टेकरी पाथवे पर फैली गंदगी से आम नागरिक परेशान, आयुक्त से साफ-सफाई की मांग
देवास। माँ चामुण्डा टेकरी स्थित पाथवे पर वर्तमान में भयंकर गंदगी, अव्यवस्था एवं बिजली की समुचित व्यवस्था ना होने के कारण अंधेरा आदि समस्याओ का अंबार लगा हुआ है। इस कारण पाथवे पर आसामाजिक तत्वो का जमावड़ा लगा रहता है, किसी भी दिन कोई अप्रिय घटना घटित हो सकती हे। प्रातरू घूमने के लिए आने वाले आम नागरिक एवं माता टेकरी पर आने वाले श्रद्धालुजनो में इस बात को लेकर आक्रोश उत्पन्न हो रहा है। पूर्व पार्षद डॉ. महेन्द्रसिंह ठाकुर ने निगम आयुक्त संजना जैन से मांग की है कि इस संबंध में त्वरित कार्यवाही करते हुए पाथवे पर समुचित साफ-सफाई एवं प्रकाश व्यवस्था सुधारने हेतु उचित कार्यवाही करे। जिससे श्रद्धालुओ के साथ नित्य भ्रमण पर आने वाले आम नागरिको को राहत मिल सके।
Comments
Post a Comment