सिया में शीघ्र बनाया जाए अम्बेडकर द्वार, नही तो होगा चक्काजाम- भीम आर्मी प्रदेश प्रभारी
देवास। ग्राम सिया में सात माह पूर्व नेशनल हाईवे एनएच 3 फोरलेन निर्माण के बाधा में आने के कारण अत्यंत प्राचीन अम्बेडकर द्वार को तोड़ दिया था, जिसकी शीघ्र निर्माण की मांग भीम आर्मी सहित ग्रामीणो द्वारा की जा रही है, लेकिन जिला प्रशासन द्वारा इस ओर ध्यान नही दिया जा रहा है। भीम आर्मी प्रदेश प्रभारी सुनील अस्तेय ने बताया कि ग्राम सिया में सन 1998 में श्रीमती तेजबाई पति बालाराम कुमावत द्वारा अम्बेडकर द्वार का निर्माण किया गया था। लेकिन नेशनल हाईवे में बाधा आने के कारण 7 माह पूर्व प्रशासन के आदेशानुसार ओरियंटल प्रा. लि. कंपनी द्वारा अम्बेडकर द्वार को तोड़ दिया गया एवं शीघ्र ही अन्यत्र जगह पर नए द्वार निर्माण का आश्वासन प्रशासन द्वारा दिया गया। किंतु आज तक जिला प्रशासन द्वारा अम्बेडकर द्वार का निर्माण नही किया गया। भीम आर्मी शहर अध्यक्ष हीरालाल सोलंकी, सचिन परमार, कमल चौहान, अरविंद मालवीय, शिवशंकर जनोलिया, दिलीप सोलंकी, अनिल बामनिया, उमेश सौराष्ट्रीय सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता और ग्रामीणो ने मांग की है कि यदि प्रशासन द्वारा आगामी 20 दिनों में नए अम्बेडकर द्वार का निर्माण कार्य प्रारंभ नही हुआ तो चक्काजाम किया जाएगा, जिसकी सम्पूर्ण जवाबदारी जिला प्रशासन की होगी।
Comments
Post a Comment