भगवान धनवंतरी की जयंती मनाई
देवास। अखिल भारतीय आयुर्वेद महा सम्मेलन जिला शाखा देवास द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी आयुर्वेद प्रवर्तक भगवान धनवंतरी की जयंती अध्यक्ष वैद्य बंशीलाल वर्मा के निवास पर हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। कार्यक्रम में वैद्य सुभाष भार्गव, वैद्य रमेशचंद्र मालवीय, वैद्य आर.एन.तिवारी, वैद्य भालचंद्र तिवारी, वैद्य एम.एम. लोधी का अमृत कलश द्वारा सम्मान किया गया। इस अवसर पर वैद्य बी.के.तिवारी ने आयुर्वेद की जानकारी देते हुए बताया कि हम ऋतु अनुसार जीवन यापन कर अपने शरीर को स्वस्थ रख सकते हैं। कार्यक्रम में वैद्य जे.सी. परिहार, वैद्य डी.एल. तकझरे, वैद्य बंशीलाल वर्मा, वैद्य राधेश्याम मुकाती, वैद्य सुधा वर्मा, वैद्य विद्यावती खत्री आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम में आरोग्य आयुर्वेद भवन एवं डाबर इंडिया फार्मा का विशेष सहयोग रहा।
Comments
Post a Comment