सीवरेज के गढडे में गिरा वाहन चालक, पैर फ्रैक्चर
देवास। शहर में सड़कों की हालत दिन-ब-दिन बिगड़ती जा रही है, जिसके कारण आए दिन लोग दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। इस बार एक वाहन चालक पानी से भरे गढ्डे में गिर गया, जिसे पैर में फैक्चर आ गया। हाथ में भी चोटें आईहैं। राहगीरों ने उन्हें निकाला और संस्कार अस्पताल पहुंचाने में मदद की। दुर्घटना का शिकार इंदरसिंह निवासी मेढकी रोड ने बताया किसोमवार को बारिश हो रही थी और वे बाइक से जा रहे थे। जब वे चंदाना, मेढकी रोड से गुजरे तो कर्मदीप स्कूल के सामने हादसा हो गया। वे हेलमेट पहनकर बाइक चला रहे थे। सड़क पर पानी भरा हुआ था इसलिए गाड़ी धीमी ही चला रहे थे। तभी एक गढ्डे में वे बाइक समेत गिर गए। पानी इतना भरा हुआ था किगढ्डा नजर ही नहीं आ रहा था। हादसे के बाद लोगों ने गड्डे से निकाला और परिजन को सूचना दी। इसके बाद सभी उन्हें अस्पताल ले गए। शहर की सड़कों की हालत इतनी खराब हो गई है कि आए दिन लोगों को दिक्कतें हो रही है। इसके बावजूद जिम्मेदार है कि ध्यान नहीं दे रहे हैं। इंदरजीत का कहना है कि मेरा बेटा दस साल का है। कुछ ही समय पहले पत्नी का बड़ा ऑपरेशन हुआ है, जिसके कारण उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। अब घर में देखरेख का जिम्मा दस साल के बेटे पर है। माता-पिता दोनों घरेलू काम करने से भी मोहताज है। अगर शहर की सड़कें अच्छी होती तो परिवार पर ऐसा संकट नहीं आता। इंदरसिंह का कहना है किशहर में आए दिन हादसे होते हैं, लेकिन वे अब जिम्मेदारों के खिलाफ केस भी दर्ज करवाएंगे। उनकी हालत के लिए जिला प्रशासन, नगर निगम और सिवरेज प्रोजेक्ट पर काम करने वाली कंपनी है। इनकी लापरवाही और अनदेखी के कारण हादसा हुआ है। ऐसे कई लोग है जो हादसे के शिकार हो रहे हैं। इन जिम्मेदारों को सबक सिखाने के लिए इन पर केस दर्ज करवाऊंगा।
Comments
Post a Comment