20 अक्टूबर तक बनाये अम्बेडकर द्वार वरना होगा रोड जाम, भीम अनुयायियों ने दिया ज्ञापन
देवास । एबीरोड़ स्थित सिया मे एनएच-3 हाइवे रोड़ निर्माण के समय करीब 9 माह पुर्व डाँ भीमराव अंबेडकर द्वार तोड़ दिया गया था तोड़ते समय ग्रामीणों के विरोध को देखते हुए हाईवे ठैकेदार ओर प्रशासन द्वारा दो दिन बाद बनाने आश्वासन दिया जिसके बाद ग्रामीणजनों द्वारा अनेक बार ठैकेदार से कहा ज्ञापन दिया लेकिन आजतक गेट का निर्माण नहीं करवाया गया जिसके लिए अम्बेडकर अनुयायियों द्वारा 20 अक्टुबर को रोड़ जाम का आह्वान किया है जिसके पुर्व आज आम्बेडकर अनुयायियों द्वारा बाबासा की प्रतिमा को माल्यार्पण कर रैली के रूप में कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर सयुंक्त मोर्चे के तत्वाधान में कलेक्टर के नाम एडीएम को ज्ञापन सौपा जिसमें मांग की गई कि हाइवे निर्माण कम्पनी के द्वारा गेट का निर्माण कार्य 20 अक्टूबर से पुर्व कर हमे सुचित करें, अन्यथा रोड़ जाम के दौरान सभी समस्याओं के लिए प्रशासन जिम्मेदार रहेगा। इस अवसर पर प्रमोद डोंगलिया, मनीष डांगी, राजेश मालवीय, रुपेश कल्याणे, राजेश डांगी (पार्षद), गोवर्धन देसाई (पार्षद), पंकज घारू, रोहितराय चौहान, राधे चौहान, निर्पेश चौहान, हेमंत मालवीय, मनोज गर्ग, विकास सांगते, प्रभात कल्याणे, बंटी मंगरोलिया, नवीन सोलंकी, सचिन चौहान, नवीन सोलंकी, सुरेंद्र गायकवाड़, सुरेश अगिरवाल, कुंदन मालवीय, प्रदीप डोंगलिया, कैलाश कलेशरिया, धीरज मालवीय, पारस कलोशिया, राजेश दरोगा, प्रवीण गोंदिया, रोहित सोलंकी, राजेंद्र मालवीय, अशोक मालवीय आदि सैकड़ों भीम अनुयायी उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment