वचन पत्र में शामिल जनसमस्याओ को शीघ्र पूर्ण करे प्रदेश सरकार-भामसं
देवास। भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश के आव्हान पर जनसमस्याओ के समाधान को लेकर प्रदेश के समस्त जिलो में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। इसी तारतम्य में सोमवार को भामसं जिला देवास द्वारा प्रदेश मंत्री एलएन मारू एवं भामसं विभाग प्रमुख अजय उपाध्याय की मुख्य उपस्थिति में जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया। जिलामंत्री रामभानसिंह ने बताया कि विधानसभा चुनाव के पूर्व पार्टी द्वारा वचन पत्र जारी किया गया, जिसमें वादा था कि सरकार बनने पद प्रदेश में कार्यरत कर्मचारियेा की मांग पर सकारात्मक निर्णय करेंगे। लेकिन वादे पूरे नही हुए, जिस कारण प्रदेश में सभी वर्गों मे जन आक्रोश एवं असंतोष बढ़ रहा है। भामसं द्वारा सौंपे गए ज्ञापन में मांग की गई कि वचन पत्र में किए गए वादो पर तत्परता से कार्यवाही कर संगठित एवं असंगठित क्षेत्रो में कार्यरत कर्मचारियो, श्रमिको की समस्याओ का निराकरण किया जाए, प्रदेश के कर्मचारियो को लक्षित, केंद्रित कर विद्वेषपूर्ण से ग्रसित होकर मानसिक रूप से प्रताडि़त कर स्थानांतरण, निलंबन जैसी की गई कार्यवाही पर तत्काल रोक लगाते हुए पुनर्विचार किया जाए, आंनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओ के मनोदय में 1500 रूपए की कटौती पर रोक लगाते हुए पूर्ववत किया जाए एवं आंगनवाड़ी केन्द्रो का किराया व लंबित मानदेय का तत्काल भुगतान किया जाए। आशा कार्यकर्ताओ एवं सहयोगिनियो को सरकारी कर्मचारी घोषित करे। वचन पत्र में किसानो से किए गए सभी वादो को तत्काल पूरा करे। ठेका श्रमिको को राहत देने तथा आर्थिक शोषण से मुक्ति दिलाने हेतु राज्य स्तरीय बोर्ड (मंडल) का गठन किया जाए एवं ठेका प्रथा समाप्त की जाए। भामसं ने शीघ्र ही उपरोक्त मांगो को पूरा किए जाने की अपील मुख्यमंत्री से की है। ज्ञापन देेते समय जिलाध्यक्ष सुशील पाण्डे, रंजना राणा, ज्ञानसिंह ठाकुर, महेन्द्रसिंह परिहार, रानीसिंह, कैलाश राय, गोरीशंकर चौबे, भारतसिंह खींची, महेन्द्रसिंह राणा, जरीना खान, श्रीमती तिवारी, लाखनसिंह, जीवनसिंह मेहरा, रईस शेख, मेहरबानसिंह सहित बड़ी संख्या में भामसं से संबंद्ध संगठनो पदाधिकारी, कार्यकर्ता व श्रमिक उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment