संस्था सेवनमाईंड सीक्रेट द्वारा पर्सनालिटी डेवलपेंट शिविर संपन्न, बच्चों ने सीखे मेमोरी बढ़ाने के गुर
देवास। नारायण विद्या मंदिर क्रमांक 1 पर सेवनमाईंड सीक्रेट संस्था द्वारा पर्सनालिटी डेवलपमेंट शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में काउंसलर डिंपल शर्मा ने पर्सनालिटी डेवलपमेंट के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए याददाश्त बढ़ाने, बातचीत करने तथा बॉडी लेग्वेज के बारे में विस्तार से बताया। स्टे्रस मेनेजमेंट, टाईम मैनेजमेंट, स्टेज फियर के साथ साथ अपने मन के डर को कैसे समाप्त किया जाए। आपने बताया कि हमें खुद पर विश्वास होना आवश्यक है अगर हम अपने विश्वास को मजबूत बनाएंगे तो कोई काम मुश्किल नहीं हो सकता आपका विश्वास मजबूत है तो हर चीज आपके लिये संभव है। आपने जीवन को संयमित करने तथा जीवन में प्रगति करने के गुर भी बताए। कार्यक्रम का संचालन संगीता सोलंकी ने किया।
Comments
Post a Comment