5 नवंबर को होने वाले आयोजन के लिए सपाक्स की बैठक संपन्न
देवास । कई स्थानों पर चुनाव में मुख्य भूमिका निभाने वाली सपाक्स पार्टी अब प्रदेश और केन्द्र की सरकार के विरुध्द आंदोलन करने जा रही है। इसी के परीक्षेप्य में देवास में एक निजी स्थान पर बैठक आयोजित की गई। बैठक में सपाक्स देवास के पदाधिकारियों के साथ सपाक्स पार्टी के राष्ट्रीय स्तर के नेता उपस्थित थे। उक्त आंदोलन में विभिन्न समाज जो जातिगत आरक्षण के खिलाफ हैं उन्हें इस आयोज में शामिल किया जाएगा। सपाक्स के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जोगेन्दर सिंह भदौरिया ने कहा कि हम मुद्दोें की बात करते हैं, हमारा किसी जाति समाज के लोगों से और न ही किसी संगठन का विरोध हैं। आगे जानकारी देते हुए उन्होने कहा कि हम सभी भारतीय नागरिकों के लिए आर्थिक आरक्षण की मांग कर आरक्षण की पुनः समीक्षा हेतु प्रयासरत है। जिससे समस्त भारत के निवासियों को एक आरक्षण जो कि जातिगत न होकर आर्थिक आधार पर होगा । हमारी पार्टी ने म.प्र., राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कई स्थानों पर अपने उम्मीदवार खड़े किए जहां उन उम्मीदवारों ने मतदान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। आज चुनाव जितने के बाद पार्टियों ने अपना रुप बदलना फिर से प्रारंभ कर दिया है।
उक्त बैठक में 05 नवंबर को भोपाल में होने वाले आयोजन के लिए चर्चा की गई और देवास और आसपास से आयोजन में जाने वाले पदाधिकारियों और विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ताओं को आने जाने की सुविधा प्रदान करने और कार्यक्रम की रुपरेखा से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई।
Comments
Post a Comment