सनावद और खंडवा के लालचौकी पर बनेगा ओवर ब्रिज


खंडवा। ब्रॉडगेज कन्वर्जन के तहत सनावद और खंडवा के लालचौकी क्रॉसिंग पर रेलवे ओवर ब्रिज बनाएगा। इससे इंदौर आने-जाने के दौरान गेट बंद करने की स्थिति में जाम नहीं लगेगा, साथ ही खंडवा की एक बड़ी आबादी को भी राहत मिलेगी। रेलवे के प्रस्ताव में यहां ब्रिज बनाना प्रस्तावित नहीं था। इसकी मांग तेजी से उठ रही थी। पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल कार्यालय में सांसदों के साथ महाप्रबंधक पश्चिम रेलवे की बैठक में सांसद नंदकुमारसिंह चौहान ने खंडवा-महू ब्रॉडगेज ट्रैक पर खंडवा शहर में लाल चौकी व सनावद-ओंकारेश्वर रोड पर ब्रिज का प्रस्ताव रखा। जिसे पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक एके गुप्ता ने मंजूरी दे दी। जानकारी के मुताबिक सांसद चौहान ने 32 महीने से अटके खंडवा-महू ब्रॉडगेज कन्वर्जन में तेजी लाने की भी बात कही। उन्होंने पश्चिम रेलवे जीएम गुप्ता से कहा बजट सत्र 2019-20 के समापन तक खंडवा से सनावद 56 किमी तक रेलवे ट्रैक का गेज कन्वर्जन करे। दिसंबर-2019 तक गेज कन्वर्जन खंडवा से सनावद तक पूरा हो जाता है तो भोपाल से सनावद ट्रेन चलाने का प्रयास करेंगे, ताकि खंडवा से व भोपाल की ओर से ओंकारेश्वर आने वाले तीर्थयात्रियों के साथ सामान्य यात्रियों को सुविधा मिल सके। सांसद ने बैठक में अपनी ओर से खंडवा संसदीय क्षेत्र में आने वाले रेलवे ट्रैक पर आसपास के गांव एवं शहरी क्षेत्र में लोगों की सुविधा के अनुसार काम करने का आग्रह किया।


कोटल्याखेड़ी बनेगा ब्रॉडगेज रेलवे लाइन का फ्लैग स्टेशन


सांसद ने बैठक में मीटरगेज के कोटल्याखेड़ी फ्लैग स्टेशन को ब्रॉडगेज में भी बनाए रखने का प्रस्ताव रखा। उन्होंने कोटल्याखेड़ी को फ्लैग स्टेशन (स्टॉपेज) बनाए जाने के पीछे अत्तर व निमाडखेड़ी स्टेशन से ज्यादा कमाई का हवाला दिया। इससे भोमवाड़ा, लोहारी, दोड़वा, बोराडीमाल, बोराडी रैयत, बांगरदा, दियानतपुरा, परेठी, हीरापुर, दुलवाड़ा, बैडियाव गांवों के यात्रियों को सुविधा मिलेगी। चेंबर ने की थी सांसद से ब्रिज की मांग ब्रॉडगेज कन्वर्जन के लिए जनवरी-2017 में मीटरगेज ट्रैक को रेलवे ने खंडवा से सनावद के बीच में बंद कर दिया था। रेलवे ने 1 सितंबर से सनावद से ओंकारेश्वर के बीच ट्रैक को भी बंद कर दिया। निमाड़ चेंबर्स ऑफ कामर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष गुरमीतसिंह उबेजा एवं प्रतिनिधि मंडल ने सांसद से मिलकर लालचौकी पर ब्रिज की मांग की थी। चेंबर के सदस्यों ने कहा था लालचौकी के उस पार से 25 कॉलोनियों के साथ ही ग्रामीण क्षेत्र से 24 घंटे आवाजाही रहती है। रेलवे फाटक के बार-बार बंद होने से जाम की स्थिति बनेगी। ऐसे में ब्रिज ही एक मात्र इसका उपाय है।


रतलाम मंडल की बैठक में पश्चिम रेलवे के जीएम को खंडवा-महू ब्रॉडगेज ट्रैक पर लोगों की सुविधा के लिए ब्रिज सहित फ्लैग स्टेशन बनाने का प्रस्ताव दिया। जिसे जीएम ने मंजूर कर दिया। खंडवा शहर में लाल चौकी और सनावदओंकारेश्वर रोड पर रेलवे ओवर ब्रिज बनाएगा। खंडवा-सनावद तक ब्रॉडगेज का काम बजट सत्र 2019-20 में ही पूरा कराने का आग्रह किया है। जिसे अगले साल से भोपाल-सनावद तक ट्रेन चलाई जा सके।


-नंदकुमारसिंह चौहान, सांसद, खंडवा 


Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में