवेदी , थाना प्रभारी बरोठा ओ . पी . अहीर , थाना प्रभारी बागली अमित सोनी , उनि पुजा सोलंकी व क्राईमटीम के प्रआर मनोज पटेल , देवेन्द्र , धर्मराज अन्य अधिकारी / कर्मचारियों को थाना क्षेत्र व घटना स्थल से प्राप्त सूत्रों के आधार पर क्षेत्र के आसपास रहने वाले संदिग्धों , काम करने वाले मजदूरों ,बाहरी लोगों की जानकारी एकत्र करने हेत निर्देशित किया गया । तकनीकी सहयोग हेतू थाना प्रभारी सुसनेर जिला आगर योगेन्द्र सिंह सिसोदिया , साईबर सेल के आर . शिव सेंगर द सचिन की टीम को पृथक से कार्य पर लगाया गया । मामले की गंभीरता को देखते हुए सुराग देने वाले को 20 हजार रूपये पुलिस प्रशासन व्दारा 31 हजार रूपये मातमोर जैन ट्रस्ट व्दारा नगर इनाम भी घोषित किया गया ।
               अनुसंधान कि एक टीम धार , झाबुआ क्षेत्र में मामूर की गई जिसने मुखबिरों की सूचना के आधार पर मिले हए फुटेज के हुलिये के लोगों की जानकारी एकत्र की तथा वहीं से एक व्यक्ति को संदिग्ध बतौर चिन्हित किया जिसके संबंध में विस्तृत तकनीकी विश्लेषण व तस्दीक के आधार पर ज्ञात हुआ कि बाघ एवं टाण्डा क्षेत्र के भील इस तरह की लगातार वारदात कर रहे है । पुलिसकर्मियों के दल ने लम्बे समय तक धार क्षेत्र में कैप कर जानकारियां एकत्र की तथा आने जाने के मूवमेन्ट को चिन्हित किया और इसी आधार पर बागली क्षेत्र में स्थानीय निवासी  भील को संदेह के आधार पर पूछताछ हेतू उठाया और उससे कढाई से पुछताछ करने पर उसके व्दारा जुर्म स्वीकार करने पर गिरफ्तार कर रिमाण्ड पर लिया गया जिसने बताया कि बाघ थाना क्षेत्र के अंतर्गत डेहरी चौकी के बरखेडा गाँव में उसके रिश्ते का मामा जुवार सिंह पिता केकडिया अनारे तथा काटी के परम पिता नरवर भील की गैंग इस तरह की वारदात करके गई है।  स्थानीय स्तर पर भी ज्ञात हआ कि जवार और परम की गैंग दारु मुगा , बकरा पार्टी कर पैसा खर्च कर रही है विष्णु की बतायी जानकारी के आधार पर घटना में इनके साथी दयासिंह पिता मंगू निवासी काटी , मुकेश वसूनिया पिता बिशनसिंह निवासी रणजीतगढ जोबट , जयकिशन पिता धडक सिंह निवासी पिपरी विष्णु पिता जुवान सिंह भील निवासी बोरी थाना बागली घटना में शामिल है । पुलिस द्वारा पकडे गये आरोपियों की निशादेही पर सोना चांदी के जेवर , सामान जप्त किये गये जिनकी कुल कीमत 10 लाख रुपये से अधिक है जिसमें अब तक गिरोह के कुल 04 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है ।


 तरीका वारदाता उक्त आरोपीगण झाबुआ, धार क्षेत्र के निवासी है जो स्थानीय रिश्तेदारी व मित्रता के संबंध बनाकर एवं मजदुरी करने के बहाने क्षेत्र के लोगो से संबंध बनाकर रेकी करत है। आरोपी इन्दौर में मजदूरी के  नाम पर ठिकाना बनाकर एकत्र होकर आसपास के क्षेत्रों में वारदात करते है। बागली एव उदयनगर क्षेत्र के क्रमश निवासी जुवान सिंह भील , सीताराम भीलाला जो हत्या के अपराध मे सजायब होकर भेरूगढ़ जेल में काट रहे है ।  मुख्य आरोपी जुवारसिह भील जो स्वंय भी जेल में तत्समय मुलाकात कर रिश्तेदारीव मित्र व्यवहार बना लिया था उन्ही में से जुवानसिह के पुत्र विष्णु के सहयोग से हाटपिपल्पा , बागली तथा उदयनगर में वारदातों को अंजाम दिया । घटना के पूर्व जुवार सिंह व परम द्वारा विष्णु भील के साथ सावन सोमवार के दिन मातमोर मन्दिर की रेकी की गई उसके पश्चात टीम लाकर घटना को अंजाम दिया । चुराया गया माल पुलिस व स्थानीय मंदिर के कर्मचारियों के सक्रिय हो जाने के कारण तत्काल नहीं ले जा सके इसीलिये विष्णु को देकर अगले दिन दया सिंह व उसके साले सोरभ सिंह के साथ आकर ले जाया गया । इसी प्रकार जुवारसिंह ने विष्णु भाल की मदद से अपने साथियों जयकिशन , परम मुकेश के साथ मिलकर हाटपीपल्या में दिलीप सोनी के घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया साथ ही जुवारसिह ने अपने साथी जयकिशन , परम , मुकेश के साथ मिलकर उदयनगर स्थित जीवनसिह दांगी के घर में भी चोरी की घटना को अंजाम दिया । तीनों ही घटना में जुवार सिंह की स्विफ्ट डिजायर कार न . MP 09 CQ7956 प्रयुक्त की गई जिसे चालक जयकिशन बताकर लाता था हाटपिपल्या में दिलीप सोनी के घर की रेकी विष्णु द्वारा करवाई गई थी तथा उदयनगर की घटना मे स्थानीय निवासी शंकर निगम की स्थानीय संलिप्तता पाई गई है । 
जप्त शुदा सामग्री : - एक स्विफ्ट कार जवार सिंह के नाम की , हाटपिपल्या के अपराध क्र 380 / 19 धारा 457 , 380 भादवि में चोरी गये सोने चांदी के जेवर कुल कीमती 4 लाख रुपये उदयनगर के अपराध क्र 234 / 19 धारा 457 , 380 भादवि में जप्त सोने चांदी के जेवर कुल कीमती4 लाख रुपये , थाना बागली के अपराध क्रमांक 544 / 19 धारा 458 , 395 भादवि में मातमोर मन्दिर से चोरी गये चाँदी के बर्तन , थाली , दीपक , मुकुट , चिल्लर कीमती2 लाख रुपये जप्त किये गये है । 



गिरफ्तार आरोपियों के नाम -


1 . जुबार सिंह पिता केकडिया अनारे जाति भील निवासी बरखेडाधाना बाग


2. विष्णु पिता जुवान सिंह भील निवासी बोरी थाना बागली 
3 . जयकिशन पिता धडक सिंह जाति भील निवासी पिपरी चौकी डेहरी थाना बाग 
4. सौरभसिंह पिता जोगडिया भील निवासी - सनावदिया थाना - खुडेल , 


फरार आरोपियों के नाम -


1. दयासिंह पिता मंगू निवासी काटी 
2 . मुकेशवसुनिया पिता बिशनसिंह निवासी रणजीतगढ जोबट , 
3 . परम पिता नरवर भील निवासी कांटी नोट : - आरोपी जुवार सिंह तथा फरार आरोपी परम पूर्व मे कई लूट , डकैती , चोरी जैसे अपराधो में बन्द हुये है । आरोपी जुवार सिंह सजा में हाईकोर्ट से जमानत पर है  एवं आरोपी परम सजा मे फरार है । 
सराहनीय कार्य - उक्त सराहनीय कार्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कन्नौद डा . नीरज चौरसिया के मार्गदर्शन मे एवं अनुविभागीय अधिकारी ( पुलिस ) एस . एल . सिसोदिया उपपुलिस अधीक्षक मुख्यालय किरण शर्मा , थाना प्रभारी सतवास हरीश जेजुरकर , थाना प्रभारी हाटपिपल्या मुकेश ईजारदार , थाना प्रभारी उदयनगर पंकज द्विवेदी , थाना प्रभारी आगर योगेन्द्र सिंसोसिया , थाना प्रभारी बरोठा ओ . पी . अहीर , पाना प्रभारी बागली अमित सोनी , उपनिरीक्षक पी के राय , उपनिरीक्षक पूजा सोलका , उपनिरीक्षक प्रमोद कश्यप , उपनिरीक्षक अतुल भदौरिया , प्रआर मनोज पटेल हाटपिपल्या , प्रआर देवेन्द्र , प्रआर रामस्वरूप , आरकरण सिंह सतवास , आर जितेन्द्र गोस्वामी , आर धर्मराजसिंह , आर यशवंत , आर आशिष , आर अर्पित जायसवाल , आर महेश सिसोदिया , आर रमन , साईबर सेल आर शिवसेगर , आर सचिन की महत्वपूर्ण भूमिका रही है ।


 


Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

7 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ धराये तहसीलदार, आवेदक से नामांतरण के लिये मांग रहे थे रिश्वत ! Tehsildar caught red handed taking bribe of Rs 7 thousand, was demanding bribe from the applicant for name transfer!

फ्रीज में मिली महिला की लाश संबंधी सनसनीख़ेज़ अंधे क़त्ल का 10 घंटे में पर्दाफ़ाश, 5 साल लिव इन में रहने के बाद घोंट दिया पिंकी का गला ! 10 माह से रखा था फ्रिज में महिला का शव !