अजाक्स का जिलास्तरीय सम्मेलन आज
देवास। म प्र अनुसूचित जाति जनजाति अधिकारी कर्मचारी संघ(अजाक्स) के नवनियुक्त पदाधिकारियों का शपथ विधि एंव जागरूकता सम्मेलन आज 20 अक्टूबर को मिलाप गार्डन भोपाल रोड मीठा तालाब के पास लोकनिर्माण मंत्री सज्जन सिंह वर्मा के मुख्य आतिथ्य एवं जे एन कांसोटिया आईएएस की अध्यक्षता में आयोजित किया जा रहा है। संभागीय महासचिव कैलाश वीरपरा एंव जिलाध्यक्ष कैलाश मालवीय ने बताया कि कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि सी एल धुर्वे कार्यवाहक प्रांताध्यक्ष तथा विशेष अतिथि एस एल सूर्यवंशी महासचिव(प्रशासन),जी एल गोहटिया प्रांतीय महासचिव, डॉ रावण वर्मा प्रांतीय सचिव, महेश विरोलिया,प्रांतीय संयुक्त सचिव, हीरालाल सूर्यवंशी सम्भागीय अध्यक्ष, रमेश चंद्र चांगेसिया प्रेदश अध्यक्ष साहित्य प्रकोष्ठ होंगे।
कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील जिलाध्यक्ष कैलाश मालवीय, संरक्षक कैलाश वीरपरा, प्रवक्ता हेमराज गोखले, जगदीश मालवीय, महासचिव बाबूलाल मालवीय, सालिगराम भारती, जामसिंह कन्नौजे, विनोद भार्गव (बंटी), महेंद्र सिंह परमार, देवकरण सोलंकी,दुलीचंद देवड़ा, पूरनलाल सोलंकी,रेवाराम हरियाले,जयराम सिंह मालवीय,रामनारायण गोयल, सीमा चौहान,सज्जन सिंह मालवीय, रश्मि पांडेकर, सुशीला चौहान, दयाराम मालवीय,संतोष बारोलिया,नंदू रावत,राकेश देवड़े,नाहर सिंह अस्के,मनोहर लाल बर्डे, गोरधन सिंह जलखेडिय़ा,ए पी पारस,अमित नवीन, दिनेश जीनवाल,दिलीप बारिया, महेश झरोखा, हीरालाल चक्रवर्ती आदि ने की।
Comments
Post a Comment