Posts

Showing posts from October, 2019

ऑनलाइन गेम खेलने में लूट गई लाखों की दौलत, ऑनलाइन गेमों से हो जावें सावधान 

Image
सिंगापुर के बैंक खाते में जमा की गई रकम  बड़ी संख्या में लोगों से की गई ठगी देवास । आज तकनीक के युग में व्यक्ति का उठने से लेकर सोने तक केवल मोबाइल में ध्यान रहता है जिसमें वह विभिन्न प्रकार की एप्लीकेशन और गेमों को अपने मोबाइल में इंस्टाॅल कर मनोरंजित होते रहता है। इन्हीं एप्पलीकेशन और गेमों के माध्यम से यदि आपके खाते में पैसा आ जाये तो क्या बात ? लेकिन यदि इन्ही की वजह से आपके जीवन की गाढ़ी कमाई लूट जावे तो कैसा लगेगा ? कुछ ऐसा ही मामला देवास में देखने को मिला है जहां ऑनलाइन गेम खिलवाने पर एक अंक चुनना पड़ता है और जो अंक पर अधिक पैसा लगा हो उसे साफ्टवेयर कभी नहीं खोलता है। गेम खेलने वाला व्यक्ति आज नही तो कल जीतने की उम्मीद में लगातार पैसा लगाता रहता है और पूरा पैसा कंपनी हड़प कर जाती है।  एसपी सीएस सोलंकी ने बताया कि बागली में इस संबंध में धोखाधड़ी का मुकदमा इसी वर्ष अप्रैल माह में दर्ज कर जांच शुरू की गई थी। फरियादी धर्मेन्द्र पटेल, निवासी-शिवाजी नगर इन्दौर ने लिखित आवेदन देकर बताया था कि उसे संजय शर्मा नामक व्यक्ति द्वारा विश्वास मे लेकर उसे मोबाईल पर खेले जाने वाले आनलाइन गे...

राष्ट्रीय एकता दिवस पर चिमनाबाई की छात्राओ ने ली शपथ

Image
राष्ट्र की एकता और अखंडता में श्री पटेल का योगदान अविस्मरणीय है- एफबी मानेकर देवास। भारत के पहले उप-प्रधानमंत्री और गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की 144वी जयंती महारानी चिमनाबाई शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई गई। विद्यालय प्रांगण मेें प्राचार्य एफ.बी. मानेकर के मार्गदर्शन में दोपहर पाली प्रभारी श्रीमती सुनीता खाबिया ने छात्राओ एवं शिक्षक-शिक्षिकाओ को राष्ट्रीय एकता, अखण्डता और सुरक्षा बनाए रखने की शपथ दिलाई। श्री मानेकर ने छात्राओ को संबोंधित करते हुए कहा कि सरदार पटेल ने स्वतंत्रता के संघर्ष में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई एवं स्वतंत्रता पश्चात राष्ट्र की एकता और अखंडता में उनका योगदान अविस्मरणीय है। सरदार पटेल कहते थे कि आज हमें ऊंच-नीच, अमीर-गरीब, जाति-पंथ के भेदभावों को समाप्त कर देना चाहिए। तभी हम एक उन्नत देश की कल्पना कर सकते है। श्री मानेकर ने कहा कि पटेल के अनुसार इंसान को अपना अपमान सहने की कला भी आनी चाहिए। इस प्रकार सरदार पटेल के विचारों से एक नई ऊर्जा का संचार होता है। सरदार पटेल की एक ही इच्छा है कि भारत एक अच्छा उत्पादक हो और ...

जिला अभिभाषक संघ का दीपावली मिलन समारोह सम्पन्न

Image
देवास। जिला अभिभाषक संघ देवास का दीपावली मिलन समारोह 31 अक्टूम्बर को न्यायालय परिसर में सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में न्यायालय के समस्त न्यायाधीशगण उपस्थित थे। स्वागत भाषण जिला अभिभाषक संघ अध्यक्ष मनोज हेतावल ने दिया। अतिथियों का स्वागत अध्यक्ष व पुस्तकालय सचिव पंकज मंगरोलिया ने किया। संचालन जिला अभिभाषक संघ के सचिव प्रवीण शर्मा ने किया। जिला एवं सत्र न्यायाधीश डी.के. पालीवाल जी द्वारा दीपावली पर्व के महत्व को बताते हुए न्यायालय की वर्तमान स्थिति पर प्रकाश डाला गया। द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश गंगाचरण दुबे जी ने दीपावली पर्व को रिश्तों व एकता का पर्व बताते हुए कहा की देश की प्रभुता व एकता की भावना से दीप जलाए। प्रधान न्यायाधीश मो. सैय्यद अबरार अंसारी जी ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में जिला अभियोजन अधिकारी अजयसिंह भंवर जी व उनकी पूरी टीम उपस्थित रही। कार्यक्रम में वरिष्ठ अभिभाषकगण व महिला अभिभाषकगण सहित अभिभाषकगण उपस्थित थे। समस्त न्यायाधीशगण द्वारा अभिभाषकगणों व न्यायालय के समस्त न्यायिक कर्मचारीगण को दीपावली महापर्व की शुभकामनाएं दी व आयोजन की प्रंशसा की। आभार जिला अभ...

भाजपा की जिला बैठक और दीपावली मिलन आज

Image
देवास। भारतीय जनता पार्टी जिला देवास की जिला बैठक 1 नवंबर को शहर के जीतमल गार्डन में होगी। बैठक में आगामी 4 नवंबर को निकलने वाली किसान आक्रोश रैली के संबंध में चर्चा की जाएगी। साथ ही भाजपा कार्यकर्ताओं का दिवाली मिलन समारोह भी होगा। बैठक में जिलाध्यक्ष श्री नंदकिशोर पाटीदार, सांसद श्री महेंद्रसिंह सोलंकी, भाजपा जिला प्रभारी श्री वीरेंद्र कावड़िया, विधायक श्रीमती गायत्रीराजे पवार, श्री आशीष शर्मा, पहाड़सिंह कन्नोजे, पूर्व विधायक श्री दीपक जोशी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री नरेन्द्र सिंह राजपूत, महापौर श्री सुभाष शर्मा, श्री सुरेश आर्य, श्री रायसिंह सेंधव, श्री नारायण व्यास, पूर्व विधायक श्री राजेन्द्र वर्मा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष दोलत तंवर, निगम अध्यक्ष अंसार अहमद उपस्थित रहेंगे। बैठक में प्रदेश पदाधिकारी, प्रदेश कार्य समिति सदस्य, जिला कार्यसमिति सदस्य, मण्डल अध्य्ाक्ष, महामन्त्री, मोर्चे के जिला अध्यक्ष, महामन्त्री एवं प्रदेश पदाधिकारी, विभाग, प्रकोष्ठ, प्रकल्प के जिला संयोजक, प्रदेश संयोजक, सह सयोंजक, जिला पंचायत सदस्य, जनपत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष, नगर पंचायत अध्यक्ष...

मध्यप्रदेश स्थापना दिवस - एक नवम्बर, मुख्यमंत्री कमल नाथ दिलाएंगे मध्यप्रदेश के विकास की शपथ

Image
मुख्यमंत्री कमल नाथ प्रदेश के 64वें स्थापना दिवस के अवसर पर एक नवम्बर को प्रदेशवासियों को मध्यप्रदेश के सर्वांगीण विकास में योगदान की शपथ दिलाएंगे। मंत्रालय के समक्ष सरदार वल्लभ भाई पटेल पार्क में सुबह 11 बजे स्थापना दिवस समारोह आयोजित किया जाएगा। समारोह में राष्ट्रगीत एवं मध्यप्रदेश गान के बाद प्रदेश के विकास में जन-जन के योगदान की शपथ दिलाई जाएगी। इसके बाद पुरस्कार एवं सम्मान-पत्र वितरण होगा। मुख्यमंत्री के संबोधन के बाद पुलिस बैण्ड द्वारा राष्ट्रगान बजाया जायेगा। स्थापना दिवस के मौके पर एक नवम्बर की रात प्रदेश के सभी मुख्य सार्वजनिक भवनों एवं राष्ट्रीय महत्व की इमारतों पर लाइटिंग की जायेगी। जिला स्तर पर भी होंगे समारोह स्थापना दिवसपर एक नवम्बर को राज्य-स्तरीय समारोह लाल परेड ग्राउण्ड पर शाम 6.30 बजे प्रारंभ होगा। जिला स्तर पर स्थापना दिवस कार्यक्रम सुबह 10.30 बजे से आयोजित किये जायेंगे। मंत्रि-परिषद के सदस्य उन्हें आवंटित जिले में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि होंगे। जिला स्तरीय समारोह में मुख्य अतिथि ध्वजारोहण करेंगे और राष्ट्रीय गान होगा। मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन क...

निलंबन के बाद एफआईआर का दबाव, पुलिस ने मामला लोकायुक्त को भेजा

Image
नवजीवन चिल्ड्रन्स होम संस्था से 50 प्रतिशत कमीशन मांगने के आरोप में निलंबित किए गए महिला बाल विकास की जिला कार्यक्रम अधिकारी अंशुबाला मसीह व सहायक संचालक हरीजिंदरसिंह अरोरा के खिलाफ प्रकरण दर्ज करने के लिए पुलिस ने लोकायुक्त को पत्र लिखा है। वाइस रिकार्डिंग में सहायक संचालक अरोरा द्वारा 51 लाख 76 हजार अनुदान राशि में से 50 प्रतिशत कमीशन का मामला है। इसलिए पुलिस भी सीधे तौर पर प्रकरण दर्ज करने से पहले अभियोजन व लोकायुक्त से पत्र व्यवहार कर रही है। नवजीवन चिल्ड्रन्स हाेम की संचालक सिस्टर एमिली की शिकायत पर जांच अधिकारी ने जांच पूरी कर कलेक्टर को प्रतिवेदन पेश किया। जिस अधार पर दोनों अधिकारियों को संभागायुक्त ने निलंबित कर दिया। उधर निलंबित जिला कार्यक्रम अधिकारी मसीह व सहायक संचालक अरोरा न्यायालय जाने की तैयारी कर रहे हैं। फिलहाल मामला लोकायुक्त में पहुंच गया है। अगर अराेप सिद्ध होता है तो प्रकरण भी दर्ज हो सकता है। मामले को लेकर पुलिस अधिकारी भी बयानबाजी से बच रहे हैं, लेकिन लोकायुक्त तक पत्र व्यवहार किया गया है। इस कारण एफआईआर रुक गई है। मामले में एफआईआर की पूरी कोशिश की जा रही है। शिक...

जिला बदर आरोपी ने कर रखा है सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा

Image
देवास। हाउसिंग बोर्ड निवासी इति दत्ता ने पुलिस अधीक्षक को शिकायत की है कि कमलदास बैरागी ने हमारे मकान के सामने अवैध रूप से हाउसिंग बोर्ड कालोनी में निगम के पम्प हाउस की जगह पर पक्का मकान बनाकर अतिक्रमण कर लिया है, उसके पुत्र कुणाल बैरागी को जिलाधीश द्वारा जिलाबदर किया गया है। कमलदास द्वारा हमसे बिना वजह झगड़ा किया जाता है, वो आए दिन मुझसे व मेरी बेटी से गाली गलौच करता है तथा धमकी देता है कि मैं तुम्हारी बेटी को उठवा लुंगा और तुम लोगों को मरवा दूंगा। आए दिन हमारे घर के सामने उसके आवारा दोस्त आते है एवं हंगामा करते है, कमलदास कहता है कि मेरे बेटे कुणाल को आने दो फिर तुम्हें देख लेंगे। कमलदास द्वारा यहां पर अवैध धंधा किया जाता है तथा वह हमें यहां से हटाना चाहता है। 7 अक्टूबर को कमलदास ने 10-12 गुंडों के साथ मेरी बेटी से बदतमीजी की, मेरी बेटी ने 100 डायल करके पुलिस की मदद ली लेकिन पुलिस के आने की जानकारी उसे पहले ही मिल गई और वे लोग वहां से भाग गए। उसका बेटा कुणाल भी आधी रात के बाद आता है। जब हम इसकी रिपोर्ट बावडिया थाने में करने गए तो लेकिन उन्होंने हमारी रिपोर्ट नहीं लिखी। 28 अक्टूबर को...

लाखों-करोड़ों की दुकानों पर सैकड़ों की गरीबी ! आबकारी अधिनियमों का बना मजाक

Image
ठेकेदार कर रहे नियमों के विरुध्द शराब का विज्ञापन प्रचार ! अधिकारियों का नही है खौफ राहुल परमार, देवास। आबकारी विभाग कितने जिम्मेदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हैं उसका उदाहरण देवास में देखने को मिल रहा है। देवास जिले में वैसे तो ठेके बंटवारे को 07 माह से अधिक हो चुके हैं उक्त ठेकों के मिल जाने के बाद आबकारी अधिनियम के तहत अपने ठेके के कई नियमों को ध्यान में रखना होता है । देवास शहर को मिलाकर ग्रामीण अंचल में ठेकेदार आबकारी अधिनियमों के उल्लंघन किये जा रहे हैं। अधिनियम के तहत इन पर कार्यवाही संबंधित अधिकारी द्वारा तुरंत की जानी चाहिये लेकिन संभवतः जिम्मेदार इन ठेेकों को आर्थिक अथवा राजनीतिक दबाव के चलते कार्यवाही नही करते । यहां बात की जाए नियमों की तो लाखों-करोड़ों की कीमत पर ठेका प्राप्त होने के बाद भी ठेकेदारों से 10 चौड़ाई 4 फीट लंबाई का बैनर लगाना होता है। जिस पर नियमानुसार लायसेंस क्रं., ठेकेदार का नाम आदि विशेष रुप से अंकित होना चाहिये। जो संभवतः देवास जिले की किसी दुकान पर नियमानुसार नही है। कई दुकानों के बोर्ड पर तो ' शराब पीना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है' चेता...

दीपावली पर्व पर हुआ विविध प्रतियोगिताओ का आयोजन

Image
देवास। सतपुड़ा एकेडमी में दीपावली पर्व के अवसर पर विविध प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। जहां बच्चो ने मंगल मिशन, धरती बचाओ, पर्यावरण हेतु पौधे लगाने, स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत एवं बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के संदेश को सार्थक करते हुए आकर्षक रंगोली बनाकर समाज में जन जागरण का संदेश देने का कार्य किया। रंगोली के माध्यम से बच्चो ने विविध प्रकार के सामाजिक समरसता के भाव को जागृत किया। वहीं शिशु वाटिका के बच्चो ने हिन्दी काव्यपाठ कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। विद्यार्थियो ने दीपावली शुभकामना कार्ड, मोमबत्ती साज-सज्जा एवं दीप सज्जा की प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेकर अपनी कलाओ का श्रेष्ठ प्रदर्शन किया। इसी के साथ अंत में भोजन के पूर्व हाथ धोने का महत्व भी बच्चो को शिक्षको ने बताया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मप्र पाठ्य पुस्तक निगम अध्यक्ष रायसिंह सेंधव ने बच्चो को मार्गदर्शन देते हुए कहा कि धर्म एवं संस्कृति की परम्पराओ को आगे बढ़ाने में अपनी अहम भूमिका निभाते हुए इसे जीवित रखे। तत्पष्चात बच्चो ने रंगारंग आतिषबाजी कर दीप पर्व पर षिक्षको का आषीर्वाद लिया। इस अवसर पर संस्था प्राचार्य नरेश पंचोली, संच...

"संस्था महात्मा" द्वारा "आनंद महोत्सव" की रंगारंग शुरुवात

Image
  देवास। सामाजिक क्षेत्र में निरन्तर उत्कृष्ट कार्य करने हेतु परिचित संस्था महात्मा द्वारा प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी वंचित वर्ग के समूह वर्ग के बच्चो के साथ विश्व के सबसे बड़े पर्व दीपावली मानाने के अपने प्रण को साकार किया और आज देवास मध्यप्रदेश से एक सप्ताह चलने वाले "आनंद महोत्सव" की शुरुवात की।"आनंद महोत्सव" की विधिवत शुरुवात प्रातः 11 बजे स्थानीय आलोट पायगा स्कूल परिसर में शासकीय विधि महाविद्यालय देवास के प्राचार्य श्री अजय कुमार चौहान,सेल्स टैक्स अधिकारी श्री राकेश कुमरे उज्जैन,जिला परियोजना समन्वयक देवास राजीव सूर्यवंशी, क्षेत्रीय पार्षद पठान कुवा देवास किल हुसैन बोस, विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक देवास विकासखण्ड दिनेश चौधरी, समाजसेवी शिक्षक महेश सोनी देवास,समाजसेविका एवं "ऐना वेलफेयर फाउंडेशन" की डायरेक्टर अनीता सूर्यवंशी इंदौर, समाजसेविका कु.कनिका नेगी, कु.कर्णिका नेगी, इंदौर, कु.मुस्कान सेम देवास, सहित गणमान्य नागरिकों, माताओ बहनों की गरिमामय उपस्तिथि में आज सम्पूर्ण पृथ्वी के प्रतीक "ग्लोब" का पूजन कर दिप प्रज्वलित कर भव्य "आनंद उत्...

भगवान धनवंतरी की जयंती मनाई

Image
देवास। अखिल भारतीय आयुर्वेद महा सम्मेलन जिला शाखा देवास द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी आयुर्वेद प्रवर्तक भगवान धनवंतरी की जयंती अध्यक्ष वैद्य बंशीलाल वर्मा के निवास पर हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। कार्यक्रम में वैद्य सुभाष भार्गव, वैद्य रमेशचंद्र मालवीय, वैद्य आर.एन.तिवारी, वैद्य भालचंद्र तिवारी, वैद्य एम.एम. लोधी का अमृत कलश द्वारा सम्मान किया गया। इस अवसर पर वैद्य बी.के.तिवारी ने आयुर्वेद की जानकारी देते हुए बताया कि हम ऋतु अनुसार जीवन यापन कर अपने शरीर को स्वस्थ रख सकते हैं। कार्यक्रम में वैद्य जे.सी. परिहार, वैद्य डी.एल. तकझरे, वैद्य बंशीलाल वर्मा, वैद्य राधेश्याम मुकाती, वैद्य सुधा वर्मा, वैद्य विद्यावती खत्री आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम में आरोग्य आयुर्वेद भवन एवं डाबर इंडिया फार्मा का विशेष सहयोग रहा।

विद्यार्थियो ने हाथो से बनाकर शासकीय विभागों में भेंट किए मिट्टी के दीप, स्वदेशी दीवाली मनाने हेतु किया प्रेरित

Image
देवास। भारत सरकार की राज्य नोडल संस्था इप्को द्वारा स्थापित इको क्लब की स्व. श्रीमंत तुकोजीराव पवार शासकीय विज्ञान महाविद्यालय, देवास के सदस्यो द्वारा मिट्टी के दीपों का प्रचार-प्रसार करने हेतु एक प्रतिनिधि मंडल जिले के विभिन्न शासकीय विभागों मे पहुंचा। राष्ट्रीय सेवा योजना की महाविद्यालयीन रैली के पश्चात इको क्लब के छात्रों ने महाविद्यालय प्रांगण में स्वयं द्वारा निर्मित मिट्टी दीपों की प्रदर्शनी सह ब्रिकी हेतु स्टाल लगाया। प्रतिनिधि मंडल में इको क्लब प्रभारी डॉ. लीना दूबे, डॉ. प्रमोद पलाश्या (जिला संगठक रासेयो.) प्रो. संदीप नागर के साथ पर्यावरण प्रहरी छात्र विभिन्न शासकीय निकायों मे योजना के प्रचार-प्रसार हेतु मिले। अग्रणी के.पी. महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एस.एल.वरे, कलेक्टर कार्यालय में डिप्टी कलेक्टर जे.पी. धुर्वे, जिला खनन विभाग प्रमुख,  कार्यालय जिला पंचायत देवास के परियोजना अधिकारी अमित जायसवाल व पटेल सर, जिला वनमंडल में उपमंडल अधिकारी ए.के. श्रीवास्तव को क्लब सदस्यों ने मिटटी के दीये भेंट रूवरूप दिये तथा शासकीय स्तर पर इस अभिनव योजना को प्रोत्साहित करने का अनुरोध किया। ता...

आनंद महोत्सव में वंचित वर्ग के बच्चो के संग मनेगा दीपावली पर्व

Image
देवास। संस्था महात्मा द्वारा आनंद महोत्सव आयोजित कर वंचित वर्ग के बच्चो के साथ दिवाली पर्व मनाएगी। संस्था अध्यक्ष सहज सरकार एवं आयोजन सचिव वर्षासिंह नेगी ने बताया कि भारत के महापर्व की शुरूआत 25 अक्टूम्बर को धनतेरस के रूप में हो रही है। इसी दिन से संस्था महात्मा द्वारा सामाजिक संस्था एना वेलफेयर फाउंडेशन के सहयोग से आनंद महोत्सव का शुभांरभ करने जा रही है। संस्था महात्मा ने संकल्प लिया है। इस दिवाली महापर्व पर वंचित वर्ग के हजारो हजार चेहरों को मुस्कान से भर देने का। सभी की दिवाली खुशहाल दिवाली हो, आनंद की दिवाली हो, मिठास भरी दीवाली सबके जीवन में आनंद लाये। इस उद्देश्य से धनतेरस के पावन दिवस 25 अक्टूम्बर को प्रातः 11 बजे से वंचित वर्ग के बच्चो के विशेष आवासीय प्रशिक्षण केंद्र आलोट पायगा स्कूल परिसर में संस्था महात्मा के आनंद महोत्सव का रंगारंग शुभारंभ आओ एक दिप जलाए, खुशहाल दिवाली मनाए के स्लोगन के साथ आयोजित होगा। जिसमे नगर के समाजसेवी, सेवा भारती परिवार, शिक्षा जगत की हस्तियां, अभिभाषक संघ देवास के सदस्य गण, दानदाताओं के विशेष सानिध्य में बच्चो को विशेष भोजन करवाया जायेगा। बच्चो को ...

जिले के दो झोलाछाप चिकित्सा व्यवसायियों पर पुलिस प्राथमिकी दर्ज, दो मेडिकल स्टोर के पंजीयन निलंबित

Image
देवास । शासन के निर्देशानुसार अभियान चलाकर नर्सिंग होम, प्रायवेट हॉस्पीटल, क्लीनिक, लेब आदि का निरीक्षण किया जा रहा है तथा अनियमिता पाए जाने पर कार्रवाई भी की जा रही है। इसके तहत निरीक्षण के दौरान नर्सिंग होम, प्रायवेट हॉस्पीटल, क्लीनिक, लेब में पाई गई कमियां एवं नर्सिंग होम एक्ट 1973 एवं पुनरीक्षित एवं 2006 तथा विभिन्न चिकित्सा पद्धतियों में पंजीकृत चिकित्सा संचालकों द्वारा नियमों का उपलंघन करने पर संचालकों को कारण बताओ सूचना-पत्र जारी कर उनका प्रतिवाद समस्त लीगल दस्तावेज सहित प्रस्तुत करने के लिये नोटिस जारी किए जा रहे है।  मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.के. सक्सेना ने बताया की नोटिस में निर्धारित समयावधि में संचालकों द्वारा उनका पक्ष प्रस्तुत नहीं करने एवं लीगल दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने की स्थिति में प्रथम एवं द्वितीय स्मरण-पत्र नोटिस दिया जाकर उन्हें उनका पक्ष रखने हेतु अवसर दिया जाता है। यदि म.प्र. आयुर्वेदिक तथा युनानी चिकित्सा पद्धति एवं प्राकृतिक चिकित्सा बोर्ड में पंजीकृत कोई चिकित्सक अपनी पैथी में चिकित्सा व्यवसाय नहीं करता है एवं एलोपैथिक दवाईयों का संग्रह...

वनवासी बालक-बालिकाओ के लिए त्रिदिवसीय एकलव्य खेलकूद स्पर्धा 1 नवंबर से -22 जिलो से 500 बालक-बालिकाएं भाग लेंगे

देवास। वनवासी कल्याण परिषद मध्यभारत प्रांत द्वारा प्रांतीय एकलव्य खेलकूद स्पर्धा का आयोजन किया जा रहा है। स्पर्धा में 22 जिलो से 500 बालक-बालिकाएं भाग लेंगे। आयोजन समिति के राजेन्द्र मुंदड़ा एवं मनीष सोलंकी ने बताया कि उक्त स्पर्धा 1, 2, 3 नवंबर को मुखर्जी नगर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में होगी। इस प्रतियोगिता में केवल वनवासी जनजातिय बंधुओ की पारम्परिक विधाओ को ही शामिल किया गया है। जिसमें कबड्डी और तीरंदाजी विधाएं सम्मिलित है। उक्त प्रतियोगिता का उद्देश्य वनवासी बंधुओ के स्वाभिमान, स्वावलम्बन, संगठन, खेलकूद, क्षमता के माध्यम से खेल प्रतिभा, राष्ट्रीय देशभक्ति भाव जाग्रत हो तथा प्रतिस्पर्धा प्रतिभाओ के स्तर के समक्ष अपना वैभव पराक्रम दिखाने का अवसर मिले। इस स्पर्धा में 14 से 16 वर्ष के नीचे तक के बालक/बालिका जुनियर वर्ग  एवं 17 से 19 वर्ष के नीचे तक सीनियर वर्ग के दोनो खेलो में खेला गया कबड्डी एवं तीरंदाजी में अपनी-अपनी प्रतियोगिता में भाग लेंगे। स्पर्धा के प्रथम दिवस 1 नवंबर को सायं 4.30 बजे शोभायात्रा निकलेगी, जो शहर के प्रमुख मार्गो से होते हुए निकलेगी। 2 नवंबर को प्रातः 9.30 ...

<no title>

Image
"संस्था महात्मा" द्वारा विश्व शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित शिक्षक सम्मान एवं लाइफ टाइम अचिवमेंट अवार्ड 2019 प्रदान किये जाने के क्रम में आज देवास में पधारे केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री भारत सरकार थावरचंद गेहलोत ,क्षेत्रीय सांसद माननीय महेंद्र सिंह सोलंकी के कर कमलो द्वारा देवास ब्लॉक से पंजीकृत शेष रहे शिक्षक शिक्षिकाओ को सम्मान पत्र प्रदान कर विश्व शिक्षक दिवस पर शिक्षक समाज को गौरवान्वित किया। "संस्था महात्मा"आयोजन अध्यक्ष सहज सरकार,आयोजन सचिव वर्षासिंह नेगी के प्रयासों से देवास बीआरसी ऑफिस से भारती चौहान, सुमित्रा परमार, संगीता सोलंकी शिक्षिका शा.बा.प्रा.वि.जामगोद को उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संस्था महात्मा से आतिश कानासिया,मुकेश तिवारी,जितेंद्र मालवीय, प्रीति पंडित, गिरीश चौरे, सुरेश आचार्य, कोमल चौधरी सहित संस्था सदस्य विशेष रूप से उपस्थित रहे। 

शहर के पहलवानों ने किया नाम रोशन, इंदौर में आयोजित हुई अंतर महाविद्यालय राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता, भावेश पह. ने लागातार चौथी बार हासिल किया स्वर्ण,

Image
देवास। दरअसल विगत दिनों इंदौर में आयोजित हुई अंतर महाविद्यालय राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में शहर के पहलवानों ने अपना हुनर दिखाते हुए शहर का नाम रोशन किया है। जिसमें यशवंत व्यायाम शाला के होनहार पहलवान भावेश वाबले ने चौथी बार स्वर्ण पदक हासिल कर देवास का गौरव बढ़ाया है। मध्यप्रदेश के सभी संभागों से आये पहलवानों की कुश्ती जबलपुर, ग्वालियर, और फाइनल कुश्ती इंदौर वाले से हुई। प्रतियोगिता जितने के साथ ही आगामी हिसार (हरियाणा) में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय अंतर महाविद्यालय कुश्ती स्पर्धा के लिए अपने मार्ग खोल लिए है। भावेश पह. के साथ ही यशवंत के ही चेतन पह., मनीष पह., हनुमान पह., ने अपना दबदबा कुश्ती में बरकरार रखा। पहलवानों की उपलब्धि को देखते हुए अखाड़े के अशोक गायकवाड़, भेरू पह., संजय पानसरे, अनिल बैस, गुरुचरण पह, अभिजीत बैस, पिंटू पह., अभिषेक अवस्थी, संदीप चावड़ा, वरुण राठौर, दीपक जाट, युवराज तापकिर ,नितेश प्रजापति, चेतन पह., ने स्वागत माला पहनाकर सभी को बधाई दी व आगामी कुश्तियों के लिए उत्साहित किया।  

प्रशासन ने मानी भीम आर्मी की मांगे, 25 नंवबर तक सिया में बनेगा अम्बेडकर द्वार

Image
देवास। एबी रोड़ स्थित सिया मे एनएच-3 हाइवे रोड़ निर्माण के समय करीब 10 माह पुर्व डॉ. भीमराव अंबेडकर द्वार तोड़ दिया गया था। तोड़ते समय ग्रामीणों के विरोध को देखते हुए हाईवे ठेकेदार और प्रशासन द्वारा दो दिन बाद बनाने आश्वासन दिया गया, लेकिन आज तक द्वार का निर्माण नही हुआ। ग्रामीणजनो द्वारा अनेक बार ठेकेदार से कहा और ज्ञापन दिए। फिर भी प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही नही की गई। उक्त जानकारी देते हुए भीम आर्मी शहर अध्यक्ष हीरालाल सोलंकी ने बताया कि अम्बेडकर द्वार के अतिशीघ्र निर्माण की मांग को लेकर अम्बेडकर अनुयायियों ने 20 अक्टूबर को ग्राम सिया में धरना प्रदर्शन विरोध किया। भीम आर्मी भारत एकता मिशन सहित संयुक्त संगठनो द्वारा प्रदेश प्रभारी सुनील अस्तेय के नेतृत्व में करीब दो घंटे तक चले इस धरने प्रदर्शन के पश्चात प्रशासन हरकत मे आया और शीघ्र ही अम्बेडकर द्वार निर्माण करने का आश्वासन दिया। प्रशासन ने लिखित में अम्बेडकर अनुयायियो को आश्वासन दिया कि आगामी 25 नवंबर तक पूर्व द्वार की भांति नये द्वार का निर्माण पूर्ण हो जाएगा। द्वार में अम्बेडकर जी की मूर्ति लगाने के लिए सभी स्वतंत्रत होंगे। प्रश...

शहर कांग्रेस अध्यक्ष राजानी का जन्मदिन धूमधाम से मनाया, मंत्री श्री वर्मा व श्री मरकाम रहे उपस्थित 

Image
देवास। शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी का जन्मदिन कांग्रेसजनो ने रविवार को पूरे उत्साह व धूमधाम के साथ मनाया। सुबह राजानी ने श्री खेड़ापति मंदिर पहुंचकर दर्शन पश्चात विभिन्न जगहो पर स्नेहीजनो द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया। पश्चात गंगा इंडस्ट्रीज पर देवास जिले के अनेक स्थानो से आए बड़ी संख्या में कांगे्रसजनो ने लोकनिर्माण एवं पर्यावरण मंत्री सज्जनसिंह वर्मा व आदिम जाति कल्याण मंत्री ओमकारसिंह मरकाम की उपस्थिति में मनोज राजानी का पुष्पमाला पहनाकर भव्य स्वागत किया। श्री वर्मा एवं श्री मरकाम ने अपनी शुभकामना देते हुए उनकी दीर्घायु होने की कामना की। इस अवसर पर कांग्रेस नेता एम असलम शेख, प्रदीप चौधरी, जसवंतसिंह राजपूत, सुधीर शर्मा, संतोष मोदी, सूरजसिंह चावड़ा, निरंजनसिंह सेंगर, सूरजसिंह ठाकुर, तंवरसिंह चौहान, जाकीर उल्ला, कालू बोस, एजाज शेख नीलम, अजीत भल्ला, दीपक चौधरी, रमेश व्यास, इम्तियाज शेख भल्लू, उमेशप्रतापसिंह गौड़, रोहित शर्मा, अनिल गोस्वामी, दीपेश कानूनगो, संजय कहार, विश्वजीतसिंह चौहान, चंद्रपालसिंह सोलंकी, छोटू गुर्जर, सतीष पुजारी, सलीम पठान, राकेश शर्मा, राहुल पवार, ब...

अजाक्स का जिला स्तरीय जागरूकता एवं शपथ विधि सम्मेलन संपन्न

Image
देवास। म.प्र. अनुसूचित जाति जनजाति अधिकारी कर्मचारी संघ (अजाक्स) जिला देवास के नवनियुक्त पदाधिकारियों का शपथ विधि एवं जागरूकता सम्मेलन का आयोजन मिलाप गार्डन में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लोक निर्माण मंत्री सज्जनसिंह वर्मा, विशिष्ठ अतिथि आदिम जाति कल्याण मंत्री ओंकारसिंह मरकाम एवं अध्यक्षता प्रांताध्यक्ष जे.एन. कांसोटिया (आय.ए.एस.)द्वारा की गई। सम्मेलन के विशेष अतिथि एस.एल.सूर्यवंशी, जी.एल. गोहाटिया, पी.एफ. 5 के प्रांताध्यक्ष रावण वर्मा, महेश विरोलिया, संभागीय अध्यक्ष हीरलाल सूर्यवंशी, रमेशचंद्र चांगेरिया (अजाक्स साहित्य प्रकोष्ठ प्रदेशाध्यक्ष), भोपाल संभाग अध्यक्ष बंशीलाल धनवाल की उपस्थिति में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ बाबा साहब अम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया । तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत जिलाध्यक्ष कैलाश मालवीय द्वारा साफा बांधकर एवं पुष्पमाला पहनाकर किया गया। जिले के पदाधिकारियों द्वारा 51 किलों का हार से स्वागत किया गया । साथ ही जिले के समस्त तहसीलों के अध्यक्षों द्वारा भी 51 किलों के हार से सम्मान किया गया। स्वागत के पश्चात लक्ष्मी भारती द्वारा भीम ...

5 नवंबर को होने वाले आयोजन के लिए सपाक्स की बैठक संपन्न

Image
देवास । कई स्थानों पर चुनाव में मुख्य भूमिका निभाने वाली सपाक्स पार्टी अब प्रदेश और केन्द्र की सरकार के विरुध्द आंदोलन करने जा रही है। इसी के परीक्षेप्य में देवास में एक निजी स्थान पर बैठक आयोजित की गई। बैठक में सपाक्स देवास के पदाधिकारियों के साथ सपाक्स पार्टी के राष्ट्रीय स्तर के नेता उपस्थित थे। उक्त आंदोलन में विभिन्न समाज जो जातिगत आरक्षण के खिलाफ हैं उन्हें इस आयोज में शामिल किया जाएगा। सपाक्स के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जोगेन्दर सिंह भदौरिया ने कहा कि हम मुद्दोें की बात करते हैं, हमारा किसी जाति समाज के लोगों से और न ही किसी संगठन का विरोध हैं। आगे जानकारी देते हुए उन्होने कहा कि हम सभी भारतीय नागरिकों के लिए आर्थिक आरक्षण की मांग कर आरक्षण की पुनः समीक्षा हेतु प्रयासरत है। जिससे समस्त भारत के निवासियों को एक आरक्षण जो कि जातिगत न होकर आर्थिक आधार पर होगा । हमारी पार्टी ने म.प्र., राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कई स्थानों पर अपने उम्मीदवार खड़े किए जहां उन उम्मीदवारों ने मतदान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। आज चुनाव जितने के बाद पार्टियों ने अपना रुप बदलना फिर से प्रारंभ कर दिया है।  उक्...

अगले शिक्षा सत्र से 9वीं और 10वीं में लागू होगा एनसीईआरटी कोर्स

Image
सीहोर । स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी सीहोर जिले के शासकीय विद्यालयों में अभिभावक-शिक्षक संघ की बैठकों में शामिल हुए। उन्होंने विद्यार्थियों की उत्तर पुस्तिकाएँ देखीं और अभिभावकों से बातचीत की। डॉ. चौधरी ने कहा कि अगले शिक्षा सत्र से सभी शासकीय स्कूलों में 9वीं और 10वीं कक्षा में भी एनसीईआरटी कोर्स लागू किया जायेगा। उन्होंने बताया कि स्कूलों में शिक्षकों के रिक्त पदों पर शीघ्र भर्ती की जा रही है। मंत्री डॉ. चौधरी ने अभिभावकों से चर्चा करते हुए कहा कि शासकीय स्कूलों में शिक्षा का स्तर सुधारने के लिये हर तीन माह में एक बार शिक्षक-अभिभावक संघ की बैठक होगी, जिसमें विद्यार्थियों की शिक्षा और समस्याओं के बारे में अभिभावकों और शिक्षकों के बीच खुला संवाद होगा। डॉ. चौधरी ने बताया कि मध्यप्रदेश, देश का पहला राज्य है, जहाँ शिक्षकों के ट्रान्सफर उनकी सुविधा अनुसार ऑनलाइन किये जाने की परंपरा की शुरूआत की गयी है। स्कूल शिक्षा मंत्री ने स्कूल में ऑडिटोरियम और बाउंड्रीवॉल बनवाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि स्कूली मैदानों को अतिक्रमण से मुक्त रखा जायें।

साहित्यिक सेवा के लिए सम्पादक अजय जैन 'विकल्प' सम्मानित

Image
उज्जैन-इन्दौर(मध्यप्रदेश)। साहित्यिक-सामाजिक पत्रकारिता के लिए हिंदीभाषा डॉट कॉम के संस्थापक-सम्पादक और वरिष्ठ पत्रकार अजय जैन 'विकल्प'(इंदौर)को शब्द प्रवाह मंच(उज्जैन) द्वारा 'सम्पादक रत्न' से सम्मानित किया गया है। 2019 के अखिल भारतीय साहित्यिक पुरस्कार वितरण के इस समारोह में लोकप्रिय वेबसाइट हिंदीभाषा डॉट कॉम को मातृभाषा हिंदी की सतत श्रेष्ठ साहित्यिक सेवा के लिए यह सम्मान कालिदास अकादमी (उज्जैन) में राष्ट्रीय पुस्तक मेले के मंच से वार्षिक समारोह में कार्यक्रम अध्यक्ष मध्यप्रदेश ग्रंथ अकादमी के निदेशक डॉ. राम राजेश मिश्र,राष्ट्रीय पुस्तक न्यास के सम्पादक लालित्य ललित (दिल्ली),विक्रम विश्वविद्यालय के कुलानुशासक डॉ. शैलेन्द्र कुमार शर्मा,और प्रसिद्ध बाल साहित्यकार राजकुमार जैन 'राजन' (चित्तौड़गढ़) ने भेंट किया। मंच की संयोजक सम्पादक डॉ. सोनाली नरगुंदे ने बताया कि,हिंदीभाषा डॉट कॉम ( www.hindibhashaa.com ) द्वारा साहित्य सेवा के लिए नवोदित-कनिष्ठ-वरिष्ठ रचनाकारों को विगत मार्च 2018 से इस मंच से जोड़ कर सतत हिन्दी का प्रचार,पोस्टकार्ड अभियान,विद्यालयों में स्पर्धा...

अजाक्स का जिलास्तरीय सम्मेलन आज

Image
देवास। म प्र अनुसूचित जाति जनजाति अधिकारी कर्मचारी संघ(अजाक्स) के नवनियुक्त पदाधिकारियों का शपथ विधि एंव जागरूकता सम्मेलन आज 20 अक्टूबर को मिलाप गार्डन भोपाल रोड मीठा तालाब के पास लोकनिर्माण मंत्री सज्जन सिंह वर्मा के मुख्य आतिथ्य एवं जे एन कांसोटिया आईएएस की अध्यक्षता में आयोजित किया जा रहा है। संभागीय महासचिव कैलाश वीरपरा एंव जिलाध्यक्ष कैलाश मालवीय ने बताया कि कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि सी एल धुर्वे कार्यवाहक प्रांताध्यक्ष तथा विशेष अतिथि एस एल सूर्यवंशी महासचिव(प्रशासन),जी एल गोहटिया प्रांतीय महासचिव, डॉ रावण वर्मा प्रांतीय सचिव, महेश विरोलिया,प्रांतीय संयुक्त सचिव, हीरालाल सूर्यवंशी सम्भागीय अध्यक्ष, रमेश चंद्र चांगेसिया प्रेदश अध्यक्ष साहित्य प्रकोष्ठ होंगे।  कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील जिलाध्यक्ष कैलाश मालवीय, संरक्षक कैलाश वीरपरा, प्रवक्ता हेमराज गोखले, जगदीश मालवीय, महासचिव बाबूलाल मालवीय, सालिगराम भारती, जामसिंह कन्नौजे, विनोद भार्गव (बंटी), महेंद्र सिंह परमार, देवकरण सोलंकी,दुलीचंद देवड़ा, पूरनलाल सोलंकी,रेवाराम हरियाले,जयराम सिंह मालवीय,रामनारायण गोयल, सीमा चौहान,सज...

मीना बाजार के कार्यक्रमो में स्थानीय कलाकारो को किया गया नजर अंदाज

Image
- नगर निगम के इस रवैय्ये की स्थानीय कलाकारो व संस्थाओ ने की निंदा     देवास। नगर निगम द्वारा प्रतिवर्ष होने वाले मीना बाजार मेले में कला व संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कई कार्यक्रम आयोजित कराए जाते हैं, जिनमें कई संस्थाओं के कलाकारों को अपनी प्रतिभा को जनता के सामने प्रस्तुत करने का अवसर मिलता आया है। इस वर्ष भी कई संस्थाओं ने सशुल्क कार्यक्रम की प्रस्तुति हेतु नगर निगम में समय पर आवेदन  प्रेषित किए, लेकिन संबंधित अधिकारी द्वारा यह कहकर बात को टाला गया कि अभी लोकल कार्यक्रमों की तारीख तय नहीं हुई है, तारीख तय होते ही आपको फोन करके सूचित किया जायेगा। उक्त आरोप संस्था परवाजे कलम, शब्द सरगम एवं अहबाबे उर्दू अदब ने लगाते हुए कहा कि तारीख तय नहीं होने पर जब संबंधित अधिकारी से हम लोग मिलने पहुंचे तो उनका कहना था कि अब तो मेला खत्म होने वाला है और अब किसी भी तरह के कार्यक्रम नहीं हो सकेंगे। निगम के इस रवैय्ये के विरोध में कुछ पदाधिकारी आयुक्त से मिलने भी गए थे, लेकिन व्यस्त होने के कारण वे मिल न सकीं। इस कारण हमने लिखित आवेदन देकर लोकल कार्यक्रम हेतु आयुक्त से निवेदन ...

2 किमी के लिए तय करना पड़ता है 40 किमी का सफर

Image
देवास। पूर्व जनपद सदस्य हंसराज मंडलोई ने बताया कि सांवेर तहसील के ग्राम पुवालडा से देवास जिले के ग्राम बारोड पिपलिया की दूरी सिर्फ 2 किलोमीटर के आसपास है  लेकिन कच्ची सड़क होने के कारण लोगों को 40 किमी का सफर करना पड़ता है। यह सड़क दो जिलों के बीच है जिस कारण नेता एक दूसरे पर काम न करे का आरोप लगाकर अपनी जिम्मेदारी से मुक्त हो जाते हैं। पुवालडा से शिप्रा नदी तक सड़क बनी हुई है जो की पूरी तरह जीर्णशीर्ण  हो चुकी है इसी प्रकार देवास के ग्राम बारोड पिपलिया तक पक्की सड़क बनी हुई है एवं पिपलिया गांव से नदी के किनारे तक मिटटी मुरम की कच्ची सड़क बनी हुई है।  इसी प्रकार शिप्रा नदी में पुवालडा गांव में शिप्रा नदी के ऊपर 18 साल पहले सांवेर विधानसभा क्षेत्र के तत्कालीन कांग्रेसी विधायक प्रेमचंद्र गुड्डू ने सिंहस्थ योजना के अंतर्गत पुल का निर्माण करवा दिया था परंतु दो 2 किलोमीटर का रोड 2 जिलों की सीमा में होने के कारण इंदौर जिले के बरलाई जागीर या पुवालडा निवासियों को बैरागढ़ या हिरली या अतरौलिया जाना हो तो 40 किलोमीटर का चक्कर लगाते हुए इन गांव में जाना पड़ता है। इस गंभीर समस्या की ...

जनसुनवाई में प्राप्त आवेदनों के निराकरण हेतु अधिकारियों को दिए मौके पर ही निर्देश

Image
देवास। जिला मुख्यालय पर मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय में कलेक्टर डॉ. श्रीकान्त पाण्डेय ने जनसुनवाई की। जनसुनवाई में आवेदकों ने कलेपोष्टिक आहार प्रतियोगिता संपन्नक्टर डॉ. पाण्डेय के समक्ष अपने आवेदन प्रस्तुत किए। उन्होंने आवेदनों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निराकरण के निर्देश दिए। जनसुनवाई में सीईओ जिला पंचायत शीतला पटले, अपर कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी, एसडीएम अरविंद चौहान सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे। स्वरोजगार योजना में लोन स्वीकृत किया जनसुनवाई में आवेदक राकेश सिंह पिता भवानी सिंह निवासी ग्राम टिगरिया सांचा ने बताया कि उसने मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत जिला उद्योग केंद्र देवास में आवेदन दिया है। लेकिन अभी तक लोन स्वीकृत नहीं हुआ है, उसका लोन स्वीकृत किया जाए। कलेक्टर डॉ. पाण्डेय ने लीड बैंक मैनेजर को आवेदन की जांच कर नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जाए हाथ धुलाई सात माह से पेंशन नहीं मिल रही है, पेंशन दिलाई जाए बीपीएल जनसुनवाई में आवेदक विक्रमराव जगदाले ने बताया कि वे शासकीय प्राथमिक विद्यालय बारोड़ पीपल्या से सहायक शिक...

पोष्टिक आहार प्रतियोगिता संपन्न

Image
देवास। कर्मचारी राज्य बीमा  चिकित्सालय देवास में औदुम्बर वाणी परिवार के सहयोग से  हैल्दी फूड कंपटीशन पोष्टिक आहार प्रतियोगिता) का आयोजन किया गया ।  28 महिलाओं ने विभिन्न प्रकार के नमकीन एवं मीठे व्यंजन प्रस्तुत किए । कार्यक्रम के अतिथि एवं निर्णायक प्रेस क्लब अध्यक्ष श्रीकांत उपाध्याय , डॉ समीरा नईम  कार्यक्रम अधिकारी राज्य आनन्द संस्थान अध्यात्म विभाग देवास एवं योजना भवालकर थे। प्रतियोगिता में  लौकी का हलवा, सुरजने के पत्ते के पराठे, सत्तू के लड्डू , कटोरी चाट, खिचड़ी, नारियल का शरबत , मूंगफली की चक्की व अन्य पोष्टिक व्यंजनो ने  निर्णायकों को दुविधा में डाल दिया कि किसे पुरस्कृत करें। इस अवसर पर डॉक्टर समीरा नईम ने कहा कि स्वस्थ रहने के लिए पोष्टिक आहार, प्रदूषण रहित वातावरण एवं शुद्ध जल अत्यंत आवश्यक है । इस प्रकार की प्रतियोगिताओं के आयोजन से महिलाओं में अवेयरनेस (जागरुकता) आती है तथा वे पोषण के प्रति सतर्क रहती है । श्रीकांत उपाध्याय ने कहा कि जैसा खाओ अन्न  वैसा होए मन अत: हमें शुद्ध एवं सात्विक भोजन हमेशा करना चाहिए। चिकित्सालय के अधीक्षक डॉक्टर...

युवराज वर्मा का राष्ट्रीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में चयन

Image
देवास । युवराज वर्मा ने छिंदवाड़ा में आयोजित राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त कर अपनी जगह पुणे में होने वाली राष्ट्रीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में बनाई।  वहीं उज्जैन संभाग का प्रतिनिधित्व कर रही देवास की  वैष्णवी राव ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। यह दोनों खिलाड़ी लक्ष्मी नारायण भुवन क्लब में एन आई एस कोच रोहित गुप्ता से प्रशिक्षण प्राप्त कर खेल की बारीकियां सिख रहे हैं। इस उपलब्धि पर देवास जि़ला बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय मल्होत्रा, क्लब अध्यक्ष राजेंद्र जोहरी, सचिव संजय शर्मा एडवोकेट ,दिलीप बारोड, राजेंद्र अग्रवाल,डॉ अमित चौबे,जैपाल राजनी, संजय सिंह पंवार,अजय राणा, जितु रघुवंशी, अजय दायमा , जितेंद्र वर्मा , विजय सिंह ठाकुर,अजय शास्त्री  ,संतोष मंडलोई, भारत विश्वकर्मा, बलराज तिवारी, मीना राव ,परमिंदर कौर टूटेजा , विक्की चौहान, संजय बोराडे, निहार शर्मा, रोहित खेड़ेकर,विक्रांत जोशी, संतोष दभाड़े, हेमंत गोयल, शेलेंद्र राणा,अनूप जैन, विजय गोयल, अच्युत मालाकार, पवन कारपेंटर ,प्रो अल्पना दुभाषे, दीपक परोचे आदि ने बधाई दी।  

भारतीय सभ्यता और संस्कृति में मेले का विशेष महत्व है- विधायक पवार

Image
देवास। भारतीय संस्कृति एवं सभ्यता में मेेले का विशेष महत्व है। मेले केवल मनोरंजन के साधन नहीं अपितु ज्ञान वर्धन का माध्यम भी कहे जाते हैं। प्रत्येक मेला का देश की धार्मिक, सांस्कृतिक और सामाजिक परम्पराओं सेे जुुड़ा होना इस बात का प्रमाण है कि ये मेले किस प्रकार जन मानस में एक पूर्व उत्साह, उमंग तथा मनोरंजन करते हैं। उक्त उद्गार नगर निगम द्वारा आयोजित 85 वीं दशहरा कृषि कला एवं औद्योगिक प्रदर्शनी मीना बाजार के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पवार ने व्यक्त किए। मेले के सुचारू रूप से संचालन पर उन्होंने नगर निगम टीम को बधाई दी। कार्यक्रम के प्रारंभ में माँ चामुण्डा एवं महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया । इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महापौर सुभाष शर्मा ने कहा कि वर्ष 1934 से शिवाजी पार्क में मीना बाजार का शुभारंभ महाराज विक्रमसिंह पवार द्वारा किया गया था। जिसे शहरवासियों के सहयोग से निगम द्वारा इस मेले को सतत रूप से संचालित किया जा रहा है। इस अवसर पर विशेष अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष नरेन्द्रसिंह राजपूत ने भ...

द हिमालय एकेडमी में प्रदूषण रहित दीपावली एवं सिंगल यूज प्लास्टिक के लिए किया जागरूक

Image
देवास। द हिमालय एकेडमी में बच्चों को प्रदूषण रहित दीपावली एवं सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रति जागरूक किया। संस्था प्राचार्य प्रतीक्षा राठौर ने बताया कि मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, देवास द्वारा आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, देवास आलोक कुमार जैन एवं प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के कनिष्ठ अभियंता दिलीप कसेरा द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक से होने वाले दुष्प्रभाव एवं प्रदूषण रहित दीपावली के लाभों से अवगत कराया। इस अवसर पर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों द्वारा कपड़े के बैग वितरित किए गए।

देवास पुलिस को मिली बड़ी सफलता मातमौर जैन मन्दिर डकैती के साथ ही अन्य 02 नकबजनीयों का पर्दाफाश

Image
देवास/ बागली । थाना बागली क्षेत्र के अंतर्गत दिनांक 27 , 28 अगस्त की दरमियानी रात मातमौर शिवपुर जैन मन्दिर में अज्ञात चोरों द्वारा चौकीदार से मारपीट कर मन्दिर में भगवान की चाँदी की अंगी तथा दान पेटी तोडकर नगदी रुपया डकैती डालकर ले गये थे । जिस पर अपराध क्र 544 / 19 धारा 395 भादवि का कायम किया गया । अज्ञात डकेतों की पतारशी हेतु पुलिस महानिरीक्षक महोदय उज्जेन राकेश गुप्ता . उप पुलिस महानिरीक्षक महोदय अनिल शर्मा , द्वारा मुझ पुलिस अधीक्षक देवास चन्द्रशेखर सोलंकी को घटना की जानकारी निकालने हेतु निर्देशित किया गया ।  कुछ समय पूर्व थाना उदयनगर में जीवन दांगी के घर में अज्ञात चोर द्वारा सोने चाँदी के जेवरों व नगदी रूपयों की चोरी कर ली गई थी ।  इसी प्रकार थाना हाटपिपल्या में दिलीप सोनी के यहाँ भी अज्ञात चोरों द्वारा सोना चाँदी के जेवरों की चोरी की गई थी ।  सतवास में भी बैंक मे चोरी का प्रयास किया गया था । क्षेत्र में हो रही घटना में आदिवासी हुलिये के लोगों के होने की जानकारी मिली थी साथ ही सीसीटीवी फुटेज भी प्राप्त हुये थे । प्राप्त जानकारी के आधार पर मेरे द्वारा संदिग्ध लोगों पर...

राज्य स्तरीय शालेय बेडमिंटन स्पर्धा में देवास की टीम सेमीफायनल में

Image
देवास । 14 से 18 अक्टूबर तक छिन्दवाडा में आयोजित हो रही राज्य स्तरीय शालेय बेडमिंटन स्पर्धा में देवास की टीम  का सराहनीय प्रदर्शन रहा। गोल्ड शटल फ़्लाय बेडमिंटन एकेडमी के सचिव अर्जुन सिंह ने बताया कि बालिका अंडर 14 टीम ने जबलपुर ,सागर ,शहडोल के खिलाडिय़ों को मात दी, वही बालक अंडर 14 टीम ने इंदौर ,नर्मदापुरम ,सागर की टीम को मात दी तथा बालक अंडर 17 टीम ने भोपाल,शहडोल,नर्मदापुरम की टीम को मात देते हुए सेमीफ़ाइनल में प्रवेश किया। जि़ला खेल अधिकारी रुचि शर्मा ,अमरजीत सिंह खनुजा,   गोल्ड शटल फ़्लाय बेडमिंटन एकेडमी के अध्यक्ष राजीव खंडेलवाल ,सचिव अर्जुन सिंह ,सहसचिव उज्जवल सातालकर ,उपाध्यक्ष अंकुर बाँठिया निलेश पटेल, कोषाध्यक्ष किशोर पाँचाल ,समन्वयक नरेंद्र सोनी , सदस्य अरविन्दर सिंह खनुजा ,ओमप्रकाश नरोलिया ,ज़हीर कुरेशी ,जितेंद्र वर्मा ,प्रकाश बारोड ,प्रकृति बाँठिया ,लीना लोंढ़े ,नित अरोरा ,यश सोनी ,शुभम मालवीय ,रॉबिन राजपाल अक्षय गुप्ता आदि ने खिलाडिय़ों को सेमीफ़ाइनल मैच के लिए शुभकामनाएँ दी।

राजा बलि के जन्मोत्सव पर निकलेगा विशाल चल समारोह

देवास। सप्तचिरजीवियो में से एक, पुराणप्रसिद्ध, विष्णुभक्त, दानवीर राजा बलि के जन्मोत्सव पर विशाल चल समारोह निकाला जायेगा। राजा बलि जन्मोत्सव समिति, रेवाबाग द्वारा चल समारोह की जोर शोर से तैयारियॉ की जा रही है। आगामी 10 नवम्बर, रविवार को प्रात: 11 बजे, आनन्द राव व्यायाम शाला, मीठा तालाब रोड, रेवाबाग से निकलने वाले चल समारोह को लेकर समिति द्वारा बैठक आयोजित की गई। बैठक में कार्यकर्ताओं द्वारा  बलाई समाज में चल समारोह को लेकर प्रचार प्रसार पर जोर दिये जाने का निर्णय लिया गया, ताकि अधिक से अधिक संख्या में समाजजन हिस्सा ले सके। बैठक में सर्वश्री मदनलाल सोलंकी, औमप्रकाश मालवीय, बाबुलाल सोलंकी, राजेश गोंदिया,, कुंदन मालवीय पहलवान, अनिल चौहान आरटीओ, राम परमार, महेश मालवीय, रोहित राय चौहान, अलबट पहलवान, जैकी मालवीय, गजेन्द्र बरगोदे, बंटी सोलंकी, गौरव सोलंकी, दीपक डोंगिया, राजेश मालवीय, जगदीश बरगोदिया गुडा, अध्यक्ष प्रवीण सोलंकी लक्ष्मण पहलवान, रामेश्वर मालवीय, मिश्रीलाल चौहान, अभिमन्यू मालवीय, मुकेश मालवीय, सुभाष मालवीय, जयप्रकाश मालवीय, संजय गेहलोत, कंचनसिंह, सचिन जाधव सहित कई कार्यकर्ता ...

मीना बाजार का समापन आज

  देवास/ नगर निगम द्वारा आयोजित 85 वी दशहरा कृषिकला एवं औद्योगिक प्रदर्शनी मीना बाजार का समापन समारोह आज होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथी देवास शाजापुर सांसद महेन्द्र सोलंकी, देवास विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पवार होगे। अध्यक्षता महापौर सुभाष शर्मा करेगें तथा विशेष अतिथी के रूप मे जिला पंचायत अध्यक्ष नरेन्द्रसिह राजपूत, भाजपा जिलाध्यक्ष नंदकिशोर पाटीदार, निगम सभापति अंसार एहमद, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष द्वय ओम जोशी, दिलीप आवटे, निगम नेता सत्तापक्ष मनीष सेन, नेता प्रतिपक्ष विक्रम पटेल उपस्थित रहेगें।  समापन कार्यक्रम स्थानीय कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडियम आईटीआई मैदान पर रात्री 8 बजे होगा।

1400 से अधिक लोगों ने लिया दिव्य औषधि का लाभ

Image
देवास। शरद पूर्णिमा के पूर्ण चंद्र से जब मध्यरात्रि को अमृत किरणों की वर्षा हुई तब मैनाश्री काम्पलेक्स पर 1100 से अधिक लोगों ने अमृतमयी दमा एंव श्वांस की दिव्य औषधि का लाभ खीर के साथ लिया। शिविर संयोजक डॉ. प्रमोद जैन ने बताया कि आरोग्य पॉली क्लिनिक, जैन मिलन देवास, रोटरी क्लब देवास के संयुक्त तत्वावधान एवं जैन सोशल गु्रन एवं आयुष विभाग के सहयोग से आयोजित निशुल्क दमा श्वास की दिव्य औषधि वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ हिमांशु जैन एवं जैन मिलन देवास के अध्यक्ष वीर के सी जैन (टाटा ) ने भगवान धनवंतरी का पूजन कर किया तथा अपने हाथों से रोगियों को औषधि का वितरण किया एवं स्वयं ने भी इस दिव्य औषधि का सेवन किया। दोपहर में मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर चिकित्सा परामर्श आयुर्वेद विशेषज्ञ डॉ प्रमोद जैन एवं डॉ आलोक जैन ने मरीजों को दिया। औषधि वितरण के पूर्व औषधि लेने का तरीका, परहेज आदि की जानकारी डॉ. प्रमोद जैन ने देते हुए बताया कि विगत 15 वर्षो से निरंतर यह आयोजन किया जा रहा है। इस दिव्य औषधि का लाभ आसपास के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के लोग निरंतर लेने आ रहे हैं तथा प्रति वर्ष लाभार्थियों की संख्या...

नियमितीकरण की मांग को लेकर ग्राम रोजगार सहायको की अनिश्चितकालीन कलम बंद हड़ताल शुरू

Image
रोहित सोलंकी (टोंक खुर्द)/ राहुल परमार (देवास) देवास। ग्राम रोजगार सहायक अपनी एकमात्र मांग नियमितीकरण को लेकर बुधवार, 16 अक्टूबर से एबी रोड़ मंडुक पुष्कर स्थित धरना स्थल पर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ गए है। म.प्र.पंचायत सहायक सचिव संगठन के जिलाध्यक्ष मोहनसिंह बड़वाया ने बताया कि सहायको द्वारा मध्यप्रदेश शासन को 15 अक्टूबर तक का समय दिया था, किन्तु आज तक मांगे पूरी नही होने पर मध्यप्रदेश पंचायत सहायक सचिव संगठन भोपाल के आव्हान पर 16 अक्टूबर से देवास जिले के समस्त ब्लॉक के समस्त रोजगार सहायक सचिव अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ गए है। बड़वाया ने बताया कि मध्यप्रदेश के समस्त जिलों के समस्त रोजगार सहायक अपनी-अपनी जनपदो में सामने टेंट लगाकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हुए है। रोजगार सहायको की एकमात्र मांग नियमितीकरण को शीघ्र पूरा किया जाए।    टोंक खुर्द में भी रोजगार सहायकों ने दिया ज्ञापन

दो दिवसीय संभाग स्तरीय बेडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारंभ

Image
देवास। म.प्र. शासन उच्च शिक्षा विभाग के खेल कैलेण्डर अनुसार संभाग स्तरीय दो दिवसीय बेेडमिंटन (महिला/पुरूष) प्रतियोगिता श्री कृ . प. शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय देवास के तत्वावधान में क्रीड़ा अधिकारी संग्राम साठे के निर्देशन में एल.एन.बी. क्लब देवास मेंं 16 अक्टूबर को प्रारंभ हुई। मुख्य अतिथि डॉ. भुवनेश मिश्र एवं प्राचार्य डॉ. एस.एल.वरे की अध्यक्षता में उद्घाटन सत्र का आरंभ हुआ। इस अवसर पर डॉ. भुवनेश मिश्र ने खेल के माध्य से अनुशासन को जीवंत बनाये रखने का संदेश दिया ओर कहा कि जिस क्लब में मैच हो रहा है वहां से कई राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय प्रतिभाएं निकली है। सभी खिलाड़ी खेल भावना के साथ अपने उम्दा खेल का प्रदर्शन करें। अध्यक्षीय उद्बोधन में डॉ. एस.एल. वरे ने कहा कि खेल में अभ्यास और हुनर ही काम आता है। खिलाडियों के चेहरे की चमक आम विद्यार्थियों से अधिक होती है। सभी खिलाडी तन से ही नहीं मन से भी खेलें, सफलता अवश्य आपके कदम चूमेंगी। प्रथम दिवस की पुरूष बेडमिंटन स्पर्धा में रतलाम, नीमच, उज्जैन, आगर मालवा, शाजापुर व देवास की टीमों ने भाग लिया। सुरेन्द्र नागले रतलाम, अरूणा नापित नीमच, मो...

माँ चामुण्डा की हरी-भरी टेकरी पर अब लगेंगे फलदार वृक्ष

Image
देवास। माँ चामुण्डा की टेकरी पर वृहद पैमाने पर पौधारोपण के बाद पक्षियो की मधुर-मधुर आवाज को सुनने के लिए अब फलदार पौधे लगाए जायेंगे। वन संरक्षक अजय यादव ने कहा कि देवासवासी धन्य है जो यहां पहाड़ी पर माँ तुलजा भवानी-माँ चामुण्डेश्वरी विराजित है और हम सभी को आशीर्वाद दे रही है। हम सबका कर्तव्य है कि पौधो के रखरखाव बच्चो की तरह कर उनकी सुरक्षा करे। माँ चामुण्डा सेवा समिति के द्वारा फलदार पौधे लगाए जाने का सुझाव आया है। वह हम निश्चित ही पूर्ण करके हमारे वन विभाग की पूरी टीम आपके साथ-साथ मदद करेगी। वन संरक्षक अजय यादव, वन मण्डल अधिकारी पी.एन. मिश्रा, ए.के. श्रीवास्तव का एबी रोड़ स्थित वन विभाग कार्यालय में स्वागत माँ चामुण्डा सेवा समिति के शिवनारायण पाठक, उम्मेदसिंह राठौड़, दिनेश सांवलिया, रामेश्वर जलोदिया, रूपेन्द्र तिवारी, नरेन्द्र नागर, सतीष सोनी, विंकल काबडिया आदि ने चुन्नी ओढ़ाकर एवं पगड़ी व पुष्पमाला पहनाकर किया गया।  

लाखों रुपए की महुआ लहान एवं अवैध शराब जप्त

Image
देवास। कलेक्टर डॉ. श्रीकान्त पाण्डेय के निर्देश पर अवैध शराब के परिवहन, बिक्री एवं संग्रहण पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसके तहत आज बुधवार को 1425000  रूपये का महुआ लहान एवं अवैध शराब जप्त कर कार्रवाई की। जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि आबकारी विभाग द्वारा  अवैध मदिरा के  निर्माण , संग्रह , परिवहन एवं विक्रय के विरुद्ध कड़ी कार्यवाहियां की जारी है।  इसी कड़ी  में आज बुधवार को अलसुबह  व्रत देवास ब में  अवैध हाथ भट्टी मदिरा निर्माण एवं विक्रय के संभावित चिन्हित स्थानों में ग्राम बरोठा में सांसी बस्ती, तालाब किनारे नाले के पास, तालाब की पाल के आसपास, ग्राम भिल्लाखेड़ा, ग्राम सन्नौड, ग्राम शुक्रवासा पहाड़ी पर तथा ग्राम अकबरपुर  में दबिश दी गई। दबिश में  मप्र आबकारी अधिनिययम की धारा 34(1) के तहत कुल 11 प्रकरण पंजीबद्ध किये जिसमे 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर जमानत पर छोड़ा गया । शेष 6 प्रकरण  अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध दर्ज किए गए । इन प्रकरणों में कुल 125 लीटर अवैध हाथभट्टी मदिरा जप्त की गई  तथा विभिन्न स्थानों से विभिन्न आकर के  ड्रमो...

के पी कॉलेज के छात्र विपिन पवार प्रथम और जुगनू शिंदे द्वितीय स्थान पर, संभाग स्तर प्रतियोगिता में मिला स्थान

Image
देवास। महाविद्यालय के क्रीडा अधिकारी संग्राम सिंह साठे ने बताया कि इन खिलाड़ियों के साथ टीम मैनेजर के रूप में महाविद्यालय के इको क्लब प्रभारी प्रो जितेंद्र सिंह राजपूत गए थे, उच्च शिक्षा विभाग की शरीर सौष्टव विधा का संभागीय स्तर का आयोजन उज्जैन के श्री राज राजेन्द्र जयंतसेन सूरी शिक्षा महाविद्यालय द्वारा  गया था। दोनों छात्रयो ने  संभाग स्तर पर  प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त कर महाविद्यालय का गौरव बढ़ाया,इनकी इस उपलब्धि पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एस एल वरे,महाविद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी आर के माराठा,एन सी सी अधिकारी डॉ संजय गाडगे, सहित महाविद्यालय परिवार ने शुभकामनाएं दी और राष्ट्रीय स्तरिय पर ऐसे ही प्रदर्शन करने को कहा।

मप्र लद्यु वेतन कर्मचारी संघ के कर्मचारियो ने मांगो को लेकर संभागायुक्त को दिया ज्ञापन

Image
देवास। मप्र लद्यु वेतन कर्मचारी संघ के कर्मचारियो ने अपनी 13 सूत्रीय मांगो के निराकरण को लेकर मंगलवार को संभागायुक्त को ज्ञापन सौंपा। जिलाध्यक्ष जगदीश तंवर ने बताया कि संभाग स्तर पर सौंपे गए ज्ञापन में देवास सहित उज्जैन संभाग के अन्य जिलो से आए जिलाध्यक्षो व पदाधिकारियो ने भाग लिया। ज्ञापन में संभागायुक्त को बताया कि प्रदेश में कार्यरत चतुर्थश्रेणी कर्मचारियों का वृत्तिकर पूर्णतरू समाप्त किया जावें। भृत्य का पद नाम परिवर्तन किया जाए। आकास्मिक कार्यभरित सेवा के कर्मचारियों को समयवान वेतन देने के आदेश शीघ्र प्रदान किए जाए। दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को स्थाईकर्मी का दर्जा दिया जाए। अंशकालीन भृत्यों को भी स्थाईकर्मी का दर्जा दिया जावें। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाओं को नियमित श्रेणी का दर्ज दिया जावें। ग्राम कोटवारों, रसोइयो की समस्याओं का शीघ्र समाधान किया जावें। चतुर्थश्रेणी कर्मचारियों को वर्दी मद में आवंटन देने व वर्दी धुलाई भत्ते में वृद्धि की जाए। स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत सभी संवर्ग के चतुर्थश्रेणी कर्मचारियंो को चिकित्सकों की भांति जोखिम भत्ता की स्वीकृति दी जावें। चतुर्थश्रे...

बिजली चोरी की सूचना की ईनामी योजना , सूचना देने वालों को मिलेगी इनाम की राशि

Image
देवास। अधीक्षण यंत्री देवास डॉ. डी.एन. शर्मा ने बताया कि मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी में विद्युत चोरी एवं विद्युत के अप्राधिकृत उपयोग की सूचना देने पर पारितोषिक योजना लागू की है। उन्होंने बताया कि सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जावेगा। बिजली चोरी की सूचना कोई भी व्यक्ति, फर्म, एजेन्सी संगठन द्वारा अधीक्षण यंत्री (संचा / संधा)  भोपाल रोड देवास, कार्यपालन यंत्री ( सतर्कता ) बीएनपी कालोनी देवास, मुख्य अभियंता (उ. क्षेत्र), उज्जैन अथवा मुख्य सतर्कता अधिकारी, पोलोग्राउंड, इंदौर को लिखित पत्र के माध्यम से अथवा मौखिक रूप से व्यक्तिगत अथवा मोबाईल / दूरभाष पर दी जा सकती है। मोबाईल एप्लीकेशन के द्वारा भी सूचना प्राप्त करने की वैकल्पिक व्यवस्था शीघ्र लागू की जा रही है।  उन्होंने बताया कि बिजली चोरी की सूचना के आधार पर कंपनी के मुख्य अभियंता स्तर के अधिकारी द्वारा जांच कराई जाएगी एवं शिकायत सही पाये जाने पर सूचना देने वाले को कम से कम 1000 रूपये एवं बिजली चोरी के बड़े प्रकरणों में बिलिंग के आधार पर अधिकतम 4000 रुपए का नगद भुगतान तत्काल किया जाएगा। कंपनी द्वारा बिजली ...

जनसुनवाई में प्राप्त आवेदनों के निराकरण हेतु अधिकारियों को दिए मौके पर ही निर्देश

Image
देवास । जिला मुख्यालय पर मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय में कलेक्टर डॉ. श्रीकान्त पाण्डेय ने जनसुनवाई की। जनसुनवाई में आवेदकों ने कलेक्टर डॉ. पाण्डेय के समक्ष अपने आवेदन प्रस्तुत किए। उन्होंने आवेदनों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निराकरण के निर्देश दिए। जनसुनवाई में सीईओ जिला पंचायत शीतला पटले, अपर कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी, एसडीएम अरविंद चौहान सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।  स्वरोजगार योजना में लोन स्वीकृत किया जाए         जनसुनवाई में आवेदक राकेश सिंह पिता भवानी सिंह निवासी ग्राम टिगरिया सांचा ने बताया कि उसने मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत जिला उद्योग केंद्र देवास में आवेदन दिया है। लेकिन अभी तक लोन स्वीकृत नहीं हुआ है, उसका लोन स्वीकृत किया जाए। कलेक्टर डॉ. पाण्डेय ने लीड बैंक मैनेजर को आवेदन की जांच कर नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए। सात माह से पेंशन नहीं मिल रही है, पेंशन दिलाई जाए         जनसुनवाई में आवेदक विक्रमराव जगदाले ने बताया कि वे शासकीय प्राथमिक विद्यालय बारोड़ पीपल्या...

विश्व हाथ धुलाई दिवस पर बच्चों ने जाना साफ हाथों का महत्त्व

Image
       देवास  ।  आज विश्व हाथ धुलाई दिवस पर शासकीय प्राथमिक विद्यालय न्यू देवास और माध्यमिक विद्यालय आवास नगर के बच्चों के बीच  हुए एक कार्यक्रम मे बच्चों ने साफ हाथों का और बीमारियों से बचाव का महत्व जाना ।        स्कूली बच्चों के बीच स्वच्छ भारत अभियान में प्रशिक्षक तथा एक्ट-ईव सामाजिक कल्याण समिति अध्यक्ष मोहन वर्मा ने स्वच्छ हाथों का महत्व बताते हुए कहा कि जाने अनजाने में दिनभर की गतिविधियों के कारण हमारे हाथों में जीवाणु कीटाणु लग जाते है और समय समय पर हाथों को अच्छी तरह से नहीं धोने के कारण ये गंदे हाथ अनेक बीमारियों का कारण बनते है । आमतौर पर शौच के बाद और खाना खाने के पहले और बाद में भी हाथों को यदि सही तरीके से न धोया जाए तो बीमारियां हमे घेर लेती है और हम समझ भी नही पाते हैं कि बीमारियों का कारण हमारे हाथों की वो गंदगी  है जो हमें दिखाई नहीं देती ।      कार्यक्रम में लायंस क्लब उपाध्यक्ष किशोर असनानी ने बच्चों को इस अच्छी आदत को खुद में अमल लाने के साथ परिवार के अन्य सदस्यों को भी समझाने की बा...

इको क्लब अंतर्गत हुए विभिन्न कार्यक्रम, आगामी दिनो में भी होंगे जागरूकता के आयोजन

Image
देवास। स्व. श्रीमंत तुकोजीराव पवार शासकीय विज्ञान महाविद्यालय, देवास में सत्र 2019-20 के लिए राष्ट्रीय हरित कोर योजनान्तर्गत इको क्लब का गठन अक्टूम्बर माह में पूर्ण किया गया। पर्यावरण संशाधनों के सरंक्षण संबंधी इस क्लब में महाविद्यालय के स्नातकोत्तर व स्नातक स्तर के नव प्रवेशित विद्यार्थियो के साथ एन.सीसी व एन.एस.एस. के विद्यार्थियो ने भी पर्यावरण प्रहरी के रूप में रजिस्ट्रेशन, निर्धारित प्रारूप किया। इन छात्रो ने महाविद्यालयीन परिसर व अपने आस-पास के प्रत्येक व्यक्ति को पर्यावरण के लिए कार्य करने एवं जागरूक करने की शपथ ली। माह अक्टूम्बर में इको क्लब के सदस्यों ने कई गतिविधियों का संचालन किया। जैसे बीज बाल निर्माण कार्यशाला व वितरण, नवरात्री में माता टेकरी पर स्वयं सेवकों के साथ मिलकर श्रम दान व पॉलिथीन मुक्ति अभियान चलाया गया। महात्मा गांधी जी की 150 वी जंयती पर स्वच्छता अभियान, नशा मुक्ति अभियान व वृक्षारोपण किया गया। वन्य जीवन संरक्षण पर पोस्टर निर्माण व कार्यषाला आयोजित की गई। आगामी दिवसों मे इको क्लब सदस्यों द्वारा प्रदुषण मुक्त दीपावली अभियान पर विभिन्न कार्य जैसे शुभकामना संदेश न...