श्रमजीवी पत्रकार संघ द्वारा अभिनंदन समारोह आयोजित


देवास। मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ जिला इकाई के सानिध्य में कन्नौद ब्लॉक् द्वारा माध्यमिक विद्यालय में शिक्षक दिवस व मदर टेरेसा की पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में वरिष्ठ शिक्षको तथा माताओं का अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम का आरंभ अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता शारदा निकेतन स्कूल की संचालिका विमला पांचाल ने की। मुख्य अतिथि के रूप में धार्मिक व राजनीतिक क्षेत्र में विशिष्ट पहचान रखने वाली हरकुंवर यादव थी। स्वागत भाषण पत्रकार विनोद भूतड़ा ने दिया जिसमें उन्होंने कार्यक्रम की महत्वता पर प्रकाश डाला तथा कहा कि श्रमजीवी पत्रकार संघ पत्रकारों के साथ ही सामाजिक व शैक्षणिक गतिविधियों में अपना जीवन लगा देने वालो का सम्मान करते हुए गौरान्वित महसूस कर रहा है। सर्वप्रथम सेवानिवृत्त शिक्षक छगनलाल गुप्ता का अभिनंदन शॉल श्रीफल व प्रशस्ति पत्र देकर किया गया।श्री गुप्ता ने अपने उद्बोधन में श्रमजीवी पत्रकार संघ के कार्यो की प्रशंसा की। इसी कड़ी में शिक्षक रामचन्द्र शर्मा तथा माताओ में मथुरादेवी डाबी,कमलादेवी साहू का भी सम्मान किया। उज्जैन संभाग के सचिव महेश साहू,प्रमोद मेहता,शैलेन्द्र पांचाल ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर पत्रकार छोटू भारती, मेहबूब खान,शुभम अग्रवाल,ओमप्रकाश परमार,कमल सोलंकी,राकेश अजमेरा आदि उपस्थित थे। देवास के आनंद गुप्ता,हिमांशु राठौर, चेतन राठौर ने अपना शुभकामना संदेश भेजकर साथियों को बधाई दी। कार्यक्रम का संचालन विनोद भूतड़ा ने किया और आभार अतुल गुप्ता ने माना।


Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में