युवाओं को किताबों की दुनिया में वापस लाने के लिए देश के विभिन्न भागों में प्रवासरत पुस्तक यात्रा देवास पहुंची
- नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति ने पुस्तक यात्रा के आगमन पर किया गोष्ठी का आयोजन
देवास। रविंद्रनाथ टैगोर विश्व कला एवं संस्कृति केंद्र, वनमाली सृजन पीठ की पहल और नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, देवास के तत्वावधान में पुस्तक यात्रा का देवास में आगमन पर अभिनंदन समारोह और साहित्यिक गोष्ठी का आयोजन हुआ। देवास पहुंचने पर बैंक नोट प्रेस श्रम कल्याण केंद्र पर आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीएनपी महाप्रबंधक राजेश बंसल, विशेष अतिथ उप महाप्रबंधक एस महापात्रा एवं अन्य अतिथि विक्रमसिंह गोहिल, नवीन मयूर उपस्थित थे। अध्यक्षता नराकास के नगर सचिव संजय भावसार ने की। सर्वप्रथम अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया। उसके पश्चात पुस्तक यात्रा के सभी सदस्यों का अतिथियों द्वारा पुष्पमाला से स्वागत कर सम्मान किया। इस अवसर पर महाप्रबंधक श्री बंसल ने अपने उद्बोधन में पुस्तक को अपना मित्र बताते हुए पुस्तक के बारे मे बताया यात्रा का शुभारंभ भोपाल, बिलासपुर, खंडवा, वैशाली, हजारीबाग से एक साथ प्रारंभ की गई। यह शहरों कस्बों गांव से गुजरते हुए लोगों को पुस्तक और संस्कृति से जुडने का आह्वान करेगी। यात्रा का शुभारंभ भोपाल से फिल्म अभिनेता रजत कपूर ने किया। इस यात्रा में विशेष रूप से स्थानी कवि साहित्यकार लेखक रचनाकार और छात्र-छात्राएं शामिल हुए। संचालन कवि ओमप्रकाश यादव ने किया और अंत में सभी का आभार राहुल गोस्वामी ने माना।
Comments
Post a Comment