युवक ने दोस्त पर किया रेडियम कटर से हमलारात में साथ में देख रहे थे मोबाइल पर वीडियो
मामला बड़वानी जिले के सेंधवा का, युवक के गले पर गंभीर चोट के निशान
बड़वानी। सेंधवा में एक युवक द्वारा साथी पर रेडियम कटर से हमला कर गंभीर घायल करने का मामला सामने आया है। आरोपी घायल और अन्य तीन-चार दोस्तों के साथ बैठकर रात में मोबाइल पर वीडियो देख रहे थे। हमला किस बात को लेकर हुआ, अब तक यह पता नहीं चल पाया है। शहर पुलिस ने केस दर्ज मामले को जांच में लिया है। मिली जानकारी अनुसार सोमवार रात कुछ लोग एक युवक को गंभीर हालत में शासकीय अस्पताल लेकर पहुंचे थे। युवक के गले में धारदार हाथियार से वार के निशान थे। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची शहर पुलिस ने पूछताछ की तो पता चला कि घायल 18 वर्षीय रोशन पिता मकसूद है, जिस पर आरोपी फैजान शेख ने रेडियम कटर से हमला किया है। साथ आए लोगों ने बताया कि रोशन, फैजान अपने अन्य तीन-चार दोस्तों के साथ बैठकर फिल्म देख रहा था। इसी दौरान किसी बात को लेकर दोनों में बहस हुई और फैजान ने रोशन पर रेडियम कटर से गले पर हमला कर दिया, जिससे वह गंभीरू रूप से घायल हो गया। दोस्तों ने तत्काल इसकी सूचना परिजनों को दी और उसे अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां हालत ज्यादा गंभीर होने पर उसे भर्ती कर लिया गया
Comments
Post a Comment